शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

मेघवाल समाज ने लिया मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय


मेघवाल समाज ने लिया मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय



बालोतरा मेघवाल समाज ने बुधवार को एक मृत्यु भोज पर विशेष पहल करते हुए सराहनीय फैसला लिया। समाज के मौजीज लोगों ने मृत्युभोज का खर्च नहीं करने व कुरीतियों को त्यागने का फैसला किया।राजस्थान मेघवाल समाज उपखंड बालोतरा के अध्यक्ष हरिराम जसोल ने बताया कि 5 सितंबर को पादरू वाले ठेकेदार अमरा राम राठौड़ के बड़े भाई गेनाराम मेघवाल की मृत्यु पर एकत्र हुए समाज के लोगों ने ऐतिहासिक पहल करते हुए मृत्यु पर बनने वाले मृत्युभोज को कम कर केवल सादा भोजन और ऐसे आयोजनों में अनावश्यक खर्च नहीं करने का संकल्प लिया।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने से समाज जरूर प्रगति करेगा। इस दौरान मृत्यु भोज पर एकत्रित हुए लोगों को समाजसेवी सांवल राम सेजू, सिवाना पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, भैरु लाल नामा, कृषि मंडी डायरेक्टर बाबूलाल नामा, अमरा राम राठौड़, हिम्मत बोध, मघा राम आदि ने संबोधित करते हुए समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने तथा शिक्षा की ओर से अग्रसर होने का आह्वान किया।

1 टिप्पणी: