दूसरे दिन भी हटाए अतिक्रमण
जैसलमेर शहर के गफूर भट्टा क्षेत्र में नगरपरिषद ने दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने दूसरे दिन बुधवार को भी गफूर भट्टा क्षेत्र में कई अवैध झोंपों पर बुलडोजर चला उन्हें हटाया। सहायक अभियंता जयसिंह परिहार व अतिक्रमण कमेटी के अध्यक्ष गोपालसिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ते ने विभिन्न मार्गों पर हो रखे अतिक्रमणों को हटाया । इससे पूर्व मंगलवार को भी अतिक्रमण दस्ते ने कई अतिक्रमण ध्वस्त किए थे।बुधवार की सुबह नगरपरिषद का अतिक्रमण दस्ता गफूर भट्टा पहुंचा। जिससे एक बार फिर क्षेत्रवासियों में भय का माहौल नजर आया। वहां पहुंचते ही दस्ते ने कार्रवाई शुरू कर दी और प्रस्तावित सड़क मार्ग पर आड़े आ रहे अतिक्रमणों को हटाया। सहायक अभियंता जयसिंह ने बताया कि क्षेत्र में विकास के कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। ऐसे में प्रस्तावित सड़क मार्ग पर आ रहे अतिक्रमणों को प्रारंभिक तौर पर हटाया जा रहा है। वहीं अतिक्रमण कमेटी के अध्यक्ष गोपालसिंह ने बताया कि आगामी दिनों में गफूर भट्टा सहित शहर की अन्य कच्ची बस्तियों में चिह्नित किए गए अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।
मारपीट का प्रयास
नगरपरिषद के जमादार रविंद्र ओटवाल ने बताया कि बुधवार सुबह जैसे ही अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा। कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दो चार युवकों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का प्रयास करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। जमादार रविंद्र ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।
गफूर भट्टा क्षेत्र में नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने की कार्रवाई। विरोध कर रहे कुछ युवकों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का प्रयास किया, विरोध करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जैसलमेर शहर के गफूर भट्टा क्षेत्र में नगरपरिषद ने दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने दूसरे दिन बुधवार को भी गफूर भट्टा क्षेत्र में कई अवैध झोंपों पर बुलडोजर चला उन्हें हटाया। सहायक अभियंता जयसिंह परिहार व अतिक्रमण कमेटी के अध्यक्ष गोपालसिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ते ने विभिन्न मार्गों पर हो रखे अतिक्रमणों को हटाया । इससे पूर्व मंगलवार को भी अतिक्रमण दस्ते ने कई अतिक्रमण ध्वस्त किए थे।बुधवार की सुबह नगरपरिषद का अतिक्रमण दस्ता गफूर भट्टा पहुंचा। जिससे एक बार फिर क्षेत्रवासियों में भय का माहौल नजर आया। वहां पहुंचते ही दस्ते ने कार्रवाई शुरू कर दी और प्रस्तावित सड़क मार्ग पर आड़े आ रहे अतिक्रमणों को हटाया। सहायक अभियंता जयसिंह ने बताया कि क्षेत्र में विकास के कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। ऐसे में प्रस्तावित सड़क मार्ग पर आ रहे अतिक्रमणों को प्रारंभिक तौर पर हटाया जा रहा है। वहीं अतिक्रमण कमेटी के अध्यक्ष गोपालसिंह ने बताया कि आगामी दिनों में गफूर भट्टा सहित शहर की अन्य कच्ची बस्तियों में चिह्नित किए गए अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।
मारपीट का प्रयास
नगरपरिषद के जमादार रविंद्र ओटवाल ने बताया कि बुधवार सुबह जैसे ही अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा। कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दो चार युवकों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का प्रयास करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। जमादार रविंद्र ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।
गफूर भट्टा क्षेत्र में नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने की कार्रवाई। विरोध कर रहे कुछ युवकों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का प्रयास किया, विरोध करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें