मंगलवार, 18 सितंबर 2012

नरेन्द्र मोदी को जैसलमेर से चुनाव लड़ने की चुनौती….

नरेन्द्र मोदी जैसलमेर से चुनाव लड़कर बताये तो माने, राहुल गाँधी तो वाकई अन्तराष्ट्रीय नेता ही है क्योंकि पूरी दुनिया उन्हें मानती है , ये बात आज जैसलमेर में अपनी एक दिवसीय यात्रा पर आये राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात चीत में कही, अपनी एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आये बैरवा कल रामदेवरा मेला देखने गए थे वहां से शाम को तनोत माता मंदिर गए थे और आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर वापिस जयपुर प्रस्थान कर गए…
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राहुल गाँधी पर अन्तराष्ट्रीय नेता की टिपण्णी पर बौखलाए राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा ने उन्हें जैसलमेर से चुनाव लड़ने की चेतावनी दे डाली और कहा की नरेंद्र मोदी को जैसलमेर से चुनाव लड़ना चाहिए तो हम उनकी नेत्रत्व वाली बात को माने वरण राहुल गाँधी और सोनिया गांधी तो है ही अन्तराष्ट्रीय नेता उनकी पूरी दुनिया मानती है , और रहा सवाल उनके इटली से चुनाव लड़ने वाली बात का तो जहां संविधान इजाजत देगा वहां से वो चुनाव लड़ेंगे..
गुजरात के मुख्यमंत्री को ये चेतावनी राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में एक सवांददाता के सवाल पर दी…वे अपनी एक दिवसीय निजी यात्रा पर कल शाम को जैसलमेर आये थे,, वे पहले रामदेवरा गए थे जहां से बाबा रामदेव की समाधी केदर्शन के पश्चात वो कल शाम यहाँ जैसलमेर पहुंचे ..जहाँ वो भारत पाक सीमा पर स्थित तनोत माता मंदिर हेतु निकल गए..और आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस में रुके और पत्रकारों से बात चीत करी…
गौरतलब है की राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा अपनी बेबाकी के लिए खासे कुख्यात है और वो अपने दबंग लहजे में बहुत कुछ कह देते हैं ….अब भाजपा इसका क्या जवाब देगी ये तो वोही जाने मगर नरेन्द्र मोदी को चुनोती मिल चुकी है…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें