जोधपुर। भाजपा और अन्य दलों के आह्वान पर आयोजित भारत बंद का जोधपुर में व्यापक असर रहा। शहर के सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने बोंबे मोटर्स चौराहा के निकट एक फाइनेंस कंपनी और एक अन्य ऑफिस के कांच तोड़ दिए। कुछ ही देर में वहां पुलिस पहुंच गई, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकले।
शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं की टोलियां पदाधिकारियों के नेतृत्व में गुरुवार सुबह नई सड़क चौराहा पर एकत्र हुई। तत्पश्चात् ये टोलियां अलग-अलग क्षेत्र के लिए निकली। इन टोलियों के पीछे पुलिस की गश्ती दल भी लगातार पीछा करती रही और मामूली बहस होने की स्थिति में भी समझाइश कर स्थिति बिगडऩे नहीं दी।
शहर के नई सड़क चौराहा, सोजती गेट, घंटाघर, पावटा, महामंदिर, जालोरी गेट, पांचवीं रोड, बोम्बे मोटर्स, आखलिया चौराहा, कमला नेहरू नगर, पाल रोड, शास्त्री सर्किल, सूरसागर, बासनी, सांगरिया, झालामंड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य इलाकों में दुकानें व शोरूम बंद रहे। उधर, शहर के भीतरी क्षेत्र जूनी मंडी में कुछ दुकानें खुली, लेकिन क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने दुकानदारों से बंद में सहयोग करने की अपील की, तब कहीं जाकर उनमें से कुछ लोगों ने अपने दुकानें बंद कर दी।
नहीं चली सिटी बस और टैक्सियां
दोपहर एक बजे तक शहर की सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन के साधनों में सिटी बसों का संचालन भी नहीं हुआ। शहर के बाहरी इलाकों में टैक्सियां चलती रही, लेकिन मुख्य मार्गों पर इन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।
सड़क पर जलाए टायर
आखलिया चौराहा पर एकत्र युवकों ने सड़क पर टायर जलाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। प्रदर्शन कर रहे युवकों ने रास्ता रोकने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाकर एक ओर कर दिया। दूसरी ओर, प्रताप नगर क्षेत्र में एक स्थान पर जबरन बंद करवाने की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस थाने ले गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें