गुरुवार, 13 सितंबर 2012

जयपुर गर्ल्स ने ठोका यूनिवर्सिटी पर ताला

जयपुर गर्ल्स ने ठोका यूनिवर्सिटी पर ताला

जयपुर। एआईसीटीई और यूजीसी की मान्यता के बिना डिग्री देने वाली एक यूनिवर्सिटी के कॉर्पोरेट ऑफिस पर गुरूवार को गुस्साई गर्ल्स ने ताला ठोक दिया। न्यू सांगानेर रोड पर स्थित यूनिवर्सिटी के कॉलेज और कॉर्पोरेट ऑफिस के बाहर हंगामे के बीच लड़कियों ने यूनिवर्सिटी के चांसलर निर्मल पंवार का पुतला जलाया और नारेबाजी की। इसके बाद गेट के बाहर सड़क पर धरना देकर बैठ गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रही और लड़कियों के प्रदर्शन से काफी समय तक एनएस रोड-हवासड़क लिंक रोड पर यातायात बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार बीए,बीएससी और बीकॉम की स्नातक डिग्री लेने वाली इन स्टूडेंट्स को यूजीसी की मान्यता के अभाव में कहीं भी एडमिशन नहीं मिल सका है। एआईसीटीई और यूजीसी से मान्यता का यह मामला फिलहाल हाईकार्ट में विचाराधीन है। एमजेआरपी सहित 33 यूनिवर्सिटीज को इस मामले में हाईकोर्ट ने पक्षकार बनाया हुआ है।

पुलिस बनी मूकदर्शक

एमजेआरपी गर्ल्स कॉलेज कैपस में इस हंगाम की खबर पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस भी मामले को शांत नहीं कर पाई और मूकदर्शक बनी रही। लड़कियां नारेबाजी करती रही और गेट पर ताला लगाकर वहीं पर धरना देकर बैठ गई। महिला पुलिसकर्मियों के अभाव में लड़कियों को खदेड़ना बमुश्किल 3-4 पुलिसकर्मियों के बस की बात नहीं रही। हालांकि पुलिस अधिकारी भगवान सहाय फोन पर बातचीत कर मामले को शांत करने की कौशिश करते जरूर नजर आए।

कॅरियर खराब हुआ,नहीं मिला एडमिशन

एमजेआरपी कॉलेज से बीएसई करने वाली मोनिका शर्मा और बीए की डिग्री लेने वाली प्रज्ञा मारोडिया ने बताया कि उन्होंने जब एडमिशन लिया तो उन्हें राजस्थान यूनिवर्सिटी से डिग्री दिए जाने की बात कही गई। लेकिन ऎसा नहीं हुआ और हमें एमजेआरपी यूनिवर्सिटी की डिग्री दी गई,जिसके आधार पर हमें कही भी एडमिशन नहीं मिल रहा है। एक अन्य स्टूडेंट नेहासिंह तंवर ने कहा कि यूजीसी से मान्यता नहीं होने से एमजेआरपी कॉलेज और यूनिर्विटी की आड़ में उनसे धोखा किया गया है। इससे उनका कॅरियर बर्बाद हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें