गांधी जयंती से ॔॔जननी एक्सप्रेस’’ की सौगात
राज्य में 400, जिले में आएंगी 16 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस, अब 104 की ब़ेगी महत्ता
बाडमेर। गत वशर की भांति इस वशर भी गांधी जयंती पर जनता के लिए राज्य सरकार एक और नई सौगात देने जा रही है। इस बार मुख्यतः महिलाओं के लिए जननी एक्सप्रेस योजना दो अक्टूबर से भाुरू हो रही है। योजना के बेहतर कि्रयान्वयन को लेकर राज्यस्तर से प्राप्त निर्दों के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी के नेतृत्व में विभागीय टीम योजना की भाुभारंभ गतिविधियों में जुट गई है। राज्य में 400 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस आवंटित की जाएंगी, जिनमें 16 एम्बुलेंस बाडमेर जिले के हिस्से में आई हैं।
सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी के अनुसार राज्य में सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ नवजात के उद्देय से राजस्थान जननी िु सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण, दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों की प्रसूताओं को प्रसव के लिए चिकित्सा संस्थानों तक अविलम्ब पहुंचाने के लिए सरकार यह योजना भाुरू कर रही है। भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार से द्वारा भाुरू होने वाली इस योजना के तहत तीस दिवस तक के नवजात िुओं को भी आवयकता पड़ने पर राजकीय चिकित्सा संस्थान तक पहुंचाया जाएगा। यही नहीं गर्भवती महिलाओं व नवजात िुओं द्वारा चिकित्सा संस्थान पर सेवा लेने के बाद उन्हें जननी एक्सप्रेस के जरिए वापिस घर तक भी पहुंचाया जाएगा।
अब डायल करें 104
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि जननी एक्सप्रेस का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला या िु के परिजनों को टोल फ्री नंबर 104 डायल करना होगा। वहीं आा व एएनएम को भी इस नंबर पर डायल करने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि परिजनों को अनावयक परोानी न हो। यदि किसी कारणवा 104 नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा होगा तो एएनएम या आा वाहन चालक के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल करेगी। इसके लिए बकायदा वाहन चालकों को सीयूजी प्लान के तहत एक सिम उपलब्ध करवाई जा रही है। सभी वाहनों में जीपीएस लगा होगा, जिससे राज्यस्तर पर स्थिति कॉल सेंटर द्वारा ट्रेक किया जा सकेगा।
यहां आएंगी जननी एक्सपे्रस
योजना के तहत जिले के किसी भी ब्लॉक को वंचित नहीं रखा गया है। आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई के मुताबिक राज्यस्तर से बायतु ब्लॉक के कवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व सवाउ पदमसिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), बालोतरा ब्लॉक की कल्याणपुर सीएचसी व जसोल पीएचसी, बाडमरे ब्लॉक की रामसर सीएचसी, चौहटन ब्लॉक की धनाउ, मिठड़ाउ व साता पीएचसी, धोरीमन्ना ब्लॉक की भूणिया पीएचसी व धोरीमन्ना सीएचसी, िव ब्लॉक की भियाड़, जयसिंणधर गांव व गिराब पीएचसी, सिणधरी ब्लॉक की होडु व पायलांकला पीएचसी और सिवाणा ब्लॉक की पारलु पीएचसी पर जननी एक्सप्रेस आवंटित की गई है।
चालकों की रहेगी अहम भूमिका
प्रत्येक जननी एक्सप्रेस के लिए दोदो वाहन चालक संविदा आधार पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा लिए जाएंगे। सभी का आमुखिकरण भी होगा और इन्हें पहचानपत्र भी दिए जाएंगे। दोनों वाहन चालकों की अलगअलग समय मे ड्यूटी निर्धारित होगी। वाहनों की रखरखाव की जिम्मेदारी सीएमएचओ और आरसीएचओ की होगी। यही दोनों अधिकारी योजना की समीक्षा कर डीआरएचएस की बैठक में अध्यक्ष महोदय के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वाहन चालकों की सुविधा के लिए एएनएम अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर उनके नाम, पते व मोबाइल नंबर की ड्यू लिस्ट उन्हें प्रतिमाह उपलब्ध करवाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें