जिला प्रशासन का दल पहुंचा कपुरडी ..अवाप्त जमीन कराइ खाली
बाड़मेर चार साल पूर्व कपुरडी लिग्नाईट परियोजना के लिए अवाप्त जमीन खातेदारों द्वारा खाली नहीं करने के बाद आज जिला प्रशासन की एक टीम तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई की अगुवाई में पुलिस जाब्ते के साथ कपुरडी पहुंची जन्हा कुछ खातेदारों द्वारा अवाप्त जमीन खाली नहीं करने के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना माय पुलिस जाब्ते के जमीन खाली करने के लिए मौके पर पहुंचे ,उलेखनीय हें हें की लिग्नाईट परियोजना के लिए प्रथम चरण में अवाप्त की गई जमीन लम्बे समय से खाली नहीं कर रहे थे ,जिला प्रशासन द्वारा इन खातेदारों द्वारा जमीन खाली नहीं करने पर कई मर्तबा नोटिस भी जारी किये गए मगर इसके बावजूद इन लोगो द्वारा जमीन खाली नहीं की जिस पर गुरूवार को जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए तहसीलदार बद्री नारायण विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता भेर्ज जमीन खाली कराइ गई .खातेदारों ने पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियो को देख जमीने खाली कर दी .
बाड़मेर चार साल पूर्व कपुरडी लिग्नाईट परियोजना के लिए अवाप्त जमीन खातेदारों द्वारा खाली नहीं करने के बाद आज जिला प्रशासन की एक टीम तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई की अगुवाई में पुलिस जाब्ते के साथ कपुरडी पहुंची जन्हा कुछ खातेदारों द्वारा अवाप्त जमीन खाली नहीं करने के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना माय पुलिस जाब्ते के जमीन खाली करने के लिए मौके पर पहुंचे ,उलेखनीय हें हें की लिग्नाईट परियोजना के लिए प्रथम चरण में अवाप्त की गई जमीन लम्बे समय से खाली नहीं कर रहे थे ,जिला प्रशासन द्वारा इन खातेदारों द्वारा जमीन खाली नहीं करने पर कई मर्तबा नोटिस भी जारी किये गए मगर इसके बावजूद इन लोगो द्वारा जमीन खाली नहीं की जिस पर गुरूवार को जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए तहसीलदार बद्री नारायण विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता भेर्ज जमीन खाली कराइ गई .खातेदारों ने पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियो को देख जमीने खाली कर दी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें