गुरुवार, 13 सितंबर 2012

केबीसी ने तोड़े टीआरपी के रिकॉर्ड

केबीसी ने तोड़े टीआरपी के रिकॉर्ड

नई दिल्ली। मशहूर क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति के छठे संस्करण ने टीआरपी के रिकॉर्ड सारे तोड़ दिए हैं। 7 सितंबर को शुरू हुए शो ने 6.1 टीआरपी हासिल की है। 2000 में शो स्टार प्लस पर लांच किया गया था। इसके बाद से यह शो सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहा है।

मिली सबसे बड़ी ओपनिंग

इस सीजन के शो ने पहले के तीन संस्करणों को पछाड़ दिया है। टीआरपी जारी करने वाली संस्था टैम के मुताबिक केबीसी के छठे संस्करण की टीआरपी पहले दिन 6.1 थी जो बाद में 5.3 पर आ गई। सेट के बिजनेस हेड स्नेहा रजनी के मुताबिक इस साल मनोरंजन चैनलों पर जितने भी शो दिखाए गए हैं उनमें केबीसी ने सबसे बड़ी ओपनिंग की है। हमें पूरा भरोसा है कि दर्शक पूरा आनंद उठा रहे हैं। ओपनिंग वीक के रिजल्ट से हम बहुत खुश हैं। आने वाले दिनों भी शो बहुत अच्छा करेगा।

बिग बी के संवाद का जादू

शो के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन की संवाद अदायगी शो की टीआरपी बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान दे रही है। केबीसी के शुरू होने से पहले चैनल ने जो विज्ञापन दिखाए थे उन्होंने लोगों की दिलचस्पी को बढ़ा दिया। अमिताभ बच्चन का यह संवाद लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है "ज्ञान ही आपको आपका हक दिलाता है"।

जम्मू के मनोज कुमार बने पहले करोड़पति

केबीसी को पहले हफ्ते में ही करोड़पति मिल गया। जम्मू के मनोज कुमार रैना ने एक करोड़ रूपए जीतने वाले पहले प्रतिभागी हैं। शो में सबसे अधिकतम राशि पांच करोड़ रूपए रखी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें