आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत
देताणी गांव में दो अलग-अलग हादसे
बाड़मेर सीमावर्ती गडरारोड /रामसर उप तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव देताणी में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग -अलग हादसों में एक पुरुष समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस दौरान घायलों को सीएचसी रामसर लाया ,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इधर, सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार बुधवार को देताणी गांव के पास एक ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से फातमा (40) पत्नी मोहम्मद निवासी देताणी की मौत हो गई। इसी तरह पड़ोसी ढाणी में बिजली गिरने से अनिता (30)पत्नी धनालाल व नसरुद्दीन (20)पुत्र वली मोहम्मद निवासी देताणी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी रामसर लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दु:खद घटना के समाचार मिलते ही देताणी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गडरारोड. उप तहसील क्षेत्र के तामलियार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान तीन बकरियां भी अकाल मौत का शिकार हुई।
जानकारी के अनुसार तामलियार निवासी कलीमत (45)पत्नी हाजी खां बुधवार को अपने खेत में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह पूरी तरह से झुलस गई। बिजली के कहर से तीन बकरियां मर गई। कलीमत को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
देताणी गांव में दो अलग-अलग हादसे
बाड़मेर सीमावर्ती गडरारोड /रामसर उप तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव देताणी में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग -अलग हादसों में एक पुरुष समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। इस दौरान घायलों को सीएचसी रामसर लाया ,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इधर, सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार बुधवार को देताणी गांव के पास एक ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से फातमा (40) पत्नी मोहम्मद निवासी देताणी की मौत हो गई। इसी तरह पड़ोसी ढाणी में बिजली गिरने से अनिता (30)पत्नी धनालाल व नसरुद्दीन (20)पुत्र वली मोहम्मद निवासी देताणी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी रामसर लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दु:खद घटना के समाचार मिलते ही देताणी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गडरारोड. उप तहसील क्षेत्र के तामलियार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान तीन बकरियां भी अकाल मौत का शिकार हुई।
जानकारी के अनुसार तामलियार निवासी कलीमत (45)पत्नी हाजी खां बुधवार को अपने खेत में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह पूरी तरह से झुलस गई। बिजली के कहर से तीन बकरियां मर गई। कलीमत को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें