पौन घंटे तक जमकर बरसे मेघ
बालोतरा औद्योगिक नगरी बालोतरा में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को सवेरे ११ बजे से ५ मिनट के लिए हुई झमाझम के बाद करीब दोपहर २ बजकर १० मिनट से करीब ४० मिनट तक हुई मूलसाधार बारिश से सड़कें तर हो गई। बारिश से सड़कों पार पानी बहने लगा और शहर के कई निचले इलाकों में पानी का भराव हुआ। पानी भराव होने से लोगों को आवागमन में थोड़ी बाधा जरूर उत्पन्न हुई, मगर बारिश ने लोगों को गर्मी व उमस से निजात दिला दी। बारिश में बच्चों सहित बड़ों ने नहाने तथा बारिश के बाद लोगों ने गर्म पकवान खाने का लुफ्त उठाया। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश शहर के अलावा पचपदरा, जसोल, पाटोदी, समदड़ी, सिवाना, जानियाना, पारलू आदि में अच्छी बारिश के समाचार है।
बुधवार सवेरे से ही आसमान में काले घने बादलों का जमावड़ा रहा। पूरे दिन सूर्य भगवान के दर्शन भी दुर्लभ रहे, हालांकि शाम के समय थोड़े समय के लिए सूर्य भगवान प्रकट हुए, मगर कुछ देर बाद फिर से आमसान में छाव में चले गए। दोपहर में हुई मूलसाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भराव होने से लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने तथा आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान कई वाहन चालकों को पानी से निकलने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
समदड़ी. कस्बे में दोपहर को करीब आधे घंटे तक जमकर मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया। वहीं गली-मोहल्लों में पानी इक_ा होने से आमजन को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान जीनगरों की वास में एक बीपीएल परिवार के घर की दीवार धराशाही हो गई। इसमें कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
सिवाना. कस्बे में दोपहर को करीब मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी इक_ा हो गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी बहने से वाहनों चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कुसीप, गुड़ानाल, मेली में अच्छी बारिश के समाचार है।
कल्याणपुर. क्षेत्र के डोली गांव में बुधवार दोपहर २.३० बजे से करीब आधे तक झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। डोली सहित कल्याणपुर, अराबा में अच्छी बारिश के समाचार है।
पाटोदी. गांव में बुधवार को जमकर मेघ बरसे। दोपहर करीब २.३० बजे से २५ मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
ञ्चबारिश से कई निचले इलाकों में हुआ पानी का भरावघरो के आगे पानी भरा होने से हुई घर से बाहर निकलने तथा आवागमन में परेशानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें