गुरुवार, 6 सितंबर 2012

पोकरण, रामदेवरा, सांकड़ा व रामगढ़ में मूसलाधार बारिश


पोकरण, रामदेवरा, सांकड़ा व रामगढ़ में मूसलाधार बारिश


जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को बारिश का दौर जारी रहा। पोकरण, रामदेवरा व सांकड़ा में जहां सुबह के समय मूसलाधार बारिश हुई वहीं रामगढ़ क्षेत्र में दोपहर में जमकर बादल बरसे। फतेहगढ़ उपखंड में मंगलवार की रात्रि में अच्छी बारिश हुई।

पोकरण क्षेत्र में बुधवार को कहीं झमाझम तो कहीं बूंदाबांदी हुई। पिछले दिनों की भीषण गर्मी से लोगों को बुधवार को राहत मिली। बारिश के चलते मौसम खुशगवार हो गया और ठंडी हवाएं भी चलने लगी। लोगों ने सुहाने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। पोकरण व सांकड़ा में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। शहर में बुधवार की सुबह 10.30 बजे शुरू हुए बारिश का दौर दोपहर 12.30 बजे तक चलता रहा। वहीं आसमान में दिन भर बादलों के छाए रहने के कारण लोगों को तल्ख धूप से निजात मिली। मूसलाधार बारिश से पोकरण उपखंड के दर्जनों गांवों में काफी मात्रा में पानी जमा हो गया। सांकड़ा में दोपहर बाद करीब 45 मिनट जोरदार बारिश हुई। उपखंड क्षेत्र में बुधवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर तीन घंटे तक लगातार चली मूसलाधार बारिश ने पोकरण क्षेत्र को लबालब कर दिया। इस दौरान भीषण गर्मी से त्रस्त पोकरण नगरवासी सड़कों पर आ गए और बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। उपखंड के आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश के समाचार हैं। लगातार गर्मी की मार झेल रहे लोगों को गर्मी से निजात मिल गई वहीं किसानों व पशुपालकों ने भी राहत की सांस ली। पोकरण नगर में जगह जगह पानी जमा हो गया। बुधवार को सुबह शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र को लबालब कर दिया। पोकरण स्थित तालाब भी पूरी तरह से भर गए हैं। बारिश के दौरान खुशगवार हुए मौसम को पोकरणवासियों ने खूब लुत्फ उठाया।

ठंडी हवाओं ने दिलाई राहत : बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और धूप नहीं खिली। साथ ही ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा। जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को पिछले दिनों की भीषण गर्मी से काफी हद तक निजात मिली। 


लोगों ने सुहाने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। हवाएं चलने गर्मी का असर एकदम ही कम हो गया।

सांकड़ा में जमकर बरसे बादल

सांकड़ा. कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों में बुधवार को सुबह करीब 11 बजे जमकर बादल बरसे। सुबह से ही आसमान में काली घटाएं छाई रही और बरसात का मौसम बना रहा। करीब 11 बजे एकाएक झमाझम बारिश शुरू हो गई जिसके चलते सांकड़ा सहित आसपास के गांवों में जगह जगह पानी एकत्र हो गया। करीब 45 मिनट हुई बारिश से क्षेत्र के किसान व पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

रामगढ़ में जमकर बरसे बादल

रामगढ़. रामगढ़ में दिन भर की तपन के बाद बुधवार को दोपहर 2:30 बजे करीब एक घंटे तक चली तेज बारिश से समूचा क्षेत्र तर हो गया तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश से परनालों में पानी बहने लगा वहीं सड़क पर पानी एकत्र हो गया। बारिश होने से किसानों के चेहरों पर चमक नजर आने लगी है। पिछले दो सप्ताह से बारिश की राह तक रहे लोगों उस समय राहत मिली जब बुधवार को दोपहर बारिश हुई। नहरी क्षेत्र में पानी के अभाव में सूख रही फसलों को जीवनदान मिलेगा। रामगढ़ के नहरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश के समाचार मिले हैं। कस्बे के खेल मैदान में पानी भर चुका है ऐसे में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बाधा पड़ सकती है। करीब एक घंटे तक चली तेज बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। बरसाती नदियों में तेज र तार से पानी बहने लगा वहीं नाडिय़ां लबालब हो गई।

शहर में बूंदाबांदी, गांवों में हुई मूसलाधार

शहर में बूंदाबांदी, गांवों में हुई मूसलाधार

बाड़मेरमौसम का मिजाज बुधवार को पल- पल बदलता रहा। सुबह सूरज ने कुछ देर के लिए अपने तेवर दिखाए तो बादलों ने उन्हें घेर लिया। जिससे दोपहर तक सूरज व बादलों के बीच अठखेलियां होती रही। वहीं दोपहर बाद बादलों ने सूरज को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया। शाम को काले घने बादलों ने लोगों के मन में भारी बरसात की आहट भर दी। शाम करीब साढ़े चार बजे एकाएक ठंडी हवाएं चलने लगी और बूंदाबांदी शुरू हो गई। पांच से पंद्रह मिनट बरसी बंूदों ने शहर की सड़कों को भिगो दिया,उसके बाद बंूदे गिरनी बंद हो गई। वहीं गांवों में मूसलाधार बारिश के समाचार थे। जिले की रामसर, शिव, चौहटन तहसील के गांवों में झमाझम बारिश से खरीफ फसलों को राहत मिली।

तेज बारिश से गांवों में टांके, तालाब व एनिकट लबालब हो गए। बीते कई दिनों से थार में मानसून सक्रिय है। शिव तहसील के जोरानाडा, बलाई, बीसू, गूंगा, हड़वेचा, हड़वा समेत दर्जनों गांवों में अच्छी बारिश के समाचार है। यहां पर पिछले चार दिनों से रूक रूककर बारिश हो रही है। गडरा क्षेत्र के खानियानी, खलीफे की बावड़ी समेत एक दर्जन गांवों में बारिश हुई। इसी तरह रामसर व चौहटन तहसील के कई गांवों में मूसलाधार बारिश के समाचार है। मानसून मेहरबान होने से रुक रूक कर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के अभाव में मुरझा रही खरीफ फसलों को जीवनदान मिला है। साथ ही चारा, पानी की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा।

बाड़मेर आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

देताणी गांव में दो अलग-अलग हादसे



बाड़मेर  सीमावर्ती गडरारोड /रामसर उप तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव देताणी में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग -अलग हादसों में एक पुरुष समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस दौरान घायलों को सीएचसी रामसर लाया ,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इधर, सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार बुधवार को देताणी गांव के पास एक ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से फातमा (40) पत्नी मोहम्मद निवासी देताणी की मौत हो गई। इसी तरह पड़ोसी ढाणी में बिजली गिरने से अनिता (30)पत्नी धनालाल व नसरुद्दीन (20)पुत्र वली मोहम्मद निवासी देताणी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी रामसर लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दु:खद घटना के समाचार मिलते ही देताणी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गडरारोड. उप तहसील क्षेत्र के तामलियार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान तीन बकरियां भी अकाल मौत का शिकार हुई।

जानकारी के अनुसार तामलियार निवासी कलीमत (45)पत्नी हाजी खां बुधवार को अपने खेत में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह पूरी तरह से झुलस गई। बिजली के कहर से तीन बकरियां मर गई। कलीमत को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।

बुधवार, 5 सितंबर 2012

मलखान के भंवरी से थे शारीरिक संबंध, पत्नी भी जानती थी


PHOTOS: मलखान के भंवरी से थे शारीरिक संबंध, पत्नी भी जानती थी 
जोधपुर। भंवरी हत्याकांड मामले में बुधवार को कोर्ट में आरोपी लूनी विधायक मलखानसिंह विश्नोई के वकील ने कहा कि भंवरी से मलखान प्रेम करते थे। यह बात पत्नी सहित पूरा परिवार जानता था। यहां तक कि भंवरी ने उनके एमएलए बनने पर अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने गई थी। ऐसे में मलखान भंवरी के गहने और महंगे मोबाइल फोन और पुत्री की पढ़ाई का खर्च वहन करता था।

दूसरी ओर भंवरी भी मलखान प्रेम करती थी कि उसके बिना रह नहीं सकती थी। उन्होंने कहा कि जैसा कि चार्जशीट में सीबीआई ने आरोप लगाया है, मलखान को भंवरी को रास्ते से हटाने की जरूरत ही नहीं थी। इस मामले में मलखान सिंह विश्नोई, उसके भाई परसराम तथा बहन इन्द्रा सभी निर्दोष हैं और उन्हें इसी स्टेज पर बरी किया जाए।

नाहटा ने अपनी दलीलों को पुख्ता करते हुए विभिन्न गवाहों का हवाला देते हुए कहा कि भंवरी के मलखान के साथ पारिवारिक संबंध थे तथा यहां तक कि मलखान के जयपुर स्थित आवास के नौकर के हवाले से कहा कि सब जानते थे कि बाबू मलखान के दो पत्नियां हैं एक कमला और दूसरी भंवरी। उन्होंने चार्जशीट में उल्लेखित मलखान की बेटी की शादी में रेलवे स्टेडियम में भंवरी की ओर से किए गए हंगामे को भी काल्पनिक बताते हुए कहा कि भंवरी ने तब अपनी एक सहेली को बताया था कि मलखान ने अपनी बेटी की शादी में दो करोड़ खर्च किए हैं तो गुनगुन की शादी में 50 लाख खर्च करेगा। उसने यह भी बताया कि मलखान गुनगुन की पढ़ाई के लिए 35 हजार रुपए दे रहा है।

गुनगुन के पैदा होने पर मलखान अस्पताल गए थे

नाहटा ने एक अन्य गवाह के हवाले से अदालत में कहा कि भंवरी के पुत्री होने पर बाबू मलखान अस्पताल उसे देखने आए थे। शुरू में उस गवाह को लगा कि शायद यह बात भंवरी किसी को नहीं बताएगी, लेकिन बाद में भंवरी ने खुद ही सबको बता दिया कि गुनगुन के पिता मलखान है। उन्होंने कहा कि यह बात जब जग जाहिर थी तो भंवरी से मलखान को कैसा खतरा था। यहां तक कि मलखान की लड़की के बच्चा होने पर भंवरी ने लोगों से यहां तक कहा था कि वह नानी बन गई है।

सीबीआई के दिमाग की उपज है

नाहटा ने कहा कि न तो भंवरी मलखान को ब्लैकमेल कर रही थी व न ही मलखान के दिमाग में कहीं भी भंवरी को रास्ते से हटाने की योजना थी। यह सिर्फ सीबीआई के दिमाग की उपज थी कि उसने मलखान व महीपाल मदेरणा को संयुक्त रूप से भंवरी का शिकार बताते हुए षडयंत्रकारी बना दिया। नाहटा ने कहा कि मलखान के खिलाफ न तो सहीराम या न ही सोहनलाल के साथ बैठ कर षडय़ंत्र रचने की गवाही है और न ही 7 सितंबर के मेले में भंवरी किसी तरह का बम फोडऩे वाली थी। हां यह तय है कि सीबीआई महीपाल व मलखान दोनों को मारना चाहती है।

24 साल बाद फिर गूंजी कुख्यात डकैत करना भील की गूंज!




24 साल बाद फिर गूंजी कुख्यात डकैत करना भील की गूंज!


जैसलमेर कभी कुख्यात डाकू रहे तथा लंबी मूछों के धनी, नडवादक करणा भील की हत्या के 24 वर्ष बाद मंगलवार को हाईकोर्ट में उसकी हत्या का षड़यंत्र करने वालों की ओर से दायर अपील की सुनवाई हुई। न्यायाधीश एनके जैन द्वितीय ने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी वकील केके रावल से करणा की हत्या के मुख्य आरोपियों हसन खां व मुबारक के बारे में तथ्य जुटाने को कहा है, वहीं इस हत्याकांड के दो षड्यंत्रकारियों में से एक रिडमल खां की मृत्यु की पुष्टि करते हुए अदालत में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

गौरतलब है कि जैसलमेर क्षेत्र में 21 जनवरी 1988 को पुरानी रंजिश के चलते करणा भील के हत्यारों हसन खां व मुबारक खां ने करणा का सिर इलियास खां, जिसे कथित रूप से करणा ने मारा था, की कब्र पर रखा। बाद में वे उसके सिर को बोरी में डाल कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे।

करणा की हत्या के षड़यंत्र में बाद में पकड़े गए रिड़मल खां व मेहरान को जैसलमेर के अपर सेशन न्यायधीश राजेन्द्रसिंह ने 5-5 वर्ष की सजा सुनाई थी जबकि मुख्य आरोपियों हसन खां व मुबारक खां को मफरूर घोषित किया था। । इस पर रिडमल खां व मेहरान ने हाईकोर्ट में अपील दायर की तो 19 अक्टूबर 1989 को तत्कालीन न्यायाधीश पीके शर्मा ने अपील की सुनवाई तक दोनों की सजा पर रोक लगा दी थी।

रिडमल खां के वकील ने दी मृत्यु की सूचना:

मंगलवार को हुई करणा भील हत्याकांड की अपील की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील दिग्विजय सिंह जसोल ने अदालत को बताया कि रिडमल खां का निधन हो चुका है। इस पर न्यायाधीश जैन ने अदालत में मौजूद सरकारी वकील रावल को रिडमल खां की मृत्यु बाबत रिपोर्ट पेश करने सहित मामले के मुख्य आरोपियों की भी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।

अमरीका ने उड़ाया मनमोहन का मजाक

अमरीका ने उड़ाया मनमोहन का मजाक
वाशिंगटन। अमरीकी मीडिया ने एक बार फिर भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोसा है। समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने मनमोहन सिंह को भ्रष्ट सरकार का मुखिया बताते हुए उन्हें खामोश पीएम बताया है। वाशिंटन पोस्ट ने लिखा है कि कभी बेहद ईमानदार,विनम्र और बुद्धिजीवी प्रधानमंत्री की छवि अब फैसले न ले सकने वाले बेअसर नौकरशाह प्रधानमंत्री की रह गई है।

भारत को आधुनिकता और समृदि्ध की ओर ले जाने वाले मनमोहन सिंह सबसे खराब प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं। आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह अमरीका के साथ मेल मिलाप बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन वे भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार के निष्प्रभावी नौकरशाह हैं। गौरतलब है कि इससे पहले टाइम मैगजीन ने मनमोहन सिंह को अंडरअचीवर करार दिया था।

माफी मांगने को लेकर असमंजस
समाचार पत्र ने प्रधानमंत्री कार्यालय को कुछ सवाल भेजे थे। इन पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगे गए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि मनमोहन सिंह बहुत व्यस्त हैं इसलिए संसद के मानसून सत्र के बाद ही जवाब दे पाएंगे। प्रधानमंत्री के जवाब आए बिना ही समाचार पत्र ने मनमोहन को कोसना शुरू कर दिया। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने आपत्ति जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय का दावा है कि वाशिंगटन पोस्ट ने माफी मांग ली है लेकिन समाचार पत्र का कहना है कि उसने कोई माफी नहीं मांगी है।

फोन को मनमोहन मोड में रखने का आदेश
मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व में आई गिरावट देश की अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के साथ आई है और देश के सुपरपॉवर बनने पर सवाल खड़े हो गए हैं। कोयला घोटाले में इस्तीफे की मांग को शायद मनमोहन झेल जाएं लेकिन इससे उनकी साख में आई गिरावट और साफ होती है। कभी मनमोहन सिंह का सबसे मजबूत पहलू रही ईमानदारी और अर्थशास्त्र का अनुभव उनकी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी के ठीक विपरीत है। आर्थिक सुधार रूक गए हैं। रूपया लुढ़का है और आर्थिक विकास धीमा हुआ है और इस आरोप ने उनकी छवि को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है कि जब उनके मंत्री अपनी जेबें भर रहे थे उन्होंने नजर फेर रखी थी। वॉशिंगटन पोस्ट ने एक चुटकुले का जिक्र करते हुए कहा है कि बैठकों में लोगों को कहा जाता है कि वो अपने फोन को मनमोहन मोड में रखें।

पटाखा फैक्ट्री में आग,50 जिंदा जले

पटाखा फैक्ट्री में आग,50 जिंदा जले

चेन्नई। तमिलनाडु में शिवकाशी के मुथालीपट्टी में पटाखों की एक निजी फैक्ट्री में बुधवार को जबरदस्त आग लगने से कम से कम 50 लोगों के झुलसकर मरने की आशंका है और करीब 40 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग कि ओम शक्ति फायरवर्क्स फैक्ट्री में उस समय लगी जब श्रमिक विभिन्न तरह के पटाखे तैयार कर रहे थे। आग ने कम से कम 40 गोदामों और कमरों को अपनी चपेट में ले लिया।

तमिलनाडु अग्निशमन और राहत सेवा विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। गोदामों और कमरों में तैयार पटाखे और पटाखे बनाने का पाउडर रखा हुआ था। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मलबे से अब तक 25 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं। फैक्ट्री के निकट रहने वाले लोगों से एहतियाती कदम उठाते हुए मकान खाली करा लिए गए हैं।

इस हादसे में हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई श्रमिक मलबे में फंसे हुए हैं। आग लगने के बाद पटाखों में रह रह कर विस्फोट होने के कारण राहत एवं बचाव दलों और अग्निशमनकर्मियों को मौके पर पहुंचने में परेशानियां आ रही हैं। राजस्व विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव में कैंप करके राहत अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं।

मालूम हो कि शिवकाशी में बड़े पैमाने पर पटाखा बनाने का काम होता है। इन दिनों दीवाली पर पटाखे की मांग को पूरा करने के लिए फैक्ट्रियों में उत्पादन काम चल रहा है।

रिश्वत लेते धरे सिपाही ने काट खाया

रिश्वत लेते धरे सिपाही ने काट खाया
निम्बाहेड़ा/चित्तौड़गढ़। एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने मंगलवार शाम निम्बाहेड़ा थाने के सिपाही महिपाल विश्नोई को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के चांदखेड़ी निवासी सालगराम ने शिकायत की थी कि महिपाल समझौता कराने के नाम पर उससे पांच हजार मांग रहा है। एसीबी टीम ने जैसे ही विश्नोई को दबोचा, वह भागने का प्रयास करने लगा। उसने धक्का मुक्की कर एक सिपाही के हाथ पर काट खाया। काफी मशक्कत के बाद भी महिपाल काबू में नहीं आया तो टीम ने उसकी खासी धुनाई कर दी। महिपाल वर्दी पहने हुए था। निम्बाहेड़ा में स्थित सिंधियों की गली में वर्दी पहने सिपाही की धुनाई होने की सूचना थाने के कुछ सिपाहियों को मिली और वे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन माजरा समझ मे आने के बाद सभी लौट गए।

नवजीवन प्लाजा में भीषण आग

नवजीवन प्लाजा में भीषण आग
जयपुर। एमआईरोड स्थित नवजीवन प्लाजा में बुधवार सुबह करीब आठ बजे लगी भीषण आग ने कुछ ही देर में इमारत की तीन मंजिलों पर स्थित कई दुकानों को अपने लपेटे में ले लिया। सुबह का समय होने से प्लाजा में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए जान का नुकसान नहीं हुआ। आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। आग से करोड़ों रूपए के नुकसान की आशंका है।

नहीं थे आग बुझाने के उपाय
बताया जा रहा है कि प्लाजा की दूसरी मंजिल पर कपड़े की दुकान में सबसे पहले आग लगी। आग ने एक बार फिर शहर के बीच चल रहे वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक प्लाजा में मौजूद अग्निशमन उपकरण खराब थे, जिसके कारण प्रारंभिक स्तर पर आग बुझाने का कोई उपाय नहीं किया जा सका।

बैंक से निकाला कैश
बिल्डिंग में ही यस बैंक की शाखा भी है। गार्ड की मुस्तैदी से बैंक प्रबंधन के लोग समय पर कार्यालय पहुंच गए और अपना सामान निकालने में जुट गए। जरूरी फाइलें एवं कैश निकाल लिया गया। पुलिस ने पास जाने से लोगों को रोक दिया।

लगा जैसे डकैत आ गए
आग के बाद यस बैंक की शाखा का सायरन बज उठा। सायरन की आवाज सुन गार्ड दारा सिंह को लगा जैसे बैंक में सेंध हुई है और डकैत घुस आए हैं। इससे बौखलाए गार्ड ने बंदूक को लोड किया और बैंक के हर चैंबर में खोजबीन शुरू कर दी। सिंह ने बताया कि इस दौरान बैंक में कुछ भी अप्रिय नहीं लगा तो वो निश्चिंत होकर बैठ गया। बाद में ऊपर जाकर देखा तो उसे धुआं उठता देखा, जिसकी सूचना उसने बैंक आला अधिकारियों और पुलिस को दी।

करोड़ों का माल स्वाहा
नवजीवन प्लाजा के आस-पास की इमारतों से भी व्यापारियों को नहीं जाने दिया गया। प्लाजा की इमारत ढहने व आग आस-पास न पहुंच जाए, इसके लिए सभी दुकानों को बंद करवाया गया। प्लाजा में करीब अस्सी दुकानें एवं दफ्तर हैं। यहां अधिकांश दुकानें कपड़ों की हैं, इस कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। कपड़ों के व्यापारी केके गोयल ने बताया कि दूसरी मंजिल पर उनकी साडियों की दुकान है। नजारा देख लगता है कि दुकान में कुछ नहीं बचा होगा।


लोगों का लगा हुजूम
आग की सूचना के साथ ही एमआई रोड और आस-पास के बाजारों से लोगों का हुजूम मौके पर जुट गया। जिस कारण पुलिस को व्यवस्था संभालने में भी दिक्कतें उठानी पड़ीं। पुलिस को बार-बार लोगों को खदेड़ना पड़ा। आग को फैलती देखकर यातायात पुलिस ने करीब साढ़े नौ बजे इस सड़क पर ट्रैफिक का आवागमन बंद कर दिया। इमारत के आस-पास खड़े वाहनों को उठाने के लिए क्रेन व ट्रक लगाए गए हैं।

प्रशासन की लापरवाही पर रोष
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश पारीक ने बताया कि निगम और अग्निशमन विभाग की ओर से बिना जांच के ही एनओसी दे दी जाती है। जानकारी के मुताबिक प्रतिष्ठानों में बिजली उपकरणों की फिटिंग की एनओसी निगम की ओर से दी जाती है। नियम यह है कि निगम के अधिकारी मौके पर जाकर उपकरणों की फिटिंग की जांच करें और इसके बाद ही एनओसी जारी करें, लेकिन इसकी पालना नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम अधिकारी ऑफिस में बैठे-बैठे ही एनओसी जारी कर देते हैं। वहीं अग्निशमन विभाग कॉम्प्लेक्सों में लगे अग्निशमन उपकरणों की जांच करने की जहमद नहीं उठाता।

लड़की को बना दिया सेक्स वर्कर!

लड़की को बना दिया सेक्स वर्कर!

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर व महिला कांस्टेबल सहित पांच लोगों के खिलाफ एक नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

किशोरी के पिता ने इस संबंध में तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार, आगरा रोड निवासी एक व्यक्ति ने इस्तगासा के जरिए दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के साल 2010 में देहांत के करीब एक वष्ाü बाद उनके घर पर सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल, दूरसंचार में महिला कांस्टेबल के पद पर कार्यरत ज्योति चौहान व निरंजन चौहान आए और किराए पर मकान लिया।

इन लोगों ने उसकी 15 वष्ाीüया बेटी को बहला फुसला कर अपने कमरे में बुलाया और अश्लील क्लिपिंग दिखाई। ये लोग उसकी बेटी की दूसरे लोगों से मोबाइल पर बात कराते थे। इन्होंने मेरी बेटी को भड़काकर पुलिस थाने में मेरे खिलाफ देह शोषण की शिकायत दर्ज करवाई।

अल्पावास गृह पर भी आरोप
वादी के मुताबिक, इसके बाद जनता कॉलोनी स्थित एक महिला अल्पावास गृह की वार्डन रेशमा ने किशोरी को गृह पर लाकर उसके संरक्षण में छोड़ने को कहा। यहां पहुंचने पर उसने किशोरी को वार्डन रेशमा व रिचा की जिम्मेदारी पर छोड़ दिया। कुछ दिन बाद महिला अल्पावास गृह से फोन आया कि किशोरी भाग गई है। रिश्तेदारी से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

इसी दौरान गांधी नगर स्थित महिला थाने से फोन आया कि उनकी पुत्री उनके पास है और उसे घर लेकर आ रहे है। घर पहुंचने पर किशोरी ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद पिता ने बरगला कर और धमका कर उसकी बेटी को वेश्यावृत्ति मे झोंकने का आरोप लगाते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिर होगी देश की राजधानी में सहरा की बात

फिर होगी देश की राजधानी में सहरा की बात

- चोहटन प्रधान शम्मा खान दिल्ली के लिए रवाना
-
 दो दिन के सेमिनार में लेगी भाग

जहा भर में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के माध्यम से लोगो के जीवन स्तर का तुलनात्मक अध्ययन और इसमें कई तत्वों पर ख़ास जानकारी एकत्रित करने के साथ साथ कई देशो में कई विकासात्मक कार्यक्रमों को भी चलाया जाता है . संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए राष्ट्रिय स्तर पर होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में एक बार फिर बाड़मेर का नाम ऊचा होने जा रहा है . गुरुवार से देश की राजधानी में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की राष्ट्रिय बैठक में चोहटन प्रधान शम्मा खान को आमंत्रित किया गया है . इस सेमिनार में चोहटन प्रधान का राजस्थान में विशेषकर रेतीले इलाके में सिविल सेवा को लेकर युवाओ का नजरिया विषय पर उदबोधन भी रखा गया है . लगातार दो दिन तक चलने वाले संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में देश भर के सेकड़ो विद्वान् और सिविल सेवा से जुड़े अधिकारी 21 वीं सदी में शासन और सिविल सेवा में नेतृत्व का विकास विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त करेगे .
सीनियर आईएस अधिकारी कुश वर्मा ऩे बताया कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा हर इलाके में आम जनता के हितो से जुड़े हें कार्यो को करवाया जाता है और ईन कामो के सफल संचालन के लिए देश के विद्वानों और उच्च अधिकारियो से राय और मशवरा लिया जाता रहा हें उस क्रम में देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार से दो दिन तक 21 वीं सदी में शासन और सिविल सेवा में नेतृत्व का विकास विषय पर अलग अलग बाते और विचार मुखर होंगे जिसमे बाड़मेर के चोहटन की प्रधान शम्मा खान को विशेष तोर से आमंत्रित किया गया है .वर्मा ऩे बताया कि को भारतीय शासन तंत्र की रीढ़ कही जाने वाली सिविल सर्विस ग्लैमर और प्रतिष्ठा से परिपूर्ण सेवा है, जिसमें शामिल होने का ख्वाब अधिकतर युवाओं की आंखों में रहता है। हर कोई सिविल सर्विसेज में शामिल होकर देश के विकास में अपना योगदान देने का सपना देखता हैं, लेकिन वर्तमान परिवेश में इस क्षेत्र में कई चुनोतिया आ चुकी है जिससे निपटना आज कि जरूरत है ऐसे में दो दिन तक चलने वाले इस सेमिनार में एक राय एक राष्ट बनाया जायेगा जिससे हम 21 वी सदी में सिविल सेवा में नेत्रत्व विकास का नया अध्याय लिख सके . इस सेमिनार में राजस्थान से चोहटन प्रधान के आलावा राजस्थान मेडिकल कोर्परेशन के निदेशक डाक्टर समित शर्मा भी भाग लेंगे .

केन्द्रीय अध्ययन दल ने लिया सूखे की स्थिति का जायजा




केन्द्रीय अध्ययन दल ने लिया सूखे की स्थिति का जायजा



बाड़मेर, 5 सितम्बर। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री उत्तपल कुमार सिंह के नेतृत्व में आये केन्द्रीय अध्ययन दल ने बुधवार को बाडमेर जिले के गांवों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से रूबरू होकर समय पर वर्षा नहीं होने की स्थिति में पैदा हुई सूखे की स्थिति से उत्पन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री उत्तपल कुमार सिंह के नेतृत्व में आये केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्य निदेशक फसल बाजरा विभाजन (डीएओ) डॉ. जे.पी.सिंह, वरिष्ठ सलाहकार सुधीर सक्सैना, उपायुक्त पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन विभाग डॉ. हरवंशसिंह, ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव आर.आर. मीणा, अतिरिक्त आयुक्त ईजीएस नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सबसे पहले बालेवा गांव में ग्रामीणों से वर्षा की स्थिति, खेतों में बुवाई, पीने के पानी की उपलब्धता तथा नरेगा के कार्यो की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली। यहां ग्रामीणों ने अनियमित तथा कम वर्षा की स्थिति के मद्दे नजर चारा, पानी तथा महानरेगा पर 100 दिन के बजाय 200 दिन का रोजगार दिये जाने की मांग रखी। दल के सदस्यों ने यहां नरेगा के तहत स्वीकृत कार्यो, जोब कार्ड की स्थिति तथा लोगों द्वारा 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने बाबत जानकारी ली।

इसके पश्चात दल के सदस्यों ने हरसाणी में ग्रामीणों से रूबरू होकर सूखे के हालात तथा खेतों में बुवाई की जानकारी ली। यहां सरपंच श्रीमती मटको देवी सहित ग्रामीणों ने पशु शिविर प्रारम्भ करने, पशुओं के लिये चारा डिपों संचालित करने, बीपीएल परिवारों की तरह एपीएल परिवारों को भी अकाल के मद्दे नजर गेहॅू दिये जाने की मांग रखी। लोगों ने महानरेगा के तहत मजदूरी के बदले नकद राशि के साथ साथ गेहॅू भी दिये जाने की बात कही। ग्रामीणों द्वारा दूध का कम दाम मिलने के सवाल पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने 100 महिलाओं की सोसायटी बनाने को कहा ताकि डेयरी के जरिये दूध का संग्रहण करवाया जाकर दूध का उचित मूल्य मिल सकें।

हरसाणी गांव में ही केन्द्रीय दल के सदस्यों ने नरेगा के तहत प्रेमसिंह पुत्र सवाईसिंह के खेत में निर्मित निर्मित टांके का निरीक्षण किया तथा टांके पर की गई मजदूरी के भुगतान आदि की जानकारी ली। उन्होने खेत में फसल बुवाई के संबंध में लागत आदि की भी जानकारी प्राप्त की। यहां दल प्रभारी सहित दल के सदस्यों ने पौधारोपण किया तथा रोपे गये पौधे पेड बने इसके लिए उचित संरक्षण करने को कहा।

इसी क्रम में दल के सदस्यों ने राणासर गांव में नरेगा के तहत किये गये कार्यो सहित चारे, पानी की स्थिति की जानकारी ली। इसके पश्चात केन्द्रीय दल के सदस्यों ने गडरारोड पहुंच सूखें की स्थिति का जायजा लिया। बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, पूर्व सरपंच रमेश चन्द्र, सरपंच शंकरसिंह, रोशन खां, उमेदा खा, प्रेमाराम मेघवाल, अल्प खां, यादम खां सहित कई लोगों ने नरेगा में 200 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने, पशुधन के संरक्षण के लिये नि:शुल्क चारा डिपों व पशु शिविर संचालित करने, पेयजल उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगे रखी तथा समस्याओं से अवगत कराया। गडरारोड में केन्द्रीय दल के समक्ष फरीयाद लेकर आयी एक बीपीएल परिवार की महिला के पुत्र को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। केन्द्रीय अध्ययन दल ने गडरारोड में बींजाराम पुत्र नवलाराम के खेत में जाकर फसल बुवाई का अवलोकन किया तथा बुवाई की लागत, खराबे आदि कीे जानकारी ली। दल के सदस्यों ने यहां लगाये गये




2-

बेर तथा गून्दों के पौधों का अवलोकन कर विषम परिस्थितियों में किये गये प्रयासों पर खुशी जताई। केन्द्रीय अध्ययन दल को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर अकाल से संबंधित स्थिति से अवगत कराया।

इसके पश्चात दल के सदस्यों ने रामसर में लोगो से रूबरू होकर सूखें के हालात जाने। इस दौरान बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेंह खान, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, उप प्रधान मोतीलाल मालू, मौलवी उमर, मूलाराम मेघवाल, जमाल खां, जोगेन्द्रसिंह, समद खा, नूर मोहम्मद, सिदीक खा, हमीरसिंह, बख्तावरसिंह, छिबड खां आदि ने पेयजल, पशु चारा, रोजगार के अवसर बाने सहित विभिन्न मांगे रखी। यहां लोगों ने आगजनी की अधिक घटनाओं के मद्दे नजर पक्के आवास बनाने की मांग भी रखी।

बाडमेर जिले के सूखों प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव उत्तपल कुमार सिंह ने बताया कि दल के सदस्यों ने पेयजल, चारा एवं नरेगा में रोजगार संबंधी समस्याओं को जाना है। जयपुर में गुरूवार को राज्य स्तरीय अधिकारियों से इस संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होने बताया कि बाडमेर में अकाल से संबंधित कुछ अन्य सूचनाएं विभागों से मांगी गई है। सभी तथ्यों का समावेश कर सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी।

0-

केन्द्रीय अध्ययन दल का बरसात ने किया सत्कार

केन्द्रीय अध्ययन दल का बरसात ने किया सत्कार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के अभावग्रस्त इलाको के हालत का जायजा लेने आये केन्द्रीय अध्ययन दल का बरसात ने सत्कार किया ,केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के अभाव और अकालग्रस्त जिलो के हालातो का जायजा लेने पांच सदसीय दल ने आज बाड़मेर के सीमावर्ती गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए,केन्द्रिय्य अध्ययन दल ने शिव तहसील के हरसानी ,बालेबा ,गडरारोड़,रामसर तहसील के ,रामसर ,राणासर आदी गाँवो के अकाल के हालत देखे तथा ग्रामीणों से रूबरू हुए ,दल जैसे ही इन गाँवो में पहुँच दल का तेज़ बरसात ने सत्कार किया ,ग्रामीणों ने दल के आगमन पर इब्न्द्रदेव के प्रस्सन होने पर ख़ुशी जाहिर की ,अध्ययन दल ने ग्रामीणों से पूर्व में बरस्दत नहीं होने के बाद उत्पन अकाल के हालातो पर भी चर्चा की

पिछले चौबीस घण्टो में मारपीट चोरी के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज

अवेध हथकड़ी शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवेध शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव आरंग में मुलजिम रतनसिंह पुत्र भेरूसिंह राजपूत निवासी तामलोर हाल आरंग के कब्जा से 3 बोतल हथकड़ी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


पिछले चौबीस घण्टो में मारपीट चोरी के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज
बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किये गए ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गंगाराम पुत्र रामूराम जाट नि. केसुम्बला ने मुलजिम सोहनसिंह पुत्र गिरधरसिंह राणा राजपूत नि. केसुम्बला वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर नेखमबन्दी के पत्थर तोड़कर कब्जा करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
विरधाराम पुत्र रामाराम जाट नि. आदशर चवा ने मुलजिम हुकमाराम पुत्र जेहाराम जाट नि. आदशर चवा वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति मिरगोदेवी पत्नि हुकमाराम जाट नि. आदशर चवा ने मुलजिम बांकाराम पुत्र विरधाराम जाट नि. आदशर चवा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
स्वरूपसिंह पुत्र शिवसिंह राजपूत नि. दाखा ने मुलजिम चनणसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत नि. दाखा वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मेघसिंह पुत्र भेरसिंह राजपूत नि. गुड़नगर सूरजबेरा ने मुलजिम अमरसिंह पुत्र भेरसिंह राजपूत नि. गुड़नगर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा षड़यन्त्र रचकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रूकवाकर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
सुखदेवसिंह पुत्र शंकरलाल माली नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का जनरेटर चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
गुलजारीलाल पुत्र करणीमल बंसल नि. श्रीगंगानगर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा स्टेशन रोड़ पर खड़ी मुस्तगीस की बोलेरो एसएलएक्ट नम्बर आरजे 13 यूए 2182 को चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
गेनाराम पुत्र भूराराम जटिया नि. धोरीमना ने मुलजिम धनश्याम पुत्र रूपाराम जटिया नि. धोरीमना के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के पुत्र पदमाराम को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस ने भेदभावपूर्ण लिंग चयन एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा समाप्ति की ली शपथ

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल

पुलिस ने भेदभावपूर्ण लिंग चयन एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा समाप्ति की ली शपथ

जैसलमेर भेदभाव पूर्ण लिंग चयन और महिला हिंसा के विरुद्ध जैसलमेर पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस पर शपथ ली .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की सिविल राईटस, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार लिंग चयन द्वारा गर्भपात एवं सामाजिक बुराई है, इसको हमेशा के लिए भारत से हटाने के निमित भारत के समस्त सरकारी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक संकल्प लेने हेतु भेदभावपूर्ण लिंग चयन एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा समाप्त करने हेतु शपथ लेने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपने कार्यालय एवं थानो पर शपथ लेने हेतु निर्देशित किया गया जिसके तहत आज दिनांक 05.09.2012 को शिक्षक दिवस के दिन जिले के समस्त कार्यालयों एवं थानो तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। कार्यालय में शपथ के दौरान पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के अलावा गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, शिवलाल निपु पुलिस अपराध सहायक, शिवलाल कार्यालय सहायक, चैनाराम प्रभारी बल शाखा, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी सामान्य शाखा, सवाईसिंह निजी सहायक एवं मेहरानराम लेखाकार मय कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

--