जयपुर गर्ल्स ने ठोका यूनिवर्सिटी पर ताला
जयपुर। एआईसीटीई और यूजीसी की मान्यता के बिना डिग्री देने वाली एक यूनिवर्सिटी के कॉर्पोरेट ऑफिस पर गुरूवार को गुस्साई गर्ल्स ने ताला ठोक दिया। न्यू सांगानेर रोड पर स्थित यूनिवर्सिटी के कॉलेज और कॉर्पोरेट ऑफिस के बाहर हंगामे के बीच लड़कियों ने यूनिवर्सिटी के चांसलर निर्मल पंवार का पुतला जलाया और नारेबाजी की। इसके बाद गेट के बाहर सड़क पर धरना देकर बैठ गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रही और लड़कियों के प्रदर्शन से काफी समय तक एनएस रोड-हवासड़क लिंक रोड पर यातायात बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार बीए,बीएससी और बीकॉम की स्नातक डिग्री लेने वाली इन स्टूडेंट्स को यूजीसी की मान्यता के अभाव में कहीं भी एडमिशन नहीं मिल सका है। एआईसीटीई और यूजीसी से मान्यता का यह मामला फिलहाल हाईकार्ट में विचाराधीन है। एमजेआरपी सहित 33 यूनिवर्सिटीज को इस मामले में हाईकोर्ट ने पक्षकार बनाया हुआ है।
पुलिस बनी मूकदर्शक
एमजेआरपी गर्ल्स कॉलेज कैपस में इस हंगाम की खबर पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस भी मामले को शांत नहीं कर पाई और मूकदर्शक बनी रही। लड़कियां नारेबाजी करती रही और गेट पर ताला लगाकर वहीं पर धरना देकर बैठ गई। महिला पुलिसकर्मियों के अभाव में लड़कियों को खदेड़ना बमुश्किल 3-4 पुलिसकर्मियों के बस की बात नहीं रही। हालांकि पुलिस अधिकारी भगवान सहाय फोन पर बातचीत कर मामले को शांत करने की कौशिश करते जरूर नजर आए।
कॅरियर खराब हुआ,नहीं मिला एडमिशन
एमजेआरपी कॉलेज से बीएसई करने वाली मोनिका शर्मा और बीए की डिग्री लेने वाली प्रज्ञा मारोडिया ने बताया कि उन्होंने जब एडमिशन लिया तो उन्हें राजस्थान यूनिवर्सिटी से डिग्री दिए जाने की बात कही गई। लेकिन ऎसा नहीं हुआ और हमें एमजेआरपी यूनिवर्सिटी की डिग्री दी गई,जिसके आधार पर हमें कही भी एडमिशन नहीं मिल रहा है। एक अन्य स्टूडेंट नेहासिंह तंवर ने कहा कि यूजीसी से मान्यता नहीं होने से एमजेआरपी कॉलेज और यूनिर्विटी की आड़ में उनसे धोखा किया गया है। इससे उनका कॅरियर बर्बाद हो गया है।
केबीसी ने तोड़े टीआरपी के रिकॉर्ड
नई दिल्ली। मशहूर क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति के छठे संस्करण ने टीआरपी के रिकॉर्ड सारे तोड़ दिए हैं। 7 सितंबर को शुरू हुए शो ने 6.1 टीआरपी हासिल की है। 2000 में शो स्टार प्लस पर लांच किया गया था। इसके बाद से यह शो सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहा है।
मिली सबसे बड़ी ओपनिंग
इस सीजन के शो ने पहले के तीन संस्करणों को पछाड़ दिया है। टीआरपी जारी करने वाली संस्था टैम के मुताबिक केबीसी के छठे संस्करण की टीआरपी पहले दिन 6.1 थी जो बाद में 5.3 पर आ गई। सेट के बिजनेस हेड स्नेहा रजनी के मुताबिक इस साल मनोरंजन चैनलों पर जितने भी शो दिखाए गए हैं उनमें केबीसी ने सबसे बड़ी ओपनिंग की है। हमें पूरा भरोसा है कि दर्शक पूरा आनंद उठा रहे हैं। ओपनिंग वीक के रिजल्ट से हम बहुत खुश हैं। आने वाले दिनों भी शो बहुत अच्छा करेगा।
बिग बी के संवाद का जादू
शो के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन की संवाद अदायगी शो की टीआरपी बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान दे रही है। केबीसी के शुरू होने से पहले चैनल ने जो विज्ञापन दिखाए थे उन्होंने लोगों की दिलचस्पी को बढ़ा दिया। अमिताभ बच्चन का यह संवाद लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है "ज्ञान ही आपको आपका हक दिलाता है"।
जम्मू के मनोज कुमार बने पहले करोड़पति
केबीसी को पहले हफ्ते में ही करोड़पति मिल गया। जम्मू के मनोज कुमार रैना ने एक करोड़ रूपए जीतने वाले पहले प्रतिभागी हैं। शो में सबसे अधिकतम राशि पांच करोड़ रूपए रखी गई है।
चेहरा बदलकर घूम रही है इंद्रा विश्नोई!
जयपुर। एनएनएम भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी इंद्रा विश्नोई चेहरा बदलकर घूम रही है। एक निजी चैनल के मुताबिक इंद्रा ने बेंगलूरू में चेहरे की सर्जरी करवाई है। वह चेहरा बदलकर सीबीआई को धोखा दे रही है।
नवंबर 2011 से है फरार
इंद्रा विश्नोई नवंबर 2011 से फरार है। इंद्रा विश्नोई लूणी से विधायक मलखान सिंह विश्नोई की बहन है। मलखान खुद भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी है जो फिलहाल जोधपुर की केन्द्रीय जेल में कैद है। इंद्रा पर भंवरी के अपहरण और हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट में इंद्रा का नाम है।
पांच लाख का ईनाम घोषित
सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करने से पहले करीब 12 बार इंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई उस वक्त इंद्रा को गिरफ्तार नहीं कर सकी। सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल करने से पहले वह फरार हो गई। कोर्ट इंद्रा को भगोड़ा घोषित कर चुकी है। सीबीआई ने इंद्रा विश्नोई पर पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित कर रखा है।
प्रोपर्टी हो चुकी है कुर्क
सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत इंद्रा की प्रोपर्टी कुर्क कर दी गई। अब संपत्ति की नीलामी के लिए कार्रवाई चल रही है। रिश्तेदारों ने अदालतों में संपत्ति की नीलामी का विरोध किया है। पिछले साल 1 सितंबर को भंवरी देवी लापता हो गई थी। सीबीआई का दावा है कि भंवरी की हत्या कर दी गई है।
गोपालगढ़ में तनाव,धारा 144 लगी
जयपुर/पहाड़ी। गोपालगढ़ कांड की शुक्रवार को बरसी है। पूरे भरतपुर में तनाव की स्थिति के बीच प्रशासन ने गुरूवार को गोपालगढ़ सहित चार तहसीलों के नौ थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी है। इलाके में किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर जिला प्रशासन ने पहले ही रोक लगी हुई है। इन कवायदों के बीच भी गोपालगढ़ सहित आस-पास के अन्य संवेदनशील इलाकों में चार हजार जवान तैनात किए गए हैं।
संवेदनशील इलाकों के प्रत्येक मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया है। पुलिस ने करीब सोलह जगह नाकाबंदी और 110 स्थानों पर बेरिकेट्स लगा कर हर आने-जाने वाले की निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस और अतिरिक्त जाप्ते के जवानों ने स्थिति पर निगाह रखने और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने के लिए गुरूवार को भी मेवात के दर्जन भर से अधिक गावों में फ्लैग मार्च निकाला।
गोपालगढ़ थाना प्रभारी बृजेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पूरे सर्किल का फ्लैग मार्च गोपालगढ़ थाने से शुरू किया गया। इस दौरान गोपालगढ़ का आंधवाड़ी चौराहा,जोतगामेती,गढ़ी, जोतरूहल्ला,पापड़ा,ठेकड़ा,लिवासना,ताजुल्लाबास,छपरा,गंगौरा,बीबां,घाटमीका,धीमरी,कठोल,जसौती,पहाड़ी,अमरूका,रांफ,कैथवाड़ा,पीपलखेड़ा,झांतली,मील का मदरसा में फ्लैग मार्च किया गया।
संवेदनशील इलाकों को तीन सेक्टरों में बांटा
कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने समूचे क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटा है। प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी अधिकारी अति.पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है। प्रत्येक सैक्टर में करीब 1000 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे। मेवात में करीब 3500 पुलिस व अर्द्वसैनिक बल का जाब्ता लगाया गया है। इसमें 10 कम्पनी सीआरपीएफ मय आरएएफ तथा 11 कम्पनी आरएसी मय एसटीएफ एवं करीब 1300 राज्य पुलिस का जाब्ता शामिल है।
जिला प्रशासन का दल पहुंचा कपुरडी ..अवाप्त जमीन कराइ खाली
बाड़मेर चार साल पूर्व कपुरडी लिग्नाईट परियोजना के लिए अवाप्त जमीन खातेदारों द्वारा खाली नहीं करने के बाद आज जिला प्रशासन की एक टीम तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई की अगुवाई में पुलिस जाब्ते के साथ कपुरडी पहुंची जन्हा कुछ खातेदारों द्वारा अवाप्त जमीन खाली नहीं करने के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना माय पुलिस जाब्ते के जमीन खाली करने के लिए मौके पर पहुंचे ,उलेखनीय हें हें की लिग्नाईट परियोजना के लिए प्रथम चरण में अवाप्त की गई जमीन लम्बे समय से खाली नहीं कर रहे थे ,जिला प्रशासन द्वारा इन खातेदारों द्वारा जमीन खाली नहीं करने पर कई मर्तबा नोटिस भी जारी किये गए मगर इसके बावजूद इन लोगो द्वारा जमीन खाली नहीं की जिस पर गुरूवार को जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए तहसीलदार बद्री नारायण विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता भेर्ज जमीन खाली कराइ गई .खातेदारों ने पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियो को देख जमीने खाली कर दी .
पूर्व मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर बाड़मेर जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी अज़मल हुसैन्न के खिलाफ जरिये अदालत इस्तगासे मुक़दमा दर्ज हुआ .थानास्धिकारी सेडवा जयराम ने बताया की अदालत के करिए अजमल हुसैन पूर्व मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर के ल्हिलाफ मुक़दमा दर्ज करने का आदेश मिला था जिस पर कार्यवाही कर मुक़दमा दर्ज कर लिया हें ,उन्होंने बताया की मई छूती पर हूँ विस्तृत विवरण कल दे पाऊंगा .मामला धोखाधड़ी और फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने के सम्बन्ध में बताया जा रहा हें
ज्योति मिर्धा और मनीष तिवारी बनेंगे मंत्री!
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में जल्द फेरबदल हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सितंबर के अंत तक कैबिनेट में फेरबदल होगा। मंत्रिमण्डल में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है। इनमें ज्योति मिर्धा,मनीष तिवारी,चिरंजीवी, मीनाक्षी नटराजन और मनीका टैगोर शामिल है। इन सभी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है जबकि कांग्रेस प्रवक्ता जर्नादन दि्वेदी को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। इनके अलावा ऑस्कर फर्नाडिज और के रहमान खान को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
सिब्बल से छिनेग मानव संसाधन
सूत्रों के मुताबिक सलमान खुर्शीद और कपिल सिब्बल के पास एक-एक मंत्रालय ही रहेगा। खुर्शीद सिर्फ कानून मंत्री रहेंगे। वह अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नहीं रहेंगे। फिलहाल खुर्शीद के पास दोनों मंत्रालय हैं। वहीं कपिल सिब्बल से मानव संसाधान विकास मंत्रालय छिन जाएगा। सिब्बल के पास केवल दूरसंचार मंत्रालय ही रहेगा। फिलहाल केन्द्र में ऎसे आठ मंत्री हैं जिनके पास एक से ज्यादा मंत्रालय हैं। इनके पास पार्टी के पद भी हैं। ये मंत्री हैं वीरप्पा मोइली,व्यालार रवि,आनंद शर्मा,पवन कुमार बंसल,कुमारी शैलजा शामिल हैं।
थरूर फिर मंत्री बनने की कोशिश में
शशि थरूर फिर मंत्री बनने की कोशिश में हैं। आईपीएल में अनियमितता के मामले को लेकर उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। वह विदेश राज्य मंत्री थे।
बंगाल से नहीं है फिलहाल कांग्रेसी मंत्री
प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद पश्चिम बंगाल से कांग्रेस का कोई मंत्री नहीं है। दीपादास मुंशी या अधीर राय चौधरी को मंत्री बनाया जा सकता है। विलासराव देशमुख के निधन के कारण महाराष्ट्र से एक नेता को मंत्री बनाया जा सकता है। फिलहाल विलास मुत्तेमवार का नाम सबसे आगे चल रहा है।
प्रियंका गांधी रायबरेली से लड़ेंगी चुनाव!
नई दिल्ली। प्रियंका गांधी 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। एक निजी चैनल के मुताबिक कांग्रेस प्रियंका को अगले लोकसभा चुनावों में रायबरेली से चुनाव मैदान में उतार सकती है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी ऎसा ही चाहते हैं। रायबरेली में दिख रहे बदलाव इस तरफ साफ इशारा करते हैं कि प्रियंका की पहल पर वहां काम शुरू हो गया है।
प्रियंका कार्यकर्ताओं को देगी ट्रेनिंग
गौरतलब है कि प्रियंका की दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ चुकी है। प्रियंका की पहल पर 14 साल बाद रायबरेली में कांग्रेस के चुनाव हो रहे हैं और बहुत जल्द ही प्रियंका कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी देंगी।
रायबरेली में 14 साल बाद चुनाव
प्रियंका ने दिल्ली में हर बुधवार को रायबरेली के लोगों से दस जनपथ पर ही मिलना जुलना भी शुरू कर दिया है। प्रियंका के कहने पर रायबरेली में जिला कांग्रेस का चुनाव भी शुरू हो गया है। चौदह सालों में रायबरेली के कांग्रेस संगठन में कभी चुनाव ही नहीं हुए। सोनिया गांधी ने जिसे जो जिम्मेदारी दी। वो निभाते रहे लेकिन प्रियंका गांधी सब कुछ बदल देने के मूड में है। वे रायबरेली के लोगों की एक एक शिकायत का खास ध्यान रख रही हैं।
कैंप ऑफिर को किया बंद
रायबरेली में एक मकान में सोनिया गांधी का कैंप ऑफिस सालों तक चला। सारे बड़े फैसले यहीं लिए गए लेकिन अब रायबरेली में कांग्रेस का काम संभालते ही प्रियंका ने इस कैम्प ऑफिस को बंद कर दिया है। सोनिया गांधी लगातार रायबरेली से चुनाव जीतती रही लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां कांग्रेस कमजोर होती गई। सोनिया की टीम और रायबरेली के कांग्रेस के बीच दूरियां बढ़ गई। सोनिया का यहां के नेताओं से जुड़ाव तो रहा लेकिन कार्यकर्ताओं से वो कट सी गई। प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस गलती से सबक सीखा। विधानसभा चुनाव में मिली हार ने उनकी आंखें खोल दी। इसीलिए तो अब सोनिया के कैंप ऑफिस को खत्म कर सारी ताकत जिला कांग्रेस के नेताओं को दे दी गई है।
ससुराल में युवक ने आत्महत्या की
बाड़मेर गिड़ा क्षेत्र के चिडिया गांव स्थित अपने ससुराल में पानी के टांके में कूदकर एक युवक ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। गिड़ा थानाधिकारी धन्नाराम विश्नोई ने बताया कि नेनाराम पुत्र बाबूराम निवासी गिड़ा ने थाने में मामला दर्ज कर बताया कि उसका छोटा भाई पूनमाराम (24) 11 सितम्बर को अपने ससुराल चिडिया गया था। पूनमाराम ने अपने ससुराल में पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पूनमाराम का तीन साल पूर्व विवाह हुआ था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया।
जोधपुर.रिश्वत लेते पकड़े गए एसबीबीजे शेरगढ़ के पचास वर्षीय मैनेजर कुंवारे है, लेकिन उन्होंने करीब 35 लाख रुपए के जेवरात खरीद रखे थे। एसीबी को घर की तलाशी में हर कोने में जेवरात और नोटों की गड्डियां मिलीं तो अफसर भी हैरान रह गए। जेवरात में महिलाओं के सभी प्रकार के आइटम थे। इसके अलावा उन्होंने एक करोड़ से ज्यादा रुपए का निवेश विभिन्न स्कीम व आवासीय योजनाओं में भी कर रखा था। एसीबी उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी मुकदमा दर्ज करने पर विचार कर रही है।
एसीबी के डीएसपी नरपतसिंह ने बताया कि मैनेजर राजेश पंवार 1983 में क्लर्क के पद पर नियुक्त हुआ था। तीस साल की नौकरी में वह मैनेजर के पद पर पहुंचा और करोड़ों रुपए की संपत्ति भी बनाई। पांच भाई- बहनों में वह सबसे बड़ा है। एक भाई डॉक्टर व दूसरा डबल एओ है। बहनोई भी प्रोफेसर जैसे पद पर हैं। परिवार खुशहाल और खुद कुंवारा होने के बावजूद वह किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण देने में 3.5 प्रतिशत कमिशन लेकर लाखों रुपए बटोरता था।
तलाशी के दौरान घर के हर कोने में नोटों की गड्डियां और जेवरात मिले हैं। करीब 35 लाख के जेवर, 8.25 लाख नकद, 10 लाख पीपीएफ खाते में, लगभग 25 लाख शेयर, एफडीआर और बैंक खातों में जमा थे। जोधपुर में हाउसिंग बोर्ड के तीन मकान है, जिनकी कीमत भी लगभग 50 लाख रुपए है। प्रोपर्टी अपने पिता, मां और भाइयों के नाम से भी ले रखी थी, मगर उनके भी खाली कागजात पर हस्ताक्षर करवा रखे थे। ब्यूरो संपत्ति की पूरी छानबीन कर उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी मुकदमा दर्ज कर सकती है।
जमानत खारिज दुबारा जेल में
एसीबी ने सोमवार को उसे 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे-हाथ गिरफ्तार किया था। वह परिवादियों से 80 हजार रुपए पहले ले चुका था। ब्यूरो ने उसे जेल भेज दिया तो उसने कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी। सोमवार को बहस के बाद कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी तो ब्यूरो ने उसे दुबारा जेल भिजवा दिया। अब जमानत के लिए उसे हाईकोर्ट में अर्जी लगानी पड़ेगी।
शुभ संयोगों के रथ पर आएंगे गणेशजी
जालोर हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी संयोगों की सौगात लेकर आएगी। इस बार 19 सितंबर को आ रहे महागणपति चतुर्थी पर्व पर सत्ताइस साल बाद बुधवार, स्वाति नक्षत्र व रवियोग का संयोग बन रहा है। गणेश चतुर्थी पर बन रहा यह महासंयोग शुभ कार्यों के साथ-साथ खरीदारी के लिए समृद्धिकारक रहेगा।
गणेश चतुर्थी पर तुला का चंद्रमा, बुधवार, स्वाति नक्षत्र व रवियोग 1985 में संयोग बना था। अब तीस साल तक इस तरह का संयोग नहीं है। पंडित बंशीधर जयपुर पंचांग निर्माता पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा के अनुसार हालांकि बुधवार का संयोग इससे पहले वर्ष 2008 में बना था। आगे वर्ष 2022 में बनेगा। शास्त्रों के मुताबिक गणपति का जन्म भाद्रपद शुक्लपक्ष चतुर्थी पर बुधवार को मध्याह्न में हुआ था। इस बार चतुर्थी पर बुधवार का योग सुख-समृद्धि के साथ गणेशजी की पूजा पर विशेष महत्व वाला रहेगा। इस दिन स्वाति नक्षत्र व तुला का चंद्रमा रहेगा। रवियोग भी रहेगा। रवियोग क्रय-विक्रय दोनों के लिए स्थायी फल देने वाला साबित होगा। इस दिन तुला का चंद्रमा रहेगा, जो शुक्र के क्षेत्र में रहेगा। इससे सौंदर्य, विलासिता की ओर आमजन को अग्रसर करेगा। यह सुख-समृद्धि का द्योतक है, जो आमजन का जीवन स्तर ऊंचा होने में सहायक बनेगा।
27 साल बाद गणेश चतुर्थी को बुधवार स्वाति नक्षत्र और रवियोग का महायोग
पुष्य नक्षत्र में भगवान गणेश के पंचामृत अभिषेक व मोदकों की झांकी से शुरू होगा समारोह
दूसरे दिन भी हटाए अतिक्रमण
जैसलमेर शहर के गफूर भट्टा क्षेत्र में नगरपरिषद ने दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने दूसरे दिन बुधवार को भी गफूर भट्टा क्षेत्र में कई अवैध झोंपों पर बुलडोजर चला उन्हें हटाया। सहायक अभियंता जयसिंह परिहार व अतिक्रमण कमेटी के अध्यक्ष गोपालसिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ते ने विभिन्न मार्गों पर हो रखे अतिक्रमणों को हटाया । इससे पूर्व मंगलवार को भी अतिक्रमण दस्ते ने कई अतिक्रमण ध्वस्त किए थे।बुधवार की सुबह नगरपरिषद का अतिक्रमण दस्ता गफूर भट्टा पहुंचा। जिससे एक बार फिर क्षेत्रवासियों में भय का माहौल नजर आया। वहां पहुंचते ही दस्ते ने कार्रवाई शुरू कर दी और प्रस्तावित सड़क मार्ग पर आड़े आ रहे अतिक्रमणों को हटाया। सहायक अभियंता जयसिंह ने बताया कि क्षेत्र में विकास के कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। ऐसे में प्रस्तावित सड़क मार्ग पर आ रहे अतिक्रमणों को प्रारंभिक तौर पर हटाया जा रहा है। वहीं अतिक्रमण कमेटी के अध्यक्ष गोपालसिंह ने बताया कि आगामी दिनों में गफूर भट्टा सहित शहर की अन्य कच्ची बस्तियों में चिह्नित किए गए अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।
मारपीट का प्रयास
नगरपरिषद के जमादार रविंद्र ओटवाल ने बताया कि बुधवार सुबह जैसे ही अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा। कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दो चार युवकों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का प्रयास करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। जमादार रविंद्र ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।
गफूर भट्टा क्षेत्र में नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने की कार्रवाई। विरोध कर रहे कुछ युवकों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का प्रयास किया, विरोध करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पौन घंटे तक जमकर बरसे मेघ
बालोतरा औद्योगिक नगरी बालोतरा में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को सवेरे ११ बजे से ५ मिनट के लिए हुई झमाझम के बाद करीब दोपहर २ बजकर १० मिनट से करीब ४० मिनट तक हुई मूलसाधार बारिश से सड़कें तर हो गई। बारिश से सड़कों पार पानी बहने लगा और शहर के कई निचले इलाकों में पानी का भराव हुआ। पानी भराव होने से लोगों को आवागमन में थोड़ी बाधा जरूर उत्पन्न हुई, मगर बारिश ने लोगों को गर्मी व उमस से निजात दिला दी। बारिश में बच्चों सहित बड़ों ने नहाने तथा बारिश के बाद लोगों ने गर्म पकवान खाने का लुफ्त उठाया। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश शहर के अलावा पचपदरा, जसोल, पाटोदी, समदड़ी, सिवाना, जानियाना, पारलू आदि में अच्छी बारिश के समाचार है।
बुधवार सवेरे से ही आसमान में काले घने बादलों का जमावड़ा रहा। पूरे दिन सूर्य भगवान के दर्शन भी दुर्लभ रहे, हालांकि शाम के समय थोड़े समय के लिए सूर्य भगवान प्रकट हुए, मगर कुछ देर बाद फिर से आमसान में छाव में चले गए। दोपहर में हुई मूलसाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भराव होने से लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने तथा आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान कई वाहन चालकों को पानी से निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
समदड़ी. कस्बे में दोपहर को करीब आधे घंटे तक जमकर मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया। वहीं गली-मोहल्लों में पानी इक_ा होने से आमजन को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान जीनगरों की वास में एक बीपीएल परिवार के घर की दीवार धराशाही हो गई। इसमें कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
सिवाना. कस्बे में दोपहर को करीब मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी इक_ा हो गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी बहने से वाहनों चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कुसीप, गुड़ानाल, मेली में अच्छी बारिश के समाचार है।
कल्याणपुर. क्षेत्र के डोली गांव में बुधवार दोपहर २.३० बजे से करीब आधे तक झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। डोली सहित कल्याणपुर, अराबा में अच्छी बारिश के समाचार है।
पाटोदी. गांव में बुधवार को जमकर मेघ बरसे। दोपहर करीब २.३० बजे से २५ मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
ञ्चबारिश से कई निचले इलाकों में हुआ पानी का भरावघरो के आगे पानी भरा होने से हुई घर से बाहर निकलने तथा आवागमन में परेशानी
राजनीति को बाय-बाय अब बच्चों को पढ़ाएंगी पार्षद
ग्रेड थर्ड टीचर पोस्ट पर की ज्वॉइनिंग, पार्षद पद से दिया इस्तीफा
बाड़मेर आमतौर पर नगर परिषद की बैठकों में वार्ड की समस्याओं को लेकर बहस करने वाली सदस्य अब चॉक-डस्टर लेकर बच्चों के भविष्य संवारने का काम करेंगी। वार्ड संख्या-28 की कांग्रेस पार्षद देवी चौधरी हाल ही में घोषित हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में चयनित हो गईं हैं। देवी का सैकंड लेवल में सामाजिक अध्ययन के विषय में चयन हुआ है। नियुक्ति-पत्र मिलने के बाद चौधरी ने पार्षद पद से इस्तीफा नगर परिषद की सभापति उषा जैन को सौंपा।
विद्यार्थी काल से ही राजनीति में सक्रिय रहने वाली देवी चौधरी 2002-03 में एमबीसी गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष बनी। इसके बाद जिला परिषद के वार्ड संख्या-18 से वह सदस्य भी निर्वाचित हुई। वर्तमान में चौधरी पार्षद के साथ ही वह बाड़मेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की उपाध्यक्ष भी थीं।
दोनों पदों को छोड़ा
नियमानुसार सरकारी नौकरी लेने वाले को नियुक्ति से पहले लाभ के पद को छोडऩा होता है। देवी चौधरी की नियुक्ति सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चवा के राउप्रावि खरींगे की ढाणी स्कूल में हुई है। ऐसे में देवी चौधरी ने पार्षद पद से नगर परिषद की सभापति व आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं बाड़मेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के संचालक सदस्य व उपाध्यक्ष पद से इस्तीफे की चि_ी भी सहकारी विभाग को भेज दी है।
छह महीने बाद होगा उपचुनाव!
नगर निकाय अधिनियम के तहत किसी भी सदस्य के स्थान रिक्त हो जाने पर उस पद के लिए छह महीने के भीतर वापस चुनाव होना अनिवार्य है। हालांकि इसमें एक यह शर्त भी है कि पद खाली होने के बाद छह महीने से ज्यादा का कार्यकाल शेष हो। बाड़मेर में नगर निकाय के चुनाव नवंबर-2012 में हुए थे। ऐसे में अब तक दो वर्ष से भी ज्यादा कार्यकाल शेष है। अब उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां जीत के लिए प्रयास शुरू कर देगी।
॥कॉलेज से राजनीति शुरू करने के बाद मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। पार्षद के रूप में काम करने के दौरान सभापति सहित पूरे बोर्ड से अच्छा सहयोग मिला। अब आदर्श शिक्षक के रूप में कार्य करूंगी।ञ्जञ्ज
देवी चौधरी
पैदा होते ही थैली में लपेटकर फेंक दिया नवजात को
शौचालय के पास झाडिय़ों में मिला, पुलिस ने किया मामला दर्ज
सिवाना कस्बे के मेला मैदान स्थित महिला शौचालय के पास झाडिय़ों में बुधवार तड़के छह बजे एक नवजात शिशु पड़ा मिला। सुबह ग्रामीणों की नजर नवजात शिशु पर पड़ी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जिस समय नवजात को देखा गया, उस समय उसकी सांसे चल रही थी। नवजात के शव का पोस्टमार्टम कर शव पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने शव का स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन की मदद से अंतिम संस्कार करवाया। जांच अधिकारी अमराराम ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवजात का शव छह घंटे पूर्व का बताया जा रहा है। अज्ञात लोगों ने नवजात को जन्मते ही पोलीथीन की थैली में डालकर मेला मैदान स्थित महिला शौचालय के पास डाल दिया।
ममता हुई शर्मसार
इस घटना से मां की ममता शर्मसार हो गई। जो मां अपने लाडले को नौ माह गर्भ में रखकर जन्म देती हैं तथा जन्म से बड़ा होने तक लाड़ प्यार से उनका लालन पालन करती है। वहीं मां जन्म देते ही लाडले को लावारिश हालत में छोड़कर चली गई। इस घटना ने मां की ममता को तार-तार कर दिया। कस्बेवासी इस घटना से स्तब्ध रह गए।