गुरुवार, 20 सितंबर 2012

आमजन महसूस करने लगा अपनी सरकार लोक विश्वास की कसौटी पर खरा उतर रहा है




आमजन महसूस करने लगा अपनी सरकार

लोक विश्वास की कसौटी पर खरा उतर रहा है

समस्या समाधान का सफर

- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,

बाड़मेर

आमजन की शिकायतों व क्षेत्रीय तथा परिवेशीय समस्याओं का समय पर निस्तारण कर प्रभावितों को न्याय व राहत देने की दिशा में राज्य सरकार कई माध्यमों से सार्थक प्रयासों में जुटी हुई है।

इसी के अनुरूप बाड़मेर जिले में पूरी संवेदनशीलता व जवाबदेही के साथ पारदर्शी सुशासन की मंशा साकार हो रही है। यही वजह है कि आमजन की सरकार के रूप में विशिष्ट पहचान उभरी है।

राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की पहल व ठोस प्रयासों का ही नतीजा है कि लोक समस्या समाधान की डगर पर बाड़मेर जिला जन विश्वास की तमाम कसौटियों पर खरा उतरता हुआ विकास की रफ्तार को बरकरार रखे हुए है।

प्रशासनिक संवेदनशीलता, ई-गवर्नेन्स, सुगम प्रणाली, जन सुनवाई, रात्रि चौपाल, रोजाना समस्या निस्तारण सुनवाई, सतर्कता समितियों, जन अभाव-अभियोग निराकरण समिति आदि कई माध्यमों से सुशासन की बुनियाद मजबूती पा रही हैं।

इसका श्रेय जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान को जाता है जिन्होंने आम जनता के करीब पहुंच कर उनकी समस्याओं को जाना तथा टीम बाड़मेर के साथ समाधान की रोशनी का अहसास कराया।

लोक समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से

प्रदेश सरकार अपनी पारदर्शिता व संवेदनशीलता के रूप में आम जन में अपनी साख स्थापित किये हुए है। इसलिये वर्तमान राज्य सरकार आम आदमी की सरकार के रूप में पहचानी जा रही है। राज्य सरकार की संवेदनशील साख कोई एक दिन या एक वर्ष की बात न होकर निरन्तर किये जा रहे प्रयासोें का ही सफल परिणाम है। बाड़मेर जिले में लोक समस्याओें के समाधान के सभी माध्यमों का बेहतर ढंग से आशातीत सफलता के साथ प्रयोग किया जा रहा है।

सुगम प्रणाली

सुगम प्रणाली के जरिये आमजन के परिवादों व प्रकरणों का पारदर्शी ढंग से समयबद्ध निस्तारण किया जाता है। यह प्रणाली ई-गर्वनेंस का अनोखा उदाहरण है। इसमें राज्य, जिला, उपखण्ड व तहसील स्तर पर आम लोगों से प्राप्त अभ्यावेदनों, परिवादों व शिकायतों को तत्काल स्केन कर कम्प्यूटर में दर्ज किया जा कर सम्बन्धित विभाग को अगले दिवस में निष्पादन के निर्देश दिये जाते हैं।

सम्बन्धित विभाग जांच आदि सम्पन्न कर निर्धारित समयावधि में परिवादों का निस्तारण प्रत्युतर प्रेषित करता है व उक्तानुसार परिवादों को अवगत करवाया जाता है। यह समस्त कार्य पेपरलेस है व ऑन लॉईन प्रणाली से सम्भव हुआ है। इस प्रकार किस स्तर पर कितने परिवाद कितने समय से लम्बित है इनका तत्काल स्वंय परिवादी सहित सभी सम्बन्धित नियंत्रण अधिकारी पता कर सकते हैं।

सुगम प्रणाली लागु होने के पश्चात् बाड़मेर जिले मेंं कुल 6 हजार 478 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 4 हजार 471 परिवादों का निस्तारण गत माह तक हो चुका है।

जन सुनवाई

पारदर्शी शासन के लक्ष्यों को साकार किए जाने की दिशा में ही बाड़मेर जिले में आमजन की नियमित सुनवाई का प्रावधान है। जिला कलक्ट्री मेंं हर कार्य दिवस को दोपहर बाद ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक की अवधि में स्वयं जिला कलक्टर द्वारा जनसुनवाई की जाती है और समस्याओं के निस्तारण की समयबद्ध कार्यवाही की जाती रही है।

इसी प्रकार समय-समय पर जिले में पंचायत समिति स्तर पर वृहत् शिविरों का आयोजन किया जाकर जनसुनवाई किए जाने की परंपरा बाड़मेर जिले में बनी हुई है। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों को स्केन कर सुगम प्रणाली पर लोड़ किया जाता है और इनका समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाता है।

रात्रि चौपाल ने दिया उजाला

बाड़मेर जिले की 85 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है । ग्रामीण जन दिन के समय खेत-खलिहानों में कृषि कार्य, पशुपालन आदि में व्यस्त रहते हैं। इन ग्रामीणों को तहसील व जिला स्तर पर किसी कार्यवश आना नहीं पड़े, इस उद्देश्य से इनकी सुविधा के लिये जिले का सम्पूर्ण प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर शाम को 7 बजे से रात्रि 10-11 बजे तक आम जन की सुनवाई की जाती है।

उत्साहपूर्ण जन भागीदारी

रात्रि चौपाल में सुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों का यथासंभव तत्काल समाधान निकाला जाकर पीड़ित को राहत पहुंचाई जाती है। जिन समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं हो पाता है उनको पंजीबद्ध करते हुए समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार निस्तारण कर सम्बन्धित परिवादियों को सूचित किया जाता है ।

रात्रि चौपालों में आम जन बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं व अपने परिवादों का अपने ही गांव में हल प्राप्त करते हैं। इस प्रकार रात्रि चौपालें पारदर्शी व संवेदनशील प्रशासन के रूप में मील का एक पत्थर सिद्ध हो रही है।

भारत बंद : जोधपुर में दो जगहों पर तोडफ़ोड़, बाजार बंद

भारत बंद : जोधपुर में दो जगहों पर तोडफ़ोड़, बाजार बंद 

जोधपुर। भाजपा और अन्य दलों के आह्वान पर आयोजित भारत बंद का जोधपुर में व्यापक असर रहा। शहर के सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने बोंबे मोटर्स चौराहा के निकट एक फाइनेंस कंपनी और एक अन्य ऑफिस के कांच तोड़ दिए। कुछ ही देर में वहां पुलिस पहुंच गई, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकले।


शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं की टोलियां पदाधिकारियों के नेतृत्व में गुरुवार सुबह नई सड़क चौराहा पर एकत्र हुई। तत्पश्चात् ये टोलियां अलग-अलग क्षेत्र के लिए निकली। इन टोलियों के पीछे पुलिस की गश्ती दल भी लगातार पीछा करती रही और मामूली बहस होने की स्थिति में भी समझाइश कर स्थिति बिगडऩे नहीं दी।


शहर के नई सड़क चौराहा, सोजती गेट, घंटाघर, पावटा, महामंदिर, जालोरी गेट, पांचवीं रोड, बोम्बे मोटर्स, आखलिया चौराहा, कमला नेहरू नगर, पाल रोड, शास्त्री सर्किल, सूरसागर, बासनी, सांगरिया, झालामंड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य इलाकों में दुकानें व शोरूम बंद रहे। उधर, शहर के भीतरी क्षेत्र जूनी मंडी में कुछ दुकानें खुली, लेकिन क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने दुकानदारों से बंद में सहयोग करने की अपील की, तब कहीं जाकर उनमें से कुछ लोगों ने अपने दुकानें बंद कर दी।


नहीं चली सिटी बस और टैक्सियां


दोपहर एक बजे तक शहर की सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन के साधनों में सिटी बसों का संचालन भी नहीं हुआ। शहर के बाहरी इलाकों में टैक्सियां चलती रही, लेकिन मुख्य मार्गों पर इन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।


सड़क पर जलाए टायर


आखलिया चौराहा पर एकत्र युवकों ने सड़क पर टायर जलाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। प्रदर्शन कर रहे युवकों ने रास्ता रोकने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाकर एक ओर कर दिया। दूसरी ओर, प्रताप नगर क्षेत्र में एक स्थान पर जबरन बंद करवाने की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस थाने ले गई है।

अफसर ने चौथी पत्‍नी से अप्राकृतिक सेक्‍स का बनाया वीडियो, किया ब्‍लैकमेल!

अफसर ने चौथी पत्‍नी से अप्राकृतिक सेक्‍स का बनाया वीडियो, किया ब्‍लैकमेल!

नागपुर। पैसों के लिए हैवान बन जाना एक अफसर को अब भारी पड़ रहा है। उसके खिलाफ मामला पुलिस में पहुंच गया है और जांच चल रही है। आरोपी इनकम टैक्‍स विभाग में असिस्‍टेंट कमिश्‍नर है। उस पर अपनी पत्नी की अश्लील फिल्म उतारकर उसे ब्लैकमेल किए जाने का आरोप है। खास बात है कि पत्‍नी भी इनकम टैक्‍स विभाग में बतौर असिस्‍टेंट कमिश्‍नर ही काम करती है।

निशांत देवराजन कल्लूलाथील बेंगलुरु का रहने वाला है। वह वहां आयकर विभाग में सह आयुक्त है। वहीं इसी पद पर काम करने वाली एक लड़की को उसने जाल में फंसा कर शादी की। बाद में उसे और उसके घर वालों को दहेज के नाम पर सताने लगा। एक दिन उसने पत्‍नी के साथ अप्राकृतिक सेक्‍स किया और इसकी फिल्‍म बना ली। फिर वह इस फिल्‍म के नाम पर उसे ब्‍लैकमेल करने लगा। 
 निशांत की पीडि़त अफसर से मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई। यह बात दिसंबर, 2010 की है। दोनों पहली बार 20 दिसंबर को मिले थे। पहली ही मुलाकात में उसने लड़की पर जाल फेंक दिया। फिर मेलजोल बढ़ा कर मामला शादी तक पहुंचा दिया। पुणे में 6 फरवरी, 2012 को दोनों ने शादी कर ली। लेकिन आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही निशांत ने लड़की के साथ-साथ उसकी मां और बहन को भी दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था।  निशांत की पीडि़त अफसर से मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई। यह बात दिसंबर, 2010 की है। दोनों पहली बार 20 दिसंबर को मिले थे। पहली ही मुलाकात में उसने लड़की पर जाल फेंक दिया। फिर मेलजोल बढ़ा कर मामला शादी तक पहुंचा दिया। पुणे में 6 फरवरी, 2012 को दोनों ने शादी कर ली। लेकिन आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही निशांत ने लड़की के साथ-साथ उसकी मां और बहन को भी दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। इस बीच पत्नी ट्रेनिंग के सिलसिले में नागपुर आई। वह गिट्टीखदान क्षेत्र के नालंदा छात्रावास में रुकी थी। एक दिन निशांत भी वहां पहुंच गया। उसने मर्जी के खिलाफ पत्नी के साथ अप्राकृतिक सेक्‍स किया और फिल्म भी उतार ली। इसके बाद वह 10 लाख रुपये के लिए पत्नी को ही ब्लैकमेल करने लगा। रुपये न मिलने पर अश्लील वीडियो क्लिप रिश्तेदारों और परिचित लोगों को भेजने की धमकी देने लगा। पत्नी इसके पहले उसे काफी बड़ी रकम दे चुकी है। उसने निशांत को समझाया कि इससे दोनों की बदनामी होगी, क्लिप को डिलीट (खत्म) कर दो। मगर निशांत पर मानो भूत सवार था। वह उस पर जुल्‍म ढाने लगा। तब त्रस्त होकर महिला ने गिट्टीखदान थाने में पति के खिलाफ अप्राकृतिक सेक्‍स करने व दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया। पुलिस निशांत को गिरफ्तार करने बेंगलुरु गई हुई है।

बुधवार, 19 सितंबर 2012

सरकार को बचाने में जुटी सोनिया

सरकार को बचाने में जुटी सोनिया

नई दिल्ली। बडे आर्थिक फैसलों को लेकर मनमोहन सिंह सरकार और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के बीच छिड़ी आरपार की जंग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को सरकार को संकट में फंसने से बचाने की कोशिशें तेज कर दीं। लेकिन रिटेल में विदेशी कंपनियों के प्रवेश और डीजल की कीमत में वृद्धि के मुद्दों पर भी डटे रहने का इरादा साफ कर दिया। दिनभर चले राजनीतिक पैंतरों के खेल में कांग्रेस और सरकार ने यह भरपूर जाहिर करने की कोशिश की कि आर्थिक निर्णयों को वापस लेने की बनर्जी की अल्टीमेटम की अवधि में उनसे संपर्क साधने के प्रयास किए गए थे, जो कामयाब नहीं हुए।

उधर, ममता बनर्जी ने कांग्रेस को चेतावनी दी कि वह संदेशों के बारे में भ्रम फैलाने का प्रयास न करे। सरकार के लिए पर्याप्त संख्या बल जुटाए रखने की कवायदें भी तेज हो गई हैं और बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी और उसकी चिर प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के अलावा दक्षिण की पार्टी द्रमुक को अपने साथ बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। सरकार से अपने मंत्रियों का शुक्रवार को इस्तीफा दिए जाने के बनर्जी के मंगलवार शाम के एलान के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री निवास पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक हुई। इसके बाद पार्टी ने कहा कि वह बनर्जी द्वारा उठाए गए मुद्दों को तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत में स्पष्ट करने का प्रयास करेगी।

कोर ग्रुप की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के निर्णय के संदर्भ में भी चर्चा हुई। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बैठक के बाद संवाददताओं को बताया कि बनर्जी ने मंगलवार रात सोनिया गांधी को फोन किया था लेकिन तब बात नही हो सकी थी। सोनिया गांधी ने सवेरे बनर्जी से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन दोनों की बात नहीं हो पाई। अब रेल मंत्री मुकुल राय को सूचित कर दिया गया है, वह बनर्जी को यह संदेश पहुंचा दें कि सोनिया गांधी उनसे संपर्क करना चाह रही हैं। द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भी बनर्जी से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन दोनों की बात नहीं हो पाई है।

केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बताया कि डीजल मूल्य में बढ़ोतरी और खुदरा बाजार में विदेश कंपनियों को आने की छूट देने के फैसले के प्रमुख कारणों की जानकारी देने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख से सम्पर्क साधने के हरसंभव प्रयास किए गए थे लेकिन ऎसा हो नहीं सका। चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार की ओर से चार दिन पहले ही बनर्जी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी उनसे बातचीत करने की कोशिश की थी। हमने बनर्जी के लिए संदेश भिजवाया था कि वह बातचीत कर सकती हैं, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।

सरकारी समाचार बाड़मेर कचहरी परिसर से

सरकारी समाचार बाड़मेर कचहरी परिसर से 
मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा

प्रत्येक विद्यालय में टांके पर हैण्डपम्प लगाने के निर्देश

बाडमेर, 19 सितम्बर। जिले में संचालित मिड डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में योजना के तहत खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण की विस्तार के साथ समीक्षा की गई।

इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले के प्रत्येक विद्यालय में निर्मित टांकों पर हैण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि टांकों पर हैण्ड पम्प लग जाने से एक ओर विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा साथ ही दुर्घटना घटित होने की आशंका भी नहीं रहेगी। उन्होने प्रत्येक ब्लॉक के विद्यालयों में आगामी बैठक तक 5050 हैण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने मिड डे मिल में उच्च गुणवता का भोजन बनाने के निर्दो दिए ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहें। उन्होने विद्यालयों में पोशाहार आपूर्ति के दौरान प्रत्येक खाद्यान्न के कट्टे का तौल अंकित करने हेतु िक्षकों को पाबन्द करने को कहा। जिला कलेक्टर ने बैठक में स्वयं ब्लॉक िक्षा अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्दो दिए, ताकि प्रगति की समीक्षा हो सकें। बैठक में खाद्यान्न के उठाव व वितरण, कुक कम हेल्पर के मानदेय के भुगतान, किचन शैड के निर्माण, सूचनाओं के ऑन लाईन फिडिंग कार्य आदि की विस्तार पूर्वक समीक्षा पश्चात पूर्ण हो चुके कीचन भोड निर्माण के कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र भाीध्र भेजने के निर्दो दिए।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने विद्यालयों में खाद्यान्न के भण्डारण के लिए लोहे के ड्रम उपलब्घ कराने तथा बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकें इसके लिए पानी के टांकों पर मिनी हैण्डपम्प लगवाने की बात कही। उन्होने सभी विद्यालयों में गुणवतायुक्त भोजन बालकों को मुहैया कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि विद्यालयों में किसी भी सूरत में पोषाहार वितरण बन्द नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने मिड डे मिल कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) गोरधन लाल पंजाबी, (प्रा.) पृथ्वीराज दवे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 0-

सर्व िक्षा अभियान की बैठक सम्पन्न

बालिका िक्षा पर विोश ध्यान देने के निर्दो


बाडमेर, 19 सितम्बर। सर्व िक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बालिका िक्षा पर विोश ध्यान देने की आवयकता जताई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सर्व िक्षा अभियान के तहत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक समीक्षा पचात कहा कि लक्ष्यों के विरूद्ध भात प्रतित उपलब्धि अर्जित की जाए। बैठक में औपचारिक शिक्षा, वैकल्पिक शिक्षा, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य कार्यक्रम, समावेशित शिक्षा के तहत चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होने भवन विहिन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हीकरण कर भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव भेजने के निर्दो दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल. आर. गुगरवाल ने सभी खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी एवं ब्लॉक प्रारम्भिक िक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा कमजोर पक्षों को सम्बल प्रदान करने को कहा। बैठक में सभी कम्पोनेन्ट्स प्रभारियों द्वारा अपने अपने कम्पोनेन्ट्स की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई।

2-

राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी कल बाडमेर आएगें
बाडमेर, 19 सितम्बर। राजस्व, उप निवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी शुक्रवार को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 21 सितम्बर को दोपहर 2.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे 22 से 24 सितम्बर तक बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके पश्चात वे 25 सितम्बर को दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

0-

चौहटन में विशेष पिछडा वर्ग हेतु छात्रावास शुरू किया जाएगा

बाडमेर, 19 सितम्बर। देवनारायण योजनान्तर्गत चौहटन में विशेष पिछडा वर्ग के छात्रों हेतु इसी सत्र में छात्रावास शुरू किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शरद शर्मा ने बताया कि उक्त छात्रावास में राईका/रबारी, गाडिया लुहार, गुर्जर (विशेष पिछडा वर्ग) के छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। उन्होने बताया कि छात्रावास में प्रवेश हेतु नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर बाद पूर्ति छात्रावास अधीक्षक नरपतसिंह के पास जमा कराये जा सकते है।

0-

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत

साक्षात्कार की तिथिया निर्धारित


बाडमेर, 19 सितम्बर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत 17 अगस्त,2012 तक आवेदन प्राप्त अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 1 से 11 अक्टूबर तक पंचायत समिति बाडमेर कार्यालय के सभा भवन में पंचायत समितिवार लिये जाएगें।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बताया कि 1 एवं 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से बाडमेर शहरी/ग्रामीण अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जाएगें। इसी प्रकार 4 अक्टूबर को बालोतरा शहरी/ग्रामीण एवं पंचायत समिति सिणधरी, 5 अक्टूबर को पंचायत समिति धोरीमना, 9 एवं 10 अक्टूबर को पंचायत समिति बायतु एवं चौहटन तथा 11 अक्टूबर को पंचायत समिति शिव एवं सिवाना के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार प्रातः 11.00 बजे से लिये जाएगें।

0-

विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ॔॔सम्बलन॔॔ चलाया जाएगा

बाडमेर, 19 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालयों में गुणवतापूर्ण शिक्षा को बावा देने तथा शिक्षा में गुणवता के सुधार के तहत विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ॔॔सम्बलन॔॔ आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सम्बलन कार्यक्रम के तहत जिले में राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक एवं शिक्षा अधिकारी तीन चरणों में विभिन्न विद्यालयों का अवलोकन कर सम्बलन प्रदान करेंगे। उन्होने बताया कि इसके तहत 3 अध्यापकों के पदस्थापन वाले 161 उच्च प्राथमिक व 73 प्राथमिक सहित कुल 234 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसके लिए जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित 78 अधिकारियों द्वारा विजिट किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण के तहत 20 से 22 सितम्बर तक अधिकारी प्रार्थना सभा से लेकर विद्यालय समय तक विद्यालयों में रहेंगे तथा मैत्री पूर्ण वातावरण में शिक्षा की गुवणता को परखेंगे। साथ ही अध्यापक अपने कौशल का कैसे प्रयोग कर रहे है, की जानकारी लेंगे तथा प्रश्न बैंक के जरिये छात्रों के शिक्षा स्तर की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार अधिकारी विद्यालय प्रबन्धन समिति के साथ चर्चा कर अध्यापन कार्य की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यकार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) गोरधनलाल पंजाबी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.)पृथ्वीराज दवे भी उपस्थित थे।

0-

-3-

आधार कार्ड बनाने हेतु पंजीयन केन्द्र निर्धारित

बाडमेर, 19 सितम्बर। जिले में विभिन्न स्थानों पर आधार कार्ड (यू.आई.डी.) बनाने का कार्य वक्रांगी सॉफ्टवेय लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से नरेगा कार्ड, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, वृद्घावस्था पेंशन एवं बैंक में खाता खुलवाने हेतु उपयोग किया जा सकता है। उन्होने बताया कि आधार कार्ड बनाने हेतु नामांकन फार्म निर्धारित केन्द्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध होंगे तथा इसके साथ राशन कार्ड की प्रति, मतदाता फोटो पहचान पत्र की फोटो प्रति, पासपोर्ट की फोटो प्रति, पानी व बिजली के बिल की प्रति आदि मे से दो दस्तावेज संलग्न कर कोई भी व्यक्ति अपना नामांकन करवा सकता है।

पुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिणधरी, कोशलू, खारी, मिठडा खुर्द, राबामावि गुडामालानी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पायला कलां, निम्बलकोट, खुडाला, बायतु चिमनजी, भियाड, पुराना तहसील भवन शिव, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मिठूडा, इन्द्राणा, मायलावास, सनाउ, आंटिया, कापराउ, धनाउ, चौहटन, बाडमेर आगोर, रामावि रामूबाई नेहरू नगर बाडमेर, मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी बलदेव नगर बाडमेर, मयूर नॉबल एकेडमी गांधी नगर बाडमेर, अन्तरी देवी बालिका स्कूल बाडमेर, संस्कृत स्कूल इन्द्रा नगर बाडमेर, नगर परिषद बाडमेर तथा राजकीय स्कूल नया कवास बाडमेर पंजीयन केन्द्रों पर 25 सितम्बर तक कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।

उन्होने बताया कि आधार कार्ड संबंधित व्यक्ति के घर के पते पर 30 से 40 दिवस में भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि आधार कार्ड नि:शुल्क है, अतः आम नागरिकों से इसका अधिक से अधिक लाभ उठावें। आधार कार्ड बनाने तथा केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या के संबंध में फर्म के जिला संयोजक आशीष बोहरा मोबाईल नम्बर 8875029268 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0-

दौ सौ पचास मरीजो के स्वस्थ्य की निःशुल्क जांच की मेगा शिविर में


दौ सौ पचास मरीजो के स्वस्थ्य की निःशुल्क जांच की मेगा शिविर में

बाड़मेर श्री कृष्णा संस्था और संकल्प संस्था के तत्वाधान में रेन बसेरा के पास एक दिवसीय निह्शुल चिकित्साजांच और परामर्श शिविर का आयोजन फोर्टिस एस्कोर्ट अस्पताल और सवाई मान सिंह चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक अमित भंडारी ,दन्त रोग विशेषज्ञ अशोक सोनी ,और चिकित्सक एस खत्री के सानिध्य में किया गया शिविर में नाक ,कान गला ,दन्त रोग तथा सामान्य बीमारियों के दो सौ पचास मरीजो के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई ,शिविर का विधिवत शुभारम्भ डॉ अमित भंडारी द्वारा किया गया .शिविर में आये लोगो को संबोधित करते हुए अमित भंडारी ने कहा की सामान्य बीमारियों से हम सावधानी रख कर बच सकते हें मगर शारीर के प्रति कई बार लापरवाही बरती जाती हें जिसके परिणामस्वरूप बिमारिय घर कर लेती हें ,उन्होंने कहा की नाक ,कान गला मानव शारीर के सबसे संवेदनशील अंग हें ,इनकी सुरक्षा के प्रति मनुष्य को सावचेत रहना चाहिए ,इस अवसर पर कृष्णा संस्था की निदेशक और आयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर के अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी को देखते हुए जनहित में संस्था प्रति माह विशेषज्ञ चिकित्सको को बुला कर शिविरों का आयोजन कर आम जन को राहत देगी ,उन्होंने कहा की प्रत्येक माह संस्था द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा ,इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि डॉ खुशवंत खत्री ने कहा की संस्था का सराहनीय प्रयास हें ,इन शिविरों से आमजन को लाभ मिलेगा ,खत्री ने कहा की बाड़मेर की लोगो लो ऐसे शिविरों का पूरा फायदा उठाना चाहिए ,इस अवसर पर संकल्प संस्था के विजय कुमार ने कहा की मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा हें ,इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया ,इस शिविर में लीलसर ,काश्मीर ,सिहदार ,सनवाडा ,बलाऊ ,बलाई ,दांता ,गुडीसर ,विशाला ,रेडाना सहित कई ग्रामीण अंचलो से आये दो सौ पचास मरीजो के स्वास्थ्य की जांच की गई ,शिविर में रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,कल्पेश राठी ,,भूरचंद जैन ,दिनेश बोहरा ,महेश बोथरा ,तेजाराम हुडा ने मानवीय सेवाए देकर मरीजो की देखभाल की ,.

कुत्ते ने मारी मालिक को गोली

कुत्ते ने मारी मालिक को गोली

पेरिस। कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार साथी मानने वाले लोगों के लिए एक चौंका देने वाली खबर के रूप में फ्रांस में शिकार के दौरान कुत्ते के उछलने से चली गोली के कारण उसका मालिक घायल हो गया।

देश के दक्षिण पश्चिम में स्थित डारडोंग में हुए इस हादसे मे घायल 55 वर्षीय रेने को एयर एंबुलेंस से बोरदोक्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद रेने ने अपने कुत्ते का बचाव करते हुए कहा कि वह मेरा प्यारा कुत्ता है। गलती मेरी ही है कि इस तरह के शिकार से पहले मैंने सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय नहीं किए थे। इसमें मेरे कुत्ते की कोई गलती नहीं है। पीडित ने बताया कि शिकार के वक्त उसके साथ उसके तीन कुत्ते मौजूद थे।

जब शिकार शुरू किया गया तो तीन में से दो कुत्तों ने इसमें भाग लिया जबकि तीसरा कुत्ता उनके पास था। रेने ने कहा कि मुझे लगता है कि शिकार के बाद अपनी खुशी जाहिर करने के लिए जब उसने मुझसे लिपटने की कोशिश की तो गलती से उसका पंजा लोडेड पिस्तौल के ट्रिगर पर पड़ गया जिससे गोली चल गई। इस हादसे में रेने को लगी गोली उसके दाहिने हाथ में लगी जिसे बाद में निकाल दिया गया।

PHOTOS : पहली बार दुनिया के सामने आया ऐश्‍वर्या की बेटी का चेहरा

PHOTOS : पहली बार दुनिया के सामने आया ऐश्‍वर्या की बेटी का चेहरा  PHOTOS : पहली बार दुनिया के सामने आया ऐश्‍वर्या की बेटी का चेहरा  PHOTOS : पहली बार दुनिया के सामने आया ऐश्‍वर्या की बेटी का चेहरा  PHOTOS : पहली बार दुनिया के सामने आया ऐश्‍वर्या की बेटी का चेहरा 

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन की पोती अराध्‍या की तस्‍वीर आखिरकार दुनिया के सामने आ ही गई। इस तस्‍वीर के माध्‍यम से पूरी दुनिया ने अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी अराध्‍या को पहली बार देखा है। तस्‍वीर सबसे पहले पिंकविल्‍ला डॉट कॉम पर पब्लिश हुई है। फेसबुक पर इस तस्‍वीर को बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है।

पहले अराध्‍या की कई फर्जी तस्‍वीरें इंटरनेट के जरिए मीडिया में आई थीं। लेकिन अब आई अराध्‍या की तस्‍वीरें उस वक्‍त की हैं, जब ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अराध्‍या को लेकर शिकागो जा रहीं थीं। उसी वक्‍त मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्‍वीरें ली गई।

अराध्‍या के पापा और ऐश्‍वर्या के पति अभिषेक बच्चन इस वक्‍त शिकागो में यशराज बैनर की फिल्म धूम- 3 की शूटिंग में बिजी हैं। ऐश्‍वर्या अपनी बेटी को लेकर उनसे मिलने जा रहीं थीं।

बाड़मेर ः लोक जीवन में छाया नवाचाराें का इन्द्रधनुष




बाड़मेर ः लोक जीवन में छाया नवाचाराें का इन्द्रधनुष

आधुनिक विकास का सुनहरा मंजर दिखा रहा है थार



- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी


बाड़मेर

राजस्थान का बाड़मेर जिला कहने को भारतवर्ष की पश्चिमी सरहद पर जरूर है लेकिन समग्र विकास के साथ ही नवाचारों के कई-कई सूरज उगाने में अव्वल बना हुआ है।

बाड़मेर जिले में सामूहिक उत्थान के बहुआयामी लक्ष्यों व नव निर्माण की कल्पनाओं को साकार करने के साथ ही ढेरों नवाचारों का सुनहरा इन्द्रधनुष रचने में बाड़मेर में हो रही सृजनात्मक गतिविधियाँ बेमिसाल हैं।

बात चाहे आम आदमी की बुनियादी जरूरतों की हो या सामुदायिक कल्याण की, या फिर परिवेशीय, समाज सुधार अथवा सामाजिक सरोकारों की। हर मामले में नवाचारों के बेहतर क्रियान्वयन का कीर्तिमान कायम कर रहा है बाड़मेर। नवाचारों के जरिये लोक सहभागिता के विस्तार और तरक्की की नई तस्वीर उभारने का बीड़ा उठा रखा है बाड़मेर की जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने। जिला कलक्टर के इन नवाचारों ने थार धरा पर करिश्मा कर दिखाया है। इन सभी नवाचारों ने आमजन की सरकार के प्रति लोक विश्वास को ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं। इन नवाचारों की रोशनी ने विकास के रंगों को और अधिक शौख चटक बनाते हुए कई नवीन बिम्बों का सुकून दिया है।

लोक सहभागिता से साकार हुआ विकास

बाड़मेर जिले में सामुदायिक विकास के क्षेत्र में जन भागीदारी व निजी भागीदारी ने नवनिर्माण की नई दिशाओं का सूत्रपात किया है। निजी भागीदारी से विकास की सुनहरी तस्वीर उभारने में विभिन्न कंपनियों के सहयोग के साथ ही नवाचारों के प्रति आकर्षण व सहभागिता ने विकास के कई बिम्बों को स्वर्णिम आभा प्रदान की है।

इस दिशा में राजवेस्ट पॉवर प्रोजेक्ट के सहयोग से बनिया सांडा धोरा गाँव में दो करोड़ की लागत से स्कूल निर्माण, केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के 2 करोड़ की धनराशि सहयोग से बायतु में बालिका स्कूल व 40 लाख रुपये सहयोग से बाड़मेर टाउन हाल का निर्माण कराया गया।

केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ही बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में 3600 वर्ग फुट क्षेत्र में संगीत मय फव्वारा (म्युजिकल फाउन्टेन) विकास के आधुनिक सरोकारों का पर्याय बन गया है। इसी प्रकार टाटा संस्थान के सहयोग से बाड़मेर में जिला खेलकूद एवं सांस्कृतिक संस्थान का जीर्णोद्धार और पीपीपी के तहत मैसर्स सत्यम डाईग्नोस्टिक जोधपुर द्वारा बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में सिटी स्केन मशीन की स्थापना जिले के लिए अहम उपलब्धियों में शुमार है।

गुलाबी रंगत दिखा रहे बीपीएल आवास

बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में बने आवासों को दूर से ही देखकर पहचाना जा सकता है। जिला प्रशासन ने इन आवासों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने तथा एकरूपता लाने की दृष्टि से जिले में ऎसे सभी आवासों पर गुलाबी रंग करवाया है।

लहराया बेटी बचाओ का संकल्प

बाड़मेर जिले में बालिका संरक्षण व विकास की दृष्टि से बेहतर माहौल सृजित है। जनगणना 2011 में लिंगानुपात में आयी गिरावट के मद्देनज़र बालिका जन्म को भी महोत्सव का रूप देने के लिए जिलास्तर से लेकर ग्रामस्तर तक कन्या ढूंढ़ महोत्सव का आयोजन, बेटी बचाने का संदेश संवहित करने विभिन्न आयोजनों व मंचों का उपयोग कर जिले भर में ‘‘हमारी लाडली महा अभियान’’ का संचालन तथा नवजात बालिकाओं को बेबी किट वितरण के कार्यक्रमों ने लिंगभेद पाटने के अभिनव प्रयासों के ख़ासा सम्बल प्रदान किया है।

आम आदमी ने पाया सुकून

बाड़मेर जिले में आम आदमी से जुडे़ तमाम आयामों में नवाचार का व्यापक इस्तेमाल कर प्रभावी सामाजिक चेतना क्रांति लाने में जिला प्रदेशभर में अग्रणी कहा जा सकता है।

जिले भर में उचित मूल्य की दुकानों की आसानी से पहचान के लिए इन दुकानों के अग्र भाग (अगले दृश्यमान हिस्से) को गहरे नीले रंग से पेंट करवा कर उस पर सभी जरूरी जानकारी तथा सम्बंधित के फोन नम्बर अंकित कराए गए हैं। इसके साथ ही उचित मूल्य दुकानदार के स्तर पर सुभिन्न स्टॉक एवं वितरण प्रणाली लागू की गई है। जिले में गैस वितरण व्यवस्था को ऑन लाईन कर इसका प्रभावी पर्यवेक्षण व नियंत्रण जारी है। इन नवाचारों ने आम उपभोक्ताओं को खूब राहत व सुकून का अहसास कराया है।

नवाचाराें की दृष्टि से हर मामले में इक्कीस साबित हो रहे बाड़मेर जिले में निःशुल्क दवा वितरण के लिए पेंशनर्स, महिलाओं एवं विकलांगाें के लिए अलग-अलग दवा वितरण काउण्टर स्थापित किये गये हैं। इसी प्रकार अस्पताल में भर्ती मरीज को उससे सम्बंधित वार्ड में ही दवा उपलब्ध कराने दवा वितरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

बही समाज सुधार की धाराएं

बाड़मेर जिले में जिला प्रशासन द्वारा समाज सुधार एवं व्यापक जनचेतना जगाने के भरपूर प्रयास रंग ला रहे हैं। जिले में नवजीवन योजना के अंतर्गत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सांसी समाज के 400 लाभार्थियों को शराब बनाने के काम से मुक्ति दिलाकर आय अर्जन गतिविधियों से जोड़ा जाकर नया जीवन दिया गया। जिले में बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करने की दृष्टि से अखातीज के अवसर पर 102 बाल विवाह रुकवाये गये।

जल सेना ने दूर की पेयजल समस्या

बाड़मेर जिले में पेयजल गतिविधियों के सतत् पर्यवेक्षण व समस्या आने की स्थिति में समयबद्ध त्वरित समाधान को लेकर 80 अधिकारियों की टीम बनी। इन अधिकारियों ने जल प्रहरी की भूमिका बखूबी निभायी। पेयजल प्रबंधन तथा समस्या समाधान की दृष्टि से जिला, उपखण्ड व पंचायत स्तर से जुड़ी त्रिस्तरीय पर््रशासनिक व्यवस्था अत्यंत कारगर रही। जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान 842 ग्राम-ढांणियों में टैंकरों से पेयजल परिवहन किया गया। जबकि शहरी क्षेत्र में मोहल्लेवार प्लास्टिक टंकिया रखवाकर पीने के पानी की व्यवस्था की गई।

लोक जागरण के लिए प्रचार का नवाचार

बाड़मेर जिले में आम जनता तक उनके लाभ की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार के विविध आधुनिक नवाचारों को अमल में लाया गया। खासकर मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना क्रियान्वयन, राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम,बाड़मेर जिले में जन समस्या निदान में वरदान साबित टांका निर्माण, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की रजत जयंती पर रचित उपभोक्ता जागृति गीताें आदि पर केन्दि्रत अलग-अलग सीडी जारी कर इनके माध्यम से व्यापक लोक चेतना जगायी गई।

आहत को राहत

जनसुनवाई व रात्रि चौपालाें में अशक्त, गरीब व जरूरतमंद लोगाें को जीविकोपार्जन के साधन मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रयास किये गये। इन लोगाें को स्वावलम्बी बनाने के लिए मानव धर्म ट्रस्ट व अन्य संस्थानों के सहयोग से सिलाई मशीनें, किराणें की दुकानों के काउन्टर, कियोस्क, टेलीफोन बूथ आदि मुहैया कराकर इनकी आर्थिक स्थिति में सम्बल प्रदान किया गया है। बाड़मेर जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान बताती हैं कि इन नवाचारों का लोेकमानस पर गहरा प्रभाव पड़ा है और आधुनिक विधाओं, श्रव्य-दृश्य माध्यमों ने सरकारी योजनाओंं की पहुंच गांव-ढांणियों तक सुनिश्चित की है।

वरिष्‍ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता राठी का निधन, शोकसभा आयोजित



वरिष्‍ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता राठी का निधन, शोकसभा आयोजित

बाड़मेर। कांग्रेस के वरिष्‍ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठन कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्‍यक्ष मूलचंद राठी को निधन पर बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर स्‍व. राठी को श्रद्वांजलि दी गयी। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक यज्ञदत्‍त जोशी, विधि प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष सोहनलाल चौधरी, जिला मुख्‍य संगठक नरसिंग मेघवाल कांग्रेस सेवादल के पूर्व अतिरिक्‍त मुख्‍य संगठक मेवाराम सोनी, गोविंद शारदा, सेवादल के पूर्व जिलाध्‍यक्ष छगनलाल जाटव, बस्‍तीराम बाकोलिया, देवीचंद गोलेच्‍छा, विमल वडेरा, मिश्रीमल मालू, मोहन बोथरा, पुखराज राठी, जगदीश जाखड़, जगदीश लोहार, चंपालाल बोथरा, मोहन सोलंकी, अशोक गोलेच्‍छा, पारसमल छाजेड़ सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेस सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया।



कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक यज्ञदत्‍त जोशी ने कहा कि मूलंचद राठी कांग्रेस के सच्‍चे सिपाही थे। राठी ने अपने कार्यकाल में ना सिर्फ बाड़मेर जिले में वरन पश्चिमी राजस्‍थान में कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य किया। जोशी ने बताया कि राठी ने अपने कार्यकाल के दौरान बाड़मेर शहर में कांग्रेस सेवादल की दो शाखाओं को संचालन कर संगठन को मजबूती प्रदान की। कांग्रेस सेवादल के एनटीसी का प्रशिक्षण प्राप्‍त होने के कारण राठी को प्रदेश के अन्‍य जिलों में कांग्रेस सेवादल की जिम्‍मेदारियां सौंपी गयी।



विधि प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष सोहनलाल चौधरी ने कहा कि हमें राठी जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं से सीख लेनी चाहिए और उनकी भांति ही निष्‍ठावन तरीके से पार्टी की सेवा करनी चाहिए। चौधरी ने बताया कि नेहरू नगर में सेवादल की शाखा के दौरान राठी के साथ नजदीक रहकर काम करने का मौका मिला, जिससे बहुत कुछ सीखने को मिला।

गांधी जयंती से ॔॔जननी एक्सप्रेस’’ की सौगात



गांधी जयंती से ॔॔जननी एक्सप्रेस’’ की सौगात

राज्य में 400, जिले में आएंगी 16 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस, अब 104 की ब़ेगी महत्ता

बाडमेर। गत वशर की भांति इस वशर भी गांधी जयंती पर जनता के लिए राज्य सरकार एक और नई सौगात देने जा रही है। इस बार मुख्यतः महिलाओं के लिए जननी एक्सप्रेस योजना दो अक्टूबर से भाुरू हो रही है। योजना के बेहतर कि्रयान्वयन को लेकर राज्यस्तर से प्राप्त निर्दों के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी के नेतृत्व में विभागीय टीम योजना की भाुभारंभ गतिविधियों में जुट गई है। राज्य में 400 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस आवंटित की जाएंगी, जिनमें 16 एम्बुलेंस बाडमेर जिले के हिस्से में आई हैं।

सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी के अनुसार राज्य में सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ नवजात के उद्देय से राजस्थान जननी िु सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण, दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों की प्रसूताओं को प्रसव के लिए चिकित्सा संस्थानों तक अविलम्ब पहुंचाने के लिए सरकार यह योजना भाुरू कर रही है। भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार से द्वारा भाुरू होने वाली इस योजना के तहत तीस दिवस तक के नवजात िुओं को भी आवयकता पड़ने पर राजकीय चिकित्सा संस्थान तक पहुंचाया जाएगा। यही नहीं गर्भवती महिलाओं व नवजात िुओं द्वारा चिकित्सा संस्थान पर सेवा लेने के बाद उन्हें जननी एक्सप्रेस के जरिए वापिस घर तक भी पहुंचाया जाएगा।

अब डायल करें 104

जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि जननी एक्सप्रेस का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला या िु के परिजनों को टोल फ्री नंबर 104 डायल करना होगा। वहीं आा व एएनएम को भी इस नंबर पर डायल करने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि परिजनों को अनावयक परोानी न हो। यदि किसी कारणवा 104 नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा होगा तो एएनएम या आा वाहन चालक के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल करेगी। इसके लिए बकायदा वाहन चालकों को सीयूजी प्लान के तहत एक सिम उपलब्ध करवाई जा रही है। सभी वाहनों में जीपीएस लगा होगा, जिससे राज्यस्तर पर स्थिति कॉल सेंटर द्वारा ट्रेक किया जा सकेगा।

यहां आएंगी जननी एक्सपे्रस

योजना के तहत जिले के किसी भी ब्लॉक को वंचित नहीं रखा गया है। आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई के मुताबिक राज्यस्तर से बायतु ब्लॉक के कवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व सवाउ पदमसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), बालोतरा ब्लॉक की कल्याणपुर सीएचसी व जसोल पीएचसी, बाडमरे ब्लॉक की रामसर सीएचसी, चौहटन ब्लॉक की धनाउ, मिठड़ाउ व साता पीएचसी, धोरीमन्ना ब्लॉक की भूणिया पीएचसी व धोरीमन्ना सीएचसी, िव ब्लॉक की भियाड़, जयसिंणधर गांव व गिराब पीएचसी, सिणधरी ब्लॉक की होडु व पायलांकला पीएचसी और सिवाणा ब्लॉक की पारलु पीएचसी पर जननी एक्सप्रेस आवंटित की गई है।

चालकों की रहेगी अहम भूमिका

प्रत्येक जननी एक्सप्रेस के लिए दोदो वाहन चालक संविदा आधार पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा लिए जाएंगे। सभी का आमुखिकरण भी होगा और इन्हें पहचानपत्र भी दिए जाएंगे। दोनों वाहन चालकों की अलगअलग समय मे ड्यूटी निर्धारित होगी। वाहनों की रखरखाव की जिम्मेदारी सीएमएचओ और आरसीएचओ की होगी। यही दोनों अधिकारी योजना की समीक्षा कर डीआरएचएस की बैठक में अध्यक्ष महोदय के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वाहन चालकों की सुविधा के लिए एएनएम अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर उनके नाम, पते व मोबाइल नंबर की ड्यू लिस्ट उन्हें प्रतिमाह उपलब्ध करवाएगी।

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

पोकरण। पुलिस ने दुष्कर्म व देहशोष्ाण के आरोपी गोमट निवासी एक युवक को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए। पुलिस थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने बताया कि कस्बे के खींवजबास निवासी एक युवती ने न्यायालय में एक इस्तगासा पेश कर बताया कि गोमट निवासी रहमतुल्ला पुत्र पीरेखां उसके साथ गत कई वर्षो से दुष्कर्म व देहशोष्ाण कर रहा है।

न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच की गई। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी रहमतुल्ला को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया। उसे मंगलवार को सेशन न्यायालय जैसलमेर में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

देहशोषण का आरोप
पुलिस के अनुसार युवती ने न्यायालय में इस्तगासा पेश कर बताया कि गोमट निवासी रहमतुल्ला पुत्र पीरेखां ने करीब 10 वर्ष पूर्व उसके घर आना जाना शुरू किया तथा उसके साथ विवाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए व उसके साथ कई बार कुकर्म किया। जब उसने रहमतुल्ला से विधिक तौर पर विवाह कर पत्नी बनाने की बात कही, तो उसे वह जोधपुर ले गया तथा फोटो खींचवाकर व कुछ स्टाम्प खरीदकर उसे झूठा गुमराह किया कि उनका विवाह पंजीयन हो गया है।

उसके बाद वह कई बार उसे जोधपुर व फलोदी बतौर पत्नी लेकर गया। गत दो माह पूर्व उसने उसे बताया कि वह पूर्व में शादीशुदा है तथा पत्नी सात-आठ वर्ष पूर्व कैंसर रोग से पीडित होकर मर चुकी है। उसने यह भी बताया कि अब वह दूसरी शादी कर रहा है। इसलिए वह उसे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं कर सकता। इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तथा आरोप सही पाए जाने पर रहमतुल्ला को गिरफ्तार किया गया।

मंगलवार, 18 सितंबर 2012

सभी दोस्तों को .गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई शुभकामनाए

ॐ गन गणपते नमो नमः .....सभी दोस्तों को .गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई शुभकामनाए ...रिद्धि सिद्धि के साथ आपके घर विराजे ...जय गणेशा

असंगठित मजदूरों का संगठित होना जरुरी : धोलिया


भाजपा ने असंगठित मजदूरों की समस्याओं को समझा है

बाड़मेर मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व भाजपा मजदूर महासंघ राजस्थान के प्रभारी हिदायत खान ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार ने गरीबों के नाम पर राज किया है उनके लिए कोई कार्य नहीं किया केवल अपनी लालसा पूरी की है। खान ने मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा ने असंगठित तबके के मजदूरों को संगठित कर मजदूरों की समस्याओं को समझा व समाधान का प्रयास किया तथा राज्य व केन्द्र सरकार के कानून कायदे से मजदूरों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तथा इस मजदूर संगठन की ताकत को दिखाने के लिए 25 सितंबर को रामलीला मैदान में 1 लाख से अधिक मजदूरों को एकत्र किया जाएगा। जिसमें राजस्थान से भी करीब 20 से 25 हजार मजदूर वर्ग भाग लेंगे व इस प्रदर्शन के माध्यम से केन्द्र सरकार को मजदूरों की समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा । इस सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी, सुषमा स्वराज प्रहलाद पटेल अध्यक्ष मजदूर संघ आदि संबोधित करेंगे। राज्य सरकार के बारे में बताते हुए खान ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं हैं तथा जैसलमेर में सरकार अपने खजाने को भी सुरक्षित नहीं रख पा रही है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह पाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई व भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं है तथा यह बेलगाम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ घोषणाएं ही की है तथा उसे लागू करने की कोई मंशा नहीं है। वर्तमान राज्य सरकार राजस्थान को 5 साल पीछे ले गई है। असंगठित मजदूरों के पंजीयन के बारे में उन्होंने कहा कि पंजीयन की प्रक्रिया जटिल है जिससे आम आदमी अपना पंजीयन भी नहीं करा सकता जबकि दूसरे प्रदेशों में पंजीयन ग्राम स्तर पर किया जाता है।

नरेन्द्र मोदी को जैसलमेर से चुनाव लड़ने की चुनौती….

नरेन्द्र मोदी जैसलमेर से चुनाव लड़कर बताये तो माने, राहुल गाँधी तो वाकई अन्तराष्ट्रीय नेता ही है क्योंकि पूरी दुनिया उन्हें मानती है , ये बात आज जैसलमेर में अपनी एक दिवसीय यात्रा पर आये राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात चीत में कही, अपनी एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आये बैरवा कल रामदेवरा मेला देखने गए थे वहां से शाम को तनोत माता मंदिर गए थे और आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर वापिस जयपुर प्रस्थान कर गए…
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राहुल गाँधी पर अन्तराष्ट्रीय नेता की टिपण्णी पर बौखलाए राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा ने उन्हें जैसलमेर से चुनाव लड़ने की चेतावनी दे डाली और कहा की नरेंद्र मोदी को जैसलमेर से चुनाव लड़ना चाहिए तो हम उनकी नेत्रत्व वाली बात को माने वरण राहुल गाँधी और सोनिया गांधी तो है ही अन्तराष्ट्रीय नेता उनकी पूरी दुनिया मानती है , और रहा सवाल उनके इटली से चुनाव लड़ने वाली बात का तो जहां संविधान इजाजत देगा वहां से वो चुनाव लड़ेंगे..
गुजरात के मुख्यमंत्री को ये चेतावनी राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में एक सवांददाता के सवाल पर दी…वे अपनी एक दिवसीय निजी यात्रा पर कल शाम को जैसलमेर आये थे,, वे पहले रामदेवरा गए थे जहां से बाबा रामदेव की समाधी केदर्शन के पश्चात वो कल शाम यहाँ जैसलमेर पहुंचे ..जहाँ वो भारत पाक सीमा पर स्थित तनोत माता मंदिर हेतु निकल गए..और आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस में रुके और पत्रकारों से बात चीत करी…
गौरतलब है की राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा अपनी बेबाकी के लिए खासे कुख्यात है और वो अपने दबंग लहजे में बहुत कुछ कह देते हैं ….अब भाजपा इसका क्या जवाब देगी ये तो वोही जाने मगर नरेन्द्र मोदी को चुनोती मिल चुकी है…