पोकरण, रामदेवरा, सांकड़ा व रामगढ़ में मूसलाधार बारिश
जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को बारिश का दौर जारी रहा। पोकरण, रामदेवरा व सांकड़ा में जहां सुबह के समय मूसलाधार बारिश हुई वहीं रामगढ़ क्षेत्र में दोपहर में जमकर बादल बरसे। फतेहगढ़ उपखंड में मंगलवार की रात्रि में अच्छी बारिश हुई।
पोकरण क्षेत्र में बुधवार को कहीं झमाझम तो कहीं बूंदाबांदी हुई। पिछले दिनों की भीषण गर्मी से लोगों को बुधवार को राहत मिली। बारिश के चलते मौसम खुशगवार हो गया और ठंडी हवाएं भी चलने लगी। लोगों ने सुहाने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। पोकरण व सांकड़ा में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। शहर में बुधवार की सुबह 10.30 बजे शुरू हुए बारिश का दौर दोपहर 12.30 बजे तक चलता रहा। वहीं आसमान में दिन भर बादलों के छाए रहने के कारण लोगों को तल्ख धूप से निजात मिली। मूसलाधार बारिश से पोकरण उपखंड के दर्जनों गांवों में काफी मात्रा में पानी जमा हो गया। सांकड़ा में दोपहर बाद करीब 45 मिनट जोरदार बारिश हुई। उपखंड क्षेत्र में बुधवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर तीन घंटे तक लगातार चली मूसलाधार बारिश ने पोकरण क्षेत्र को लबालब कर दिया। इस दौरान भीषण गर्मी से त्रस्त पोकरण नगरवासी सड़कों पर आ गए और बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। उपखंड के आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश के समाचार हैं। लगातार गर्मी की मार झेल रहे लोगों को गर्मी से निजात मिल गई वहीं किसानों व पशुपालकों ने भी राहत की सांस ली। पोकरण नगर में जगह जगह पानी जमा हो गया। बुधवार को सुबह शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र को लबालब कर दिया। पोकरण स्थित तालाब भी पूरी तरह से भर गए हैं। बारिश के दौरान खुशगवार हुए मौसम को पोकरणवासियों ने खूब लुत्फ उठाया।
ठंडी हवाओं ने दिलाई राहत : बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और धूप नहीं खिली। साथ ही ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा। जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को पिछले दिनों की भीषण गर्मी से काफी हद तक निजात मिली।
लोगों ने सुहाने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। हवाएं चलने गर्मी का असर एकदम ही कम हो गया।
सांकड़ा में जमकर बरसे बादल
सांकड़ा. कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों में बुधवार को सुबह करीब 11 बजे जमकर बादल बरसे। सुबह से ही आसमान में काली घटाएं छाई रही और बरसात का मौसम बना रहा। करीब 11 बजे एकाएक झमाझम बारिश शुरू हो गई जिसके चलते सांकड़ा सहित आसपास के गांवों में जगह जगह पानी एकत्र हो गया। करीब 45 मिनट हुई बारिश से क्षेत्र के किसान व पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रामगढ़ में जमकर बरसे बादल
रामगढ़. रामगढ़ में दिन भर की तपन के बाद बुधवार को दोपहर 2:30 बजे करीब एक घंटे तक चली तेज बारिश से समूचा क्षेत्र तर हो गया तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश से परनालों में पानी बहने लगा वहीं सड़क पर पानी एकत्र हो गया। बारिश होने से किसानों के चेहरों पर चमक नजर आने लगी है। पिछले दो सप्ताह से बारिश की राह तक रहे लोगों उस समय राहत मिली जब बुधवार को दोपहर बारिश हुई। नहरी क्षेत्र में पानी के अभाव में सूख रही फसलों को जीवनदान मिलेगा। रामगढ़ के नहरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश के समाचार मिले हैं। कस्बे के खेल मैदान में पानी भर चुका है ऐसे में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बाधा पड़ सकती है। करीब एक घंटे तक चली तेज बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। बरसाती नदियों में तेज र तार से पानी बहने लगा वहीं नाडिय़ां लबालब हो गई।