बुधवार, 5 सितंबर 2012

केन्द्रीय अध्ययन दल का बरसात ने किया सत्कार

केन्द्रीय अध्ययन दल का बरसात ने किया सत्कार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के अभावग्रस्त इलाको के हालत का जायजा लेने आये केन्द्रीय अध्ययन दल का बरसात ने सत्कार किया ,केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के अभाव और अकालग्रस्त जिलो के हालातो का जायजा लेने पांच सदसीय दल ने आज बाड़मेर के सीमावर्ती गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए,केन्द्रिय्य अध्ययन दल ने शिव तहसील के हरसानी ,बालेबा ,गडरारोड़,रामसर तहसील के ,रामसर ,राणासर आदी गाँवो के अकाल के हालत देखे तथा ग्रामीणों से रूबरू हुए ,दल जैसे ही इन गाँवो में पहुँच दल का तेज़ बरसात ने सत्कार किया ,ग्रामीणों ने दल के आगमन पर इब्न्द्रदेव के प्रस्सन होने पर ख़ुशी जाहिर की ,अध्ययन दल ने ग्रामीणों से पूर्व में बरस्दत नहीं होने के बाद उत्पन अकाल के हालातो पर भी चर्चा की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें