बुधवार, 3 अक्तूबर 2012

बैंक में चोरी के मामले में 400 लोगों से हुई पूछताछ




बैंक में चोरी के मामले में 400 लोगों से हुई पूछताछ


पुलिस के हाथ नहीं लगा एक भी सुराग, चोरी का आंकड़ा पहुंचा 83 लाख तक, एक रैक में ही हुई चोरी, पुलिस ने कई जगह दी दबिश



 जैसलमेर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जैसलमेर शाखा में रविवार रात्रि में हुई चोरी की वारदात का कोईभी सुराग पुलिस को अभी तक हाथ नहीं लगा है। इस संबंध में मंगलवार को पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए मजदूरों व बैंक के पास चल रहे निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों से पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को करीब 400 से अधिक लोगों से पूछताछ की। वहीं दूसरी तरफ बैंक में चोरी के लिए खोदी गई सुरंग को बंद करवा दिया गया है।

मामले को लेकर आरबीआई अधिकारी रतनलाल और एसबीआई के रीजनल मैनेजर पी.के. मोदी जैसलमेर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। वहीं पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने मंगलवार को घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र ही वारदात का खुलासा करने की बात कही है।

अब 83 लाख का आंकड़ा

बैंक सूत्रों के मुताबिक रविवार की रात्रि में चेस्ट रूम से एक रैक में हुई चोरी के दौरान चोर करीब 83 लाख रुपए चुरा ले गए हैं। 

गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस को बैंक अधिकारियों ने चोरी की रकम 70 लाख बताई थी। मगर केश की पूरी गिनती के बाद मंगलवार को यह आंकड़ा 70 से बढ़कर 83 लाख हो गया है।

डॉग स्क्वायड से फिर करवाई जांच

मंगलवार को दूसरे दिन भी बीएसएफ के डॉग स्क्वायड से जांच करवाई गई। ट्रेकर डॉग आसपास के क्षेत्रों में ही जा रहे हैं, संभावना जताई जा रही है कि जहां कहीं भी चोर गए थे वहां वहां डॉग पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी तक आगे का रास्ता पता नहीं चल पा रहा है।

पुलिस की टीमें सरगर्मी से कर रही है तलाश

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल के निर्देश में पुलिस की अलग अलग टीमें गठित की गई है। इन टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसपी के अनुसार शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।




सुरक्षा में थी खामी

॥ बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में खामी थी। कई बार बैंक अधिकारियों को सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता करने की बात कही जाती है, लेकिन उन पर गौर नहीं किया जाता है। चेस्ट रूम में नाइट विजन का सीसीटीवी कैमरा नहीं था और बैंक अधिकारियों का कहना है कि चेस्ट रूम से आवाज बाहर नहीं जाती है, इसलिए बैंक के गार्ड को घटना की जानकारी नहीं मिली जबकि वास्तविकता में चेस्ट रूम से आवाज बाहर जा रही है। इसके अलावा सोमवार को 70 लाख रुपए का आंकड़ा बताया गया था और अब 83 लाख चोरी होना बताया जा रहा है। मामले की जांच चल रही है। शीघ्र ही चोरों तक पुलिस पहुंच जाएगी।

ममता राहुल विश्नोई, एसपी, जैसलमेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें