पटाखा फैक्ट्री में आग,50 जिंदा जले
चेन्नई। तमिलनाडु में शिवकाशी के मुथालीपट्टी में पटाखों की एक निजी फैक्ट्री में बुधवार को जबरदस्त आग लगने से कम से कम 50 लोगों के झुलसकर मरने की आशंका है और करीब 40 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग कि ओम शक्ति फायरवर्क्स फैक्ट्री में उस समय लगी जब श्रमिक विभिन्न तरह के पटाखे तैयार कर रहे थे। आग ने कम से कम 40 गोदामों और कमरों को अपनी चपेट में ले लिया।
तमिलनाडु अग्निशमन और राहत सेवा विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। गोदामों और कमरों में तैयार पटाखे और पटाखे बनाने का पाउडर रखा हुआ था। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मलबे से अब तक 25 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं। फैक्ट्री के निकट रहने वाले लोगों से एहतियाती कदम उठाते हुए मकान खाली करा लिए गए हैं।
इस हादसे में हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई श्रमिक मलबे में फंसे हुए हैं। आग लगने के बाद पटाखों में रह रह कर विस्फोट होने के कारण राहत एवं बचाव दलों और अग्निशमनकर्मियों को मौके पर पहुंचने में परेशानियां आ रही हैं। राजस्व विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव में कैंप करके राहत अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं।
मालूम हो कि शिवकाशी में बड़े पैमाने पर पटाखा बनाने का काम होता है। इन दिनों दीवाली पर पटाखे की मांग को पूरा करने के लिए फैक्ट्रियों में उत्पादन काम चल रहा है।
चेन्नई। तमिलनाडु में शिवकाशी के मुथालीपट्टी में पटाखों की एक निजी फैक्ट्री में बुधवार को जबरदस्त आग लगने से कम से कम 50 लोगों के झुलसकर मरने की आशंका है और करीब 40 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग कि ओम शक्ति फायरवर्क्स फैक्ट्री में उस समय लगी जब श्रमिक विभिन्न तरह के पटाखे तैयार कर रहे थे। आग ने कम से कम 40 गोदामों और कमरों को अपनी चपेट में ले लिया।
तमिलनाडु अग्निशमन और राहत सेवा विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। गोदामों और कमरों में तैयार पटाखे और पटाखे बनाने का पाउडर रखा हुआ था। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मलबे से अब तक 25 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं। फैक्ट्री के निकट रहने वाले लोगों से एहतियाती कदम उठाते हुए मकान खाली करा लिए गए हैं।
इस हादसे में हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई श्रमिक मलबे में फंसे हुए हैं। आग लगने के बाद पटाखों में रह रह कर विस्फोट होने के कारण राहत एवं बचाव दलों और अग्निशमनकर्मियों को मौके पर पहुंचने में परेशानियां आ रही हैं। राजस्व विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव में कैंप करके राहत अभियान का निरीक्षण कर रहे हैं।
मालूम हो कि शिवकाशी में बड़े पैमाने पर पटाखा बनाने का काम होता है। इन दिनों दीवाली पर पटाखे की मांग को पूरा करने के लिए फैक्ट्रियों में उत्पादन काम चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें