गुरुवार, 6 सितंबर 2012

शहर में बूंदाबांदी, गांवों में हुई मूसलाधार

शहर में बूंदाबांदी, गांवों में हुई मूसलाधार

बाड़मेरमौसम का मिजाज बुधवार को पल- पल बदलता रहा। सुबह सूरज ने कुछ देर के लिए अपने तेवर दिखाए तो बादलों ने उन्हें घेर लिया। जिससे दोपहर तक सूरज व बादलों के बीच अठखेलियां होती रही। वहीं दोपहर बाद बादलों ने सूरज को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया। शाम को काले घने बादलों ने लोगों के मन में भारी बरसात की आहट भर दी। शाम करीब साढ़े चार बजे एकाएक ठंडी हवाएं चलने लगी और बूंदाबांदी शुरू हो गई। पांच से पंद्रह मिनट बरसी बंूदों ने शहर की सड़कों को भिगो दिया,उसके बाद बंूदे गिरनी बंद हो गई। वहीं गांवों में मूसलाधार बारिश के समाचार थे। जिले की रामसर, शिव, चौहटन तहसील के गांवों में झमाझम बारिश से खरीफ फसलों को राहत मिली।

तेज बारिश से गांवों में टांके, तालाब व एनिकट लबालब हो गए। बीते कई दिनों से थार में मानसून सक्रिय है। शिव तहसील के जोरानाडा, बलाई, बीसू, गूंगा, हड़वेचा, हड़वा समेत दर्जनों गांवों में अच्छी बारिश के समाचार है। यहां पर पिछले चार दिनों से रूक रूककर बारिश हो रही है। गडरा क्षेत्र के खानियानी, खलीफे की बावड़ी समेत एक दर्जन गांवों में बारिश हुई। इसी तरह रामसर व चौहटन तहसील के कई गांवों में मूसलाधार बारिश के समाचार है। मानसून मेहरबान होने से रुक रूक कर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के अभाव में मुरझा रही खरीफ फसलों को जीवनदान मिला है। साथ ही चारा, पानी की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें