चेहरा बदलकर घूम रही है इंद्रा विश्नोई!
जयपुर। एनएनएम भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी इंद्रा विश्नोई चेहरा बदलकर घूम रही है। एक निजी चैनल के मुताबिक इंद्रा ने बेंगलूरू में चेहरे की सर्जरी करवाई है। वह चेहरा बदलकर सीबीआई को धोखा दे रही है।
नवंबर 2011 से है फरार
इंद्रा विश्नोई नवंबर 2011 से फरार है। इंद्रा विश्नोई लूणी से विधायक मलखान सिंह विश्नोई की बहन है। मलखान खुद भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी है जो फिलहाल जोधपुर की केन्द्रीय जेल में कैद है। इंद्रा पर भंवरी के अपहरण और हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट में इंद्रा का नाम है।
पांच लाख का ईनाम घोषित
सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करने से पहले करीब 12 बार इंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई उस वक्त इंद्रा को गिरफ्तार नहीं कर सकी। सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल करने से पहले वह फरार हो गई। कोर्ट इंद्रा को भगोड़ा घोषित कर चुकी है। सीबीआई ने इंद्रा विश्नोई पर पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित कर रखा है।
प्रोपर्टी हो चुकी है कुर्क
सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत इंद्रा की प्रोपर्टी कुर्क कर दी गई। अब संपत्ति की नीलामी के लिए कार्रवाई चल रही है। रिश्तेदारों ने अदालतों में संपत्ति की नीलामी का विरोध किया है। पिछले साल 1 सितंबर को भंवरी देवी लापता हो गई थी। सीबीआई का दावा है कि भंवरी की हत्या कर दी गई है।
जयपुर। एनएनएम भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी इंद्रा विश्नोई चेहरा बदलकर घूम रही है। एक निजी चैनल के मुताबिक इंद्रा ने बेंगलूरू में चेहरे की सर्जरी करवाई है। वह चेहरा बदलकर सीबीआई को धोखा दे रही है।
नवंबर 2011 से है फरार
इंद्रा विश्नोई नवंबर 2011 से फरार है। इंद्रा विश्नोई लूणी से विधायक मलखान सिंह विश्नोई की बहन है। मलखान खुद भंवरी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी है जो फिलहाल जोधपुर की केन्द्रीय जेल में कैद है। इंद्रा पर भंवरी के अपहरण और हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट में इंद्रा का नाम है।
पांच लाख का ईनाम घोषित
सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करने से पहले करीब 12 बार इंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई उस वक्त इंद्रा को गिरफ्तार नहीं कर सकी। सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल करने से पहले वह फरार हो गई। कोर्ट इंद्रा को भगोड़ा घोषित कर चुकी है। सीबीआई ने इंद्रा विश्नोई पर पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित कर रखा है।
प्रोपर्टी हो चुकी है कुर्क
सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत इंद्रा की प्रोपर्टी कुर्क कर दी गई। अब संपत्ति की नीलामी के लिए कार्रवाई चल रही है। रिश्तेदारों ने अदालतों में संपत्ति की नीलामी का विरोध किया है। पिछले साल 1 सितंबर को भंवरी देवी लापता हो गई थी। सीबीआई का दावा है कि भंवरी की हत्या कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें