शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

कोयला घोटाले में नवीज जिंदल का नाम

कोयला घोटाले में नवीज जिंदल का नाम

नई दिल्ली। कोयला घोटाले में एक और कांग्रेसी सांसद का नाम सामने आया है। एक निजी चैनल के मुताबिक हरियाणा के कुरूक्षेत्र से कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल की कंपनी को नियमों को ताक पर रखकर कोल ब्लॉक आवंटित किया गया। निजी चैनल के मुताबिक जिंदल की कंपनी को समय सीमा खत्म होने के बावजूद कोल ब्लॉक दिया गया।

कोल इंडिया को मोजांबिक जाने को कहा

जिंदल की कंपनी को तो ब्लॉक दे दिया गया लेकिन सरकारी नवरत्न कंपनी को कोयले के लिए मोजांबिक जाने को कहा गया। कोल इंडिया ने कई बार सरकार को पत्र लिखकर कोल ब्लॉक आवंटित करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने उसकी मांग को नामंजूर कर दिया गया। निजी चैनल के मुताबिक 27 फरवरी 2009 को दो कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटित किए गए। इन दोनों कंपनियों को ओडिशा में कोल ब्लॉक आवंटित किए गए। इन कंपनियों में जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील लिमिटेड शामिल थी।

2 लाख करोड़ से ज्यादा के कोल ब्लॉक

जिंदल की कंपनी को अंगुल में कोल ब्लॉक दिया गया था। दोनों कोल ब्लॉक की कीमत 2 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा है। इससे पहले एक और कांग्रेसी सांसद का कोयला घोटाले में नाम आ चुका है। महाराष्ट्र से कांग्रेसी सांसद विजय दर्डा के ठिकानों पर हाल ही में सीबीआई ने छापे भी मारे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें