गोपालगढ़ में तनाव,धारा 144 लगी

गोपालगढ़ में तनाव,धारा 144 लगी

जयपुर/पहाड़ी। गोपालगढ़ कांड की शुक्रवार को बरसी है। पूरे भरतपुर में तनाव की स्थिति के बीच प्रशासन ने गुरूवार को गोपालगढ़ सहित चार तहसीलों के नौ थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी है। इलाके में किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर जिला प्रशासन ने पहले ही रोक लगी हुई है। इन कवायदों के बीच भी गोपालगढ़ सहित आस-पास के अन्य संवेदनशील इलाकों में चार हजार जवान तैनात किए गए हैं।

संवेदनशील इलाकों के प्रत्येक मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया है। पुलिस ने करीब सोलह जगह नाकाबंदी और 110 स्थानों पर बेरिकेट्स लगा कर हर आने-जाने वाले की निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस और अतिरिक्त जाप्ते के जवानों ने स्थिति पर निगाह रखने और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने के लिए गुरूवार को भी मेवात के दर्जन भर से अधिक गावों में फ्लैग मार्च निकाला।

गोपालगढ़ थाना प्रभारी बृजेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पूरे सर्किल का फ्लैग मार्च गोपालगढ़ थाने से शुरू किया गया। इस दौरान गोपालगढ़ का आंधवाड़ी चौराहा,जोतगामेती,गढ़ी, जोतरूहल्ला,पापड़ा,ठेकड़ा,लिवासना,ताजुल्लाबास,छपरा,गंगौरा,बीबां,घाटमीका,धीमरी,कठोल,जसौती,पहाड़ी,अमरूका,रांफ,कैथवाड़ा,पीपलखेड़ा,झांतली,मील का मदरसा में फ्लैग मार्च किया गया।

संवेदनशील इलाकों को तीन सेक्टरों में बांटा

कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने समूचे क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटा है। प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी अधिकारी अति.पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है। प्रत्येक सैक्टर में करीब 1000 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे। मेवात में करीब 3500 पुलिस व अर्द्वसैनिक बल का जाब्ता लगाया गया है। इसमें 10 कम्पनी सीआरपीएफ मय आरएएफ तथा 11 कम्पनी आरएसी मय एसटीएफ एवं करीब 1300 राज्य पुलिस का जाब्ता शामिल है।

टिप्पणियाँ