बुधवार, 19 सितंबर 2012

सरकारी समाचार बाड़मेर कचहरी परिसर से

सरकारी समाचार बाड़मेर कचहरी परिसर से 
मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा

प्रत्येक विद्यालय में टांके पर हैण्डपम्प लगाने के निर्देश

बाडमेर, 19 सितम्बर। जिले में संचालित मिड डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में योजना के तहत खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण की विस्तार के साथ समीक्षा की गई।

इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले के प्रत्येक विद्यालय में निर्मित टांकों पर हैण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि टांकों पर हैण्ड पम्प लग जाने से एक ओर विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा साथ ही दुर्घटना घटित होने की आशंका भी नहीं रहेगी। उन्होने प्रत्येक ब्लॉक के विद्यालयों में आगामी बैठक तक 5050 हैण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने मिड डे मिल में उच्च गुणवता का भोजन बनाने के निर्दो दिए ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहें। उन्होने विद्यालयों में पोशाहार आपूर्ति के दौरान प्रत्येक खाद्यान्न के कट्टे का तौल अंकित करने हेतु िक्षकों को पाबन्द करने को कहा। जिला कलेक्टर ने बैठक में स्वयं ब्लॉक िक्षा अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्दो दिए, ताकि प्रगति की समीक्षा हो सकें। बैठक में खाद्यान्न के उठाव व वितरण, कुक कम हेल्पर के मानदेय के भुगतान, किचन शैड के निर्माण, सूचनाओं के ऑन लाईन फिडिंग कार्य आदि की विस्तार पूर्वक समीक्षा पश्चात पूर्ण हो चुके कीचन भोड निर्माण के कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र भाीध्र भेजने के निर्दो दिए।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने विद्यालयों में खाद्यान्न के भण्डारण के लिए लोहे के ड्रम उपलब्घ कराने तथा बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकें इसके लिए पानी के टांकों पर मिनी हैण्डपम्प लगवाने की बात कही। उन्होने सभी विद्यालयों में गुणवतायुक्त भोजन बालकों को मुहैया कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि विद्यालयों में किसी भी सूरत में पोषाहार वितरण बन्द नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने मिड डे मिल कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) गोरधन लाल पंजाबी, (प्रा.) पृथ्वीराज दवे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 0-

सर्व िक्षा अभियान की बैठक सम्पन्न

बालिका िक्षा पर विोश ध्यान देने के निर्दो


बाडमेर, 19 सितम्बर। सर्व िक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बालिका िक्षा पर विोश ध्यान देने की आवयकता जताई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सर्व िक्षा अभियान के तहत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक समीक्षा पचात कहा कि लक्ष्यों के विरूद्ध भात प्रतित उपलब्धि अर्जित की जाए। बैठक में औपचारिक शिक्षा, वैकल्पिक शिक्षा, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य कार्यक्रम, समावेशित शिक्षा के तहत चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होने भवन विहिन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हीकरण कर भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव भेजने के निर्दो दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल. आर. गुगरवाल ने सभी खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी एवं ब्लॉक प्रारम्भिक िक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा कमजोर पक्षों को सम्बल प्रदान करने को कहा। बैठक में सभी कम्पोनेन्ट्स प्रभारियों द्वारा अपने अपने कम्पोनेन्ट्स की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई।

2-

राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी कल बाडमेर आएगें
बाडमेर, 19 सितम्बर। राजस्व, उप निवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी शुक्रवार को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 21 सितम्बर को दोपहर 2.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे 22 से 24 सितम्बर तक बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके पश्चात वे 25 सितम्बर को दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

0-

चौहटन में विशेष पिछडा वर्ग हेतु छात्रावास शुरू किया जाएगा

बाडमेर, 19 सितम्बर। देवनारायण योजनान्तर्गत चौहटन में विशेष पिछडा वर्ग के छात्रों हेतु इसी सत्र में छात्रावास शुरू किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शरद शर्मा ने बताया कि उक्त छात्रावास में राईका/रबारी, गाडिया लुहार, गुर्जर (विशेष पिछडा वर्ग) के छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। उन्होने बताया कि छात्रावास में प्रवेश हेतु नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर बाद पूर्ति छात्रावास अधीक्षक नरपतसिंह के पास जमा कराये जा सकते है।

0-

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत

साक्षात्कार की तिथिया निर्धारित


बाडमेर, 19 सितम्बर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत 17 अगस्त,2012 तक आवेदन प्राप्त अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 1 से 11 अक्टूबर तक पंचायत समिति बाडमेर कार्यालय के सभा भवन में पंचायत समितिवार लिये जाएगें।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बताया कि 1 एवं 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से बाडमेर शहरी/ग्रामीण अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जाएगें। इसी प्रकार 4 अक्टूबर को बालोतरा शहरी/ग्रामीण एवं पंचायत समिति सिणधरी, 5 अक्टूबर को पंचायत समिति धोरीमना, 9 एवं 10 अक्टूबर को पंचायत समिति बायतु एवं चौहटन तथा 11 अक्टूबर को पंचायत समिति शिव एवं सिवाना के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार प्रातः 11.00 बजे से लिये जाएगें।

0-

विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ॔॔सम्बलन॔॔ चलाया जाएगा

बाडमेर, 19 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालयों में गुणवतापूर्ण शिक्षा को बावा देने तथा शिक्षा में गुणवता के सुधार के तहत विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ॔॔सम्बलन॔॔ आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सम्बलन कार्यक्रम के तहत जिले में राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक एवं शिक्षा अधिकारी तीन चरणों में विभिन्न विद्यालयों का अवलोकन कर सम्बलन प्रदान करेंगे। उन्होने बताया कि इसके तहत 3 अध्यापकों के पदस्थापन वाले 161 उच्च प्राथमिक व 73 प्राथमिक सहित कुल 234 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसके लिए जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित 78 अधिकारियों द्वारा विजिट किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण के तहत 20 से 22 सितम्बर तक अधिकारी प्रार्थना सभा से लेकर विद्यालय समय तक विद्यालयों में रहेंगे तथा मैत्री पूर्ण वातावरण में शिक्षा की गुवणता को परखेंगे। साथ ही अध्यापक अपने कौशल का कैसे प्रयोग कर रहे है, की जानकारी लेंगे तथा प्रश्न बैंक के जरिये छात्रों के शिक्षा स्तर की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार अधिकारी विद्यालय प्रबन्धन समिति के साथ चर्चा कर अध्यापन कार्य की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यकार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) गोरधनलाल पंजाबी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.)पृथ्वीराज दवे भी उपस्थित थे।

0-

-3-

आधार कार्ड बनाने हेतु पंजीयन केन्द्र निर्धारित

बाडमेर, 19 सितम्बर। जिले में विभिन्न स्थानों पर आधार कार्ड (यू.आई.डी.) बनाने का कार्य वक्रांगी सॉफ्टवेय लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से नरेगा कार्ड, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, वृद्घावस्था पेंशन एवं बैंक में खाता खुलवाने हेतु उपयोग किया जा सकता है। उन्होने बताया कि आधार कार्ड बनाने हेतु नामांकन फार्म निर्धारित केन्द्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध होंगे तथा इसके साथ राशन कार्ड की प्रति, मतदाता फोटो पहचान पत्र की फोटो प्रति, पासपोर्ट की फोटो प्रति, पानी व बिजली के बिल की प्रति आदि मे से दो दस्तावेज संलग्न कर कोई भी व्यक्ति अपना नामांकन करवा सकता है।

पुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिणधरी, कोशलू, खारी, मिठडा खुर्द, राबामावि गुडामालानी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पायला कलां, निम्बलकोट, खुडाला, बायतु चिमनजी, भियाड, पुराना तहसील भवन शिव, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मिठूडा, इन्द्राणा, मायलावास, सनाउ, आंटिया, कापराउ, धनाउ, चौहटन, बाडमेर आगोर, रामावि रामूबाई नेहरू नगर बाडमेर, मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी बलदेव नगर बाडमेर, मयूर नॉबल एकेडमी गांधी नगर बाडमेर, अन्तरी देवी बालिका स्कूल बाडमेर, संस्कृत स्कूल इन्द्रा नगर बाडमेर, नगर परिषद बाडमेर तथा राजकीय स्कूल नया कवास बाडमेर पंजीयन केन्द्रों पर 25 सितम्बर तक कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।

उन्होने बताया कि आधार कार्ड संबंधित व्यक्ति के घर के पते पर 30 से 40 दिवस में भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि आधार कार्ड नि:शुल्क है, अतः आम नागरिकों से इसका अधिक से अधिक लाभ उठावें। आधार कार्ड बनाने तथा केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या के संबंध में फर्म के जिला संयोजक आशीष बोहरा मोबाईल नम्बर 8875029268 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें