कुत्ते ने मारी मालिक को गोली
पेरिस। कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार साथी मानने वाले लोगों के लिए एक चौंका देने वाली खबर के रूप में फ्रांस में शिकार के दौरान कुत्ते के उछलने से चली गोली के कारण उसका मालिक घायल हो गया।
देश के दक्षिण पश्चिम में स्थित डारडोंग में हुए इस हादसे मे घायल 55 वर्षीय रेने को एयर एंबुलेंस से बोरदोक्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद रेने ने अपने कुत्ते का बचाव करते हुए कहा कि वह मेरा प्यारा कुत्ता है। गलती मेरी ही है कि इस तरह के शिकार से पहले मैंने सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय नहीं किए थे। इसमें मेरे कुत्ते की कोई गलती नहीं है। पीडित ने बताया कि शिकार के वक्त उसके साथ उसके तीन कुत्ते मौजूद थे।
जब शिकार शुरू किया गया तो तीन में से दो कुत्तों ने इसमें भाग लिया जबकि तीसरा कुत्ता उनके पास था। रेने ने कहा कि मुझे लगता है कि शिकार के बाद अपनी खुशी जाहिर करने के लिए जब उसने मुझसे लिपटने की कोशिश की तो गलती से उसका पंजा लोडेड पिस्तौल के ट्रिगर पर पड़ गया जिससे गोली चल गई। इस हादसे में रेने को लगी गोली उसके दाहिने हाथ में लगी जिसे बाद में निकाल दिया गया।
पेरिस। कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार साथी मानने वाले लोगों के लिए एक चौंका देने वाली खबर के रूप में फ्रांस में शिकार के दौरान कुत्ते के उछलने से चली गोली के कारण उसका मालिक घायल हो गया।
देश के दक्षिण पश्चिम में स्थित डारडोंग में हुए इस हादसे मे घायल 55 वर्षीय रेने को एयर एंबुलेंस से बोरदोक्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद रेने ने अपने कुत्ते का बचाव करते हुए कहा कि वह मेरा प्यारा कुत्ता है। गलती मेरी ही है कि इस तरह के शिकार से पहले मैंने सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय नहीं किए थे। इसमें मेरे कुत्ते की कोई गलती नहीं है। पीडित ने बताया कि शिकार के वक्त उसके साथ उसके तीन कुत्ते मौजूद थे।
जब शिकार शुरू किया गया तो तीन में से दो कुत्तों ने इसमें भाग लिया जबकि तीसरा कुत्ता उनके पास था। रेने ने कहा कि मुझे लगता है कि शिकार के बाद अपनी खुशी जाहिर करने के लिए जब उसने मुझसे लिपटने की कोशिश की तो गलती से उसका पंजा लोडेड पिस्तौल के ट्रिगर पर पड़ गया जिससे गोली चल गई। इस हादसे में रेने को लगी गोली उसके दाहिने हाथ में लगी जिसे बाद में निकाल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें