अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नीम्बदान स.उ.नि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम महेन्द्र पुत्र चूनाराम जाट नि. काउखेड़ा के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल 16 पव्वें अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
बाड़मेर कई मुकदमे दर्ज
बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में बीते चौबीस घंटो में मारपीट के कई मामले दर्ज किये गए ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मालाराम पुत्र गंगाराम भील नि. पाबूपुरा ने मुलजिम जोगाराम पुत्र तुलछाराम भील नि. समदड़ी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में बकरीया चराकर फसल का नुकसान करना व मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह दुर्जनसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत नि. भदरू ने मुलजिम सवाईसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत नि. भदरू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भाई भाखरसिंह के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इधर गोपाराम पुत्र गिरधारीराम मेगवाल नि. कानोड़ ने मुलजिम हेमाराम पुत्र दीपाराम मेगवाल नि. कानोड़ वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज
बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में बीते चौबीस घंटो में मारपीट के कई मामले दर्ज किये गए ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मालाराम पुत्र गंगाराम भील नि. पाबूपुरा ने मुलजिम जोगाराम पुत्र तुलछाराम भील नि. समदड़ी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में बकरीया चराकर फसल का नुकसान करना व मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह दुर्जनसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत नि. भदरू ने मुलजिम सवाईसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत नि. भदरू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भाई भाखरसिंह के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इधर गोपाराम पुत्र गिरधारीराम मेगवाल नि. कानोड़ ने मुलजिम हेमाराम पुत्र दीपाराम मेगवाल नि. कानोड़ वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज
बाड़मेर श्रीमति परमेश्वरी पत्नि हेमाराम देशान्तरी नि. पीपराली ने मुलजिम हेमाराम पुत्र शिवलाल देशान्तरी नि. पीपराली वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
--
--