रिश्वत लेते धरे सिपाही ने काट खाया
निम्बाहेड़ा/चित्तौड़गढ़। एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने मंगलवार शाम निम्बाहेड़ा थाने के सिपाही महिपाल विश्नोई को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के चांदखेड़ी निवासी सालगराम ने शिकायत की थी कि महिपाल समझौता कराने के नाम पर उससे पांच हजार मांग रहा है। एसीबी टीम ने जैसे ही विश्नोई को दबोचा, वह भागने का प्रयास करने लगा। उसने धक्का मुक्की कर एक सिपाही के हाथ पर काट खाया। काफी मशक्कत के बाद भी महिपाल काबू में नहीं आया तो टीम ने उसकी खासी धुनाई कर दी। महिपाल वर्दी पहने हुए था। निम्बाहेड़ा में स्थित सिंधियों की गली में वर्दी पहने सिपाही की धुनाई होने की सूचना थाने के कुछ सिपाहियों को मिली और वे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन माजरा समझ मे आने के बाद सभी लौट गए।
निम्बाहेड़ा/चित्तौड़गढ़। एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने मंगलवार शाम निम्बाहेड़ा थाने के सिपाही महिपाल विश्नोई को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के चांदखेड़ी निवासी सालगराम ने शिकायत की थी कि महिपाल समझौता कराने के नाम पर उससे पांच हजार मांग रहा है। एसीबी टीम ने जैसे ही विश्नोई को दबोचा, वह भागने का प्रयास करने लगा। उसने धक्का मुक्की कर एक सिपाही के हाथ पर काट खाया। काफी मशक्कत के बाद भी महिपाल काबू में नहीं आया तो टीम ने उसकी खासी धुनाई कर दी। महिपाल वर्दी पहने हुए था। निम्बाहेड़ा में स्थित सिंधियों की गली में वर्दी पहने सिपाही की धुनाई होने की सूचना थाने के कुछ सिपाहियों को मिली और वे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन माजरा समझ मे आने के बाद सभी लौट गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें