शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

आरएएस में 20 फीसदी अंक राजस्थान के

आरएएस में 20 फीसदी अंक राजस्थान के

अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरूवार को स्पष्ट किया कि आरएएस परीक्षा के प्रश्न पत्रों में राजस्थानी भाषा का न तो कभी विषय रहा और न ही इस भाषा में कभी प्रश्न पत्र रखा गया। सामान्य अध्ययन में राजस्थानी भाषा और साहित्य से जुड़े प्रश्न पूछे जाते रहे।

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हबीब खान गौरान, सदस्यों व सचिव ने गुरूवार शाम यह जानकारी दी। गौरान ने कहा कि आयोग की ओर से अगले साल से प्रस्तावित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा में राजस्थानी भाषा, संस्कृति तथा साहित्य का अंकभार कम से कम 20 प्रतिशत रहेगा।

ढाई गुना बढ़ा महत्व
आयोग की ओर से प्रस्तावित पैटर्न में प्रारंभिक परीक्षा के एक तथा मुख्य परीक्षा के तीन प्रश्न-पत्रों को पर्याप्त महत्व दिया गया है। 2013 से प्रस्तावित पैटर्न में राजस्थान का महत्व ढाई गुना तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया, प्रस्तावित पाठ्यक्रम में प्रारंभिक परीक्षा में कम से कम 20 प्रतिशत अंक राजस्थान से संबंधित होंगे। मुख्य परीक्षा में प्रस्तावित चार प्रश्न-पत्रों में तीन प्रश्न-पत्रों में राजस्थान का जुड़ाव होगा।

पहले और तीसरे प्रश्न-पत्र में राजस्थान के भूगोल, सामाजिक ज्ञान, संस्कृति, साहित्य एवं अन्य पहलुओं की जानकारी ली जाएगी। यह कम से कम 20 प्रतिशत होगी। इसी तरह भाषा से संबंधित चौथा प्रश्न-पत्र तीन भाषाओं पर आधारित होगा।

100 अंक हिंदी के
200 अंक के इस प्रश्न-पत्र में 100 अंक हिंदी, 80 अंक अंग्रेजी तथा 20 अंक राजस्थानी के होंगे। आयोग ने स्पष्ट किया कि 800 अंकों में से करीब 200 अंक तक राजस्थान से संबंधित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें