बुधवार, 5 सितंबर 2012

पुलिस ने भेदभावपूर्ण लिंग चयन एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा समाप्ति की ली शपथ

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल

पुलिस ने भेदभावपूर्ण लिंग चयन एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा समाप्ति की ली शपथ

जैसलमेर भेदभाव पूर्ण लिंग चयन और महिला हिंसा के विरुद्ध जैसलमेर पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस पर शपथ ली .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की सिविल राईटस, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार लिंग चयन द्वारा गर्भपात एवं सामाजिक बुराई है, इसको हमेशा के लिए भारत से हटाने के निमित भारत के समस्त सरकारी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक संकल्प लेने हेतु भेदभावपूर्ण लिंग चयन एवं महिलाओं के विरूद्ध हिंसा समाप्त करने हेतु शपथ लेने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपने कार्यालय एवं थानो पर शपथ लेने हेतु निर्देशित किया गया जिसके तहत आज दिनांक 05.09.2012 को शिक्षक दिवस के दिन जिले के समस्त कार्यालयों एवं थानो तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में पदस्थापित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। कार्यालय में शपथ के दौरान पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के अलावा गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, शिवलाल निपु पुलिस अपराध सहायक, शिवलाल कार्यालय सहायक, चैनाराम प्रभारी बल शाखा, पुरूषोतम पुरोहित प्रभारी सामान्य शाखा, सवाईसिंह निजी सहायक एवं मेहरानराम लेखाकार मय कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें