बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने रेल राज्य मंत्री तथा मैम्बर टैªफिक से की मुलाकात
नई दिल्ली। 07 सितम्बर 2012। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने गुरूवार को रेल राज्य मंत्री के.एच. मुनियप्पा तथा मैम्बर ट्रैफिक के.के.श्रीवास्तव से उनके रेल भवन स्थित कार्यालय मे मुलाकात कर बीकानेर के लिए रेलवे विकास से संबंधित चर्चा की। सांसद मेघवाल ने रेल राज्य मंत्री से मुलाकात के दौरान बीकानेर की रेलवे समस्याओ से अवगत करवाया। सांसद अर्जुन मेघवाल ने चर्चा के दौरान प्रमुख मांगे रखी कि गाडी संख्या 12457/12458 बीकानेर - दिल्ली सरायरोहिल्ला सप्ताह में तीन दिन चलती है जिसकी रेल बजट की घोषणानुसार प्रतिदिन संचालित किया जावें। गाडी संख्या 09734/09734 हनुमानगढ़ - बीकानेर - कोटा का अर्जुनसर स्टेषन पर ठहराव किया जावें। इस गाड़ी को नियमित करने की बजट घोषणा की पालना कराई जावें। बीकानेर का वर्कषॉप के मैनेजमेंट द्वारा दो प्रोजेक्ट¼1. Providing facilities for POH of BCN wagons 2. Providing Facilities & Development of Infrastructure for POH of ICF & LHB coaches½ मुख्यालय को भेजे हुये है। यह दोनेा प्रोजेक्ट स्वीकृत होने चाहिए जिससे बीकानेर के वर्कषॉप में उपलब्ध संसाधनो का बेहतर उपयोग हो सकेगा। संसदीय क्षेत्र का अनूपगढ़ क्षेत्र रेल लाईन से अछुता है। यह क्षेत्र पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है। सामरिक दृष्टिकोण से महत्व का क्षेत्र होने के कारण सैना द्वारा भी अनूपगढ़ से बीकानेर वाया खाजूवाला रेल्वे लाईन के निर्माण की माँग की जाती रही है। अतः नई लाईनों के निर्माण में अनुपगढ़ से बीकानेर वाया खाजूवाला को जोड़ा जायें। श्रीकोलायत धार्मिक महत्व का कस्बा है तथा उपखण्ड व तहसील मुख्यालय है। देषनोक में करणी माता जी का मंदिर है। नवरात्रो के अलावा भी यात्री काफी संख्या में देषनोक आवागमन करते है। गजनेर पर्यटन की दृष्टि से , सुड़सर व शींथल ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है अतः उपरोक्त पांचो स्टेषनों के रूट से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव प्रत्येक रेलवे स्टेषन पर कम से कम दो मिनट किया जावें। नौखा तहसील औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है। नोखा की जनसंख्या करीब 1.5 लाख है। यहंा के प्रवासी महाराष्ट्र एवं गुजरात मे व्यापार के लिए जाते है। बीकानेर - दादर एक्सप्रेस ट्रेन नं. (12489-12490) का ठहराव नौखा रेलवे स्टेषन पर चालू किया जावें। जोधपुर मण्डल के अन्तर्गत आने वाले नोखा रेलवे स्टेषन 11 अक्टुबर 2011 को रेलवे बोर्ड के सर्कुलर संख्या 52/11 के अन्तर्गन्त आदर्ष स्टेषन घोषित किया था। निर्धारित दिनांक 30.9.12 तक आदर्ष स्टेषन का विकास किया जावें।
सदस्य यातायात के.के.श्रीवास्तव ने मुख्य प्रबन्धक से फोन पर वार्ता की तथा ठहराव से संबंधित समस्याओ के समाधान के निर्देष दिये। रेल राज्य मंत्री ने रेल समस्याओं के शीघ्र समाधान का आष्वासन दिया।
सांसद अर्जुन मेघवाल के साथ बिहारी लाल बिष्नोई प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, कोड़ाराम भादू भाजपा नेता श्रीडूंगरगढ़, भीखा राम जाखड़, तेजा राम संासद प्रतिनिधि श्रीकोलायत भी उपस्थित थे।
नई दिल्ली। 07 सितम्बर 2012। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने गुरूवार को रेल राज्य मंत्री के.एच. मुनियप्पा तथा मैम्बर ट्रैफिक के.के.श्रीवास्तव से उनके रेल भवन स्थित कार्यालय मे मुलाकात कर बीकानेर के लिए रेलवे विकास से संबंधित चर्चा की। सांसद मेघवाल ने रेल राज्य मंत्री से मुलाकात के दौरान बीकानेर की रेलवे समस्याओ से अवगत करवाया। सांसद अर्जुन मेघवाल ने चर्चा के दौरान प्रमुख मांगे रखी कि गाडी संख्या 12457/12458 बीकानेर - दिल्ली सरायरोहिल्ला सप्ताह में तीन दिन चलती है जिसकी रेल बजट की घोषणानुसार प्रतिदिन संचालित किया जावें। गाडी संख्या 09734/09734 हनुमानगढ़ - बीकानेर - कोटा का अर्जुनसर स्टेषन पर ठहराव किया जावें। इस गाड़ी को नियमित करने की बजट घोषणा की पालना कराई जावें। बीकानेर का वर्कषॉप के मैनेजमेंट द्वारा दो प्रोजेक्ट¼1. Providing facilities for POH of BCN wagons 2. Providing Facilities & Development of Infrastructure for POH of ICF & LHB coaches½ मुख्यालय को भेजे हुये है। यह दोनेा प्रोजेक्ट स्वीकृत होने चाहिए जिससे बीकानेर के वर्कषॉप में उपलब्ध संसाधनो का बेहतर उपयोग हो सकेगा। संसदीय क्षेत्र का अनूपगढ़ क्षेत्र रेल लाईन से अछुता है। यह क्षेत्र पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है। सामरिक दृष्टिकोण से महत्व का क्षेत्र होने के कारण सैना द्वारा भी अनूपगढ़ से बीकानेर वाया खाजूवाला रेल्वे लाईन के निर्माण की माँग की जाती रही है। अतः नई लाईनों के निर्माण में अनुपगढ़ से बीकानेर वाया खाजूवाला को जोड़ा जायें। श्रीकोलायत धार्मिक महत्व का कस्बा है तथा उपखण्ड व तहसील मुख्यालय है। देषनोक में करणी माता जी का मंदिर है। नवरात्रो के अलावा भी यात्री काफी संख्या में देषनोक आवागमन करते है। गजनेर पर्यटन की दृष्टि से , सुड़सर व शींथल ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है अतः उपरोक्त पांचो स्टेषनों के रूट से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव प्रत्येक रेलवे स्टेषन पर कम से कम दो मिनट किया जावें। नौखा तहसील औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है। नोखा की जनसंख्या करीब 1.5 लाख है। यहंा के प्रवासी महाराष्ट्र एवं गुजरात मे व्यापार के लिए जाते है। बीकानेर - दादर एक्सप्रेस ट्रेन नं. (12489-12490) का ठहराव नौखा रेलवे स्टेषन पर चालू किया जावें। जोधपुर मण्डल के अन्तर्गत आने वाले नोखा रेलवे स्टेषन 11 अक्टुबर 2011 को रेलवे बोर्ड के सर्कुलर संख्या 52/11 के अन्तर्गन्त आदर्ष स्टेषन घोषित किया था। निर्धारित दिनांक 30.9.12 तक आदर्ष स्टेषन का विकास किया जावें।
सदस्य यातायात के.के.श्रीवास्तव ने मुख्य प्रबन्धक से फोन पर वार्ता की तथा ठहराव से संबंधित समस्याओ के समाधान के निर्देष दिये। रेल राज्य मंत्री ने रेल समस्याओं के शीघ्र समाधान का आष्वासन दिया।
सांसद अर्जुन मेघवाल के साथ बिहारी लाल बिष्नोई प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, कोड़ाराम भादू भाजपा नेता श्रीडूंगरगढ़, भीखा राम जाखड़, तेजा राम संासद प्रतिनिधि श्रीकोलायत भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें