सोमवार, 27 अगस्त 2012

महिलाओं ने की एक हफ्ते की सेक्स स्ट्राइक

महिलाओं ने की एक हफ्ते की सेक्स स्ट्राइक

लोम। अफ्रीकी देश टोगो में महिलाओं से सेक्स हड़ताल करने के लिए कहा जा रहा है। महिलाओं को एक हफ्ते तक पतियों से सेक्स नहीं करने की अपील की गई है। ऎसा इसलिए कहा जा रहा ताकि राष्ट्रपति फाउरे ग्नासिंगबे पर इस्तीफे के लिए दबाव बनाया जा सके। साथ ही हालिया प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई के लिए भी दबाव बनाया जा सके। विपक्षी नेता इसाबेले अमेगांवी ने महिलाओं से अपील है कि वे सोमवार से एक हफ्ते के लिए अपने पतियों को अपने पास न फटकने दें।

अमेगांवी का कहना है कि उन्होंने लाइबीरिया से प्रेरणा लेते हुए सेक्स हड़ताल की अपील की है जहां गृह युद्ध के दौरान 2003 में महिलाओं ने शांति की खातिर अपने पतियों से यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 2009 में केन्या की महिलाओं ने भी गठबंधन सरकार के अधिकारियों के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए सेक्स हड़ताल की थी।

अमेगांवी का समूह "चलिए टोगो को बचाएं"देश में चार दशकों से जारी इयादेमा परिवार की सरकार का अंत चाहता है। अमेगांवी राष्ट्रपति फाउरे ग्नासिंगबे के इस्तीफे की मांग कर रही हैं। विपक्षी गठबंधन नेशनल अलायंस फॉर चेंज ने शनिवार को राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्नासिंगबे 2005 से टोगो के राष्ट्रपति हैं। उन्होंने अपने पिता ग्नासिंगबे इयादेमा की मौत के बाद सत्ता संभाली थी। ग्नासिंगबे इयादेमा ने 38 साल तक टोगो पर शासन किया था। अमेगांवी अक्टूबर में होने वाले संसदीय चुनावों को टालने की मांग कर रही हैं।

बाड़मेर सरहदी गाँव में युवती का शव संदिग्ध अवस्था में कुए में मिला

बाड़मेर सरहदी गाँव में युवती का शव संदिग्ध अवस्था में कुए में मिला 
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के सेडवा थाना क्षेत्र में एक युवती ने कुए में कूदकर आत्महत्या कर ली .मगर ग्रामीणों का आरोप हें की युवती का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था ,जिसके चलते युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव कुए में डाल दिया .घट्न नहादियो का टला की हें ,जन्हा इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा हें .घटना की विस्तृत जानकारी आना शेष हें ,पुलिस सूत्रों ने घटना की पुष्टि कर दी हें

गैस कनेक्शन के साथ स्टोव खरीदने को मजबूर नहीं ग्राहक


 
नई दिल्ली। एलपीजी वितरकों से ग्राहक रसोई गैस स्टोव खरीदने के लिए ग्राहक बाध्य नहीं है। काम्पीटिशन अपील ट्रिब्यूनल ने हाल में यह व्यवस्था पांच साल पुराने मामले में फैसला सुनाते हुए दी है।


ट्रिब्यूनल ने तीनों सरकारी तेल कंपनियों को इस संबंध में निर्देश दिए। उनसे कहा गया कि वे गैस कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को अपने चैनल पार्टनरों से अनिवार्य रूप से गैस स्टोव खरीदने के लिए बाध्य नहीं करे। ट्रिब्यूनल ने तत्कालीन एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार आयोग (एमआरटीपीसी) के 19 फरवरी 2009 के आदेश को बरकरार रखा है।


सार्वजनिक सूचना जारी करें तीनों तेल कंपनियां : ट्रिब्यूनल


तीनों सरकारी तेल कंपनियां-आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल ग्राहकों को क्रमश: इंडेन, भारत और एचपी गैस के नाम से रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराती हैं। ट्रिब्यूनल ने 13 अगस्त को जारी आदेश में इन कंपनियों से इस बारे में सार्वजनिक सूचना जारी करने को कहा है।

सोनिया के दौरे को लेकर कांग्रेस में आंतरिक राजनीति

सोनिया के दौरे को लेकर कांग्रेस में आंतरिक राजनीति

कर्नल के  बगावती तेवर 

बाड़मेर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 30 अगस्त को प्रस्तावित राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र बाड़मेर दौरे को लेकर कांग्रेस में ही 'आंतरिक राजनीति' शुरू हो गई है।

राज्य सरकार इस दिन बाड़मेर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट का उद्घाटन कराने जा रही है, लेकिन पार्टी के ही वरिष्ठ विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने इस प्रोजेक्ट के पहले ही शुरू हो जाने की बात कहकर दुबारा से उद्घाटन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विधायक सोनाराम ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट को तो 1994 में ही शुरू कर दिया गया था और अभी यह पूरा भी नहीं हुआ है। सोनाराम ने इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दस्तावेज भी उपलब्ध कराए है, जिसमें यह बताया गया है कि यह पुराना काम है, जिसका नवीनीकरण कर बटन दबवाया जा रहा है।

सोनाराम ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही अन्य कांग्रेस नेताओं को भी दस्तावेज भेजे हैं, जिनमें पुरानी फोटो भी है। सोनाराम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खड़े हुए असंतुष्ट विधायकों का अगुवा माना जाता है और वह कई बार गहलोत के खिलाफ सोनिया गांधी को शिकायत भी कर चुके हैं। वे इन दिनों दिल्ली में है और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, पुराने प्रोजेक्ट का फिर से उद्घाटन कराने को मुख्यमंत्री द्वारा सोनिया गांधी को खुश करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए वे गहलोत विरोधी अन्य विधायकों के साथ केन्द्रीय नेताओं से मिल रहे है।

इधर बाड़मेर के सांसद हरीश चौधरी ने सोनाराम चौधरी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में पानी लाने की पहल ही पहली बार हुई है। उन्होंने कहा कि पहले किसी भी परियोजना का उद्घाटन नहीं हुआ है।

मां के मंगलसूत्र से हुई चोरी की शुरूआत

मां के मंगलसूत्र से हुई चोरी की शुरूआत

जयपुर। वैशाली नगर स्थित जेकेजे एंड सन्स शोरूम से 25 लाख की ज्वैलरी उड़ा ले जाने वाली शातिर युवती ज्योति को शॉर्टकट तरीके से "बड़ा" बनने की चाह थी। इसी कारण एक साल पहले वह मां का मंगलसूत्र चोरी कर प्रेमी संग घर से भाग गई थी। पुलिस ने शनिवार को युवती, उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से 21 लाख रूपए की ज्वैलरी बरामद की गई है। तीनों को रविवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

थानाधिकारी महमूद खान ने बताया कि कुछ समय पहले ज्योति की मां कंचन का पति रतन सिंह से तलाक हो गया था। इसके बाद उसने गुरूबक्शसिंह से शादी कर ली। ज्योति वारदात के लिए दोनों पिता के नाम का उपयोग करती थी जिससे वह पकड़ में नहीं आ सके। दो साल पहले ज्योति ने महज 19 वर्ष की उम्र में एक कॉल सेंटर में काम किया। वहां उसके सहकर्मी से प्रेम संबंध हो गए। कुछ समय बाद ही दोनों में दूरियां बढ़ गई। कुछ समय बाद उसकी जगतवा अलीगढ़ निवासी विनीत सोलंकी से निकटता हो गई।

प्रेमी का भाई भी शामिल
विनीत का भाई सुभाष भी इन दोनों के साथ जुड़ गया। ज्योति ने सुभाष के साथ मिलकर परिचित का मोबाइल चुराया। अलीगढ़ में उन्होंने विनीत के रिश्तेदार के घर से सोने की चेन व कमरबन्द उड़ा बेच दिया। वहां से फिर वे जयपुर आ गए। यहां तीनों ने साजिश रच वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद तीनों पहले आगरा गए। वहां से चण्डीगढ़ होते हुए हापुड़, सहरानपुर और देहरादून पहुंचे।

मॉडल बनना चाहती थी
पड़ताल में सामने आया कि ज्योति माडलिंग में कॅरियर बनाना चाहती थी। वह दो वारदात के बाद ही शातिर हो गई थी कि जयपुर में लंबे समय तक रहने के बावजूद कोई फोन नंबर छोड़कर नहीं गई। किसी को शक ना हो इसलिए वह प्रेमी विनीत के साथ पत्नी बन रहती थी। विनीत-सुभाष का भी अपराधिक रिकॉर्ड सामने
आया है।

चंडीगढ़ में भी दिखाए हाथ
करीब एक साल पहले ज्योति ने मां का मंगलसूत्र चुराया और प्रेमी विनीत के साथ चण्डीगढ़ भाग गई। चण्डीगढ़ में नामी ज्वैलर शोरूम पर काम के दौरान उसने सोने की 8 चेन चुरा ली। पुलिस बुलाई गई, लेकिन चेन लौटाने की शर्त पर कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।

कोलकाता में स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका

कोलकाता में स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका

कोलकाता। युवतियों पर अत्याचार की आग उत्तर 24 परगना के बारासात और हावड़ा के बागनान होते हुए हुगली के पांडुआ में पहुंच गई है। पांडुआ के सिनेमा पाड़ा इलाके में शनिवार शाम एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके सिर पर तेजाब उड़ेल दिया। बुरी तरह से जख्मी युवती को चंुचुड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजाब से युवती का सिर और चेहरा समेत शरीर का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा झुलस गया है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना के सम्बन्ध में पांडुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मोहम्मद सुईद और रिजवानुर रहमान नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रिजवानुर पीडिता को हर रोज स्कूल जाते समय छेड़ता था। कई बार उसके सामने अपने प्यार का इजहार भी किया था, किन्तु पीडिता नजरअंदाज कर देती थी। इससे गुस्सा कर उसने सुईद से उस पर तेजाब फेंकवा दिया। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम पीडिता अपनी मां के साथ बाजार गई थी। लौटते समय सिनेमा पाड़ा इलाके में रोक कर सुईद उससे बदतमिजी करने लगा। जब उसने विरोध किया तो सुईद ने उसके सिर पर तेजाब उड़ेल दिया। जिला पुलिस अधीक्षक तनमय राय चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बारासात के सिंथीबाड़ा इलाके में कुछ मनचलों ने दिन दहाड़े एक युवती से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी और विरोध करने पर युवती को बेरहमी से पीटा था। इसी तरह की घटना शुक्रवार को हावड़ा जिले के बागनान इलाके में घटी थी।

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी बनेंगे पोर्न स्टार!

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी बनेंगे पोर्न स्टार!

लॉस एंजिलिस। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को एक पोर्न फिल्म में काम करने के लिए कथित तौर पर एक करोड़ डॉलर की पेशकश की गई है। टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के मुताबिक "द ट्रबल विद हैरी" नाम की एक एडल्ड फिल्म में काम करने के लिए पेशकश की जा रही है। विविड एंटरटेनमेंट के स्टीव हिर्स ने लंदन स्थित राजभवन को एक पत्र भेजकर हैरी के लिए अपनी पेशकश का ब्योरा दिया है।

स्टीव ने लिखा है कि हम आपको यह भरोसा दिलाते हैं कि स्क्रिप्ट अच्छी तरह से लिखी जाएगी और किसी भी तरह राजसी गरिमा को कम नहीं किया जाएगा। पिछले हफ्ते 27 साल के हैरी की न्यूड फोटो लीक हो गए थे। तब से उन्हें कथित तौर पर राज परिवार की ओर से सख्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हैरी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है।

एक सूत्र ने बताया कि हैरी ने राज परिवार को जिस परेशानी में डाला है,उसके लिए उन्होंने अफसोस जताया है। उन्हें अपने पिता प्रिंस चाल्र्स की भी फटकार भी सुननी पड़ी है। हैरी को याद दिलाया गया कि वह राज परिवार के सदस्य हैं। हैरी को 2005 में भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थीए जब वह एक नाजी ड्रेस में नजर आए थे।

दिन दहाड़े मकान से उड़ाए लाखों रूपए

दिन दहाड़े मकान से उड़ाए लाखों रूपए

मारवाड़ जंक्शन। थानान्तर्गत सूर्यनगर गांव में रविवार को दिन दहाड़े एक बन्द मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए के आभूषण और नकदी चुरा ली। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में नाकाबन्दी करवाई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

प्राप्त जानकारी अनुसार सूर्यनगर निवासी अचलाराम पुत्र पजाराम सीरवी रविवार सवेरे 11 बजे मकान के दरवाजे पर ताला लगाकर कहीं गया था। इसी दौरान सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कमरे के अन्दर रखी अलमारी एवं सन्दूक (बॉक्स) का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ली। प्रार्थी के अनुसार उसके घर से साढ़े तेरह तोला सोने के जेवरात, डेढ़ किलो चांदी के जेवरात एवं 55 हजार रूपए गायब है।

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामचन्द्र सिंह एवं एएसआई दलाराम ने मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर मुआयना किया तथा चोरों की तलाश में नाकेबन्दी करवाई।

रात को भीगी सूर्यनगरी

रात को भीगी सूर्यनगरी

जोधपुर। सूर्यनगरी में रात को अचानक मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश हुई। रात करीब सवा नौ बजे तेज हवा चलने लगी। इसके बाद कई इलाकों में तेज बूंदाबांदी हुई। देखते ही देखते हल्की बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में तेज बारिश की भी जानकारी मिली। इससे सड़कों पर पानी इकट्ठा हो गया और परनाले बहने लगी।

दिनभर गर्मी और उमस के बाद रात सवा नौ बजे मौसम में यह बदलाव आया। दिन में बादलों और सूर्यदेवता के बीच आंखमिचौनी का खेल चलता रहा। रविवार को जोधपुर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26.2 डिसे रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 और न्यूनतम 51 फीसदी मापी गई।

जालोर अपराध समाचार ...पुलिस की नाक उड़ा ले गए

जालोर अपराध समाचार ...पुलिस की नाक उड़ा  ले गए 

पुलिस लाइन से बाइक चोरी!
जालोर। यातायात पुलिस की ओर से जब्त बाइक शनिवार को पुलिस लाइन से पार हो गई। हालांकि, यातायात पुलिस की ओर से इस संबंध में कोतवाली थाना में कोईमामला दर्जनहीं कराया गया है। पुलिस की ओर से यातायात नियमों की पालना को लेकर शनिवार से शहरभर में कार्रवाईशुरू की गई। इस दौरान ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस प्रभारी विष्णुदत्त ने आहोर चौराहा पर चित्तौड़गढ़ नम्बर की एक बाइक को जब्त किया।

इसके बाद उन्होंने बाइक को कांस्टेबल श्रीराम को सुपुर्दकर पुलिस लाइन में खड़ा करने का निर्देश दिया। कांस्टेबल ने बाइक को पुलिस लाइन में एमटी को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद शाम को बाइक का चालक कागजात लेकर बाइक छुड़ाने पहुंचा, लेकिन बाइक गायब मिली। अब पुलिस बाइक की तलाश कर रही है, लेकिन बाइक चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

मामला भी दर्ज नहीं
पुलिस लाइन से बाइक गायब होने के बाद पुलिस ने मामला दर्जभी नहीं किया। यातायात पुलिस अपने स्तर पर ही बाइक की तलाश में लगी हुई है। इधर, यातायात पुलिस प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। वहां से निर्देश मिलने पर मामला दर्ज करा दिया जाएगा।

इनका कहना है...
पुलिस लाइन से बाइक गायब होने की जानकारी नहीं है। यातायात पुलिस ने जब्त वाहनों को सिफ्ट करने की बात कहीं, लेकिन बाइक गायब होने की कोई जानकारी नहीं दी। मामले की जानकारी लेकर कार्रवाईकी जाएगी।
-दीपककुमार, पुलिस अधीक्षक, जालोर

बाइक को जब्त कर कांस्टेबल को सुपुर्दकिया था। कांस्टेबल ने बाइक को पुलिस लाइन एमटी में जमा कराया। जहां से बाइक मिसिंग हो गई। मामले की जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है।
-विष्णुदत्त, प्रभारी यातायात पुलिस, जालोर



दहेज हत्या का मामला दर्ज

भीनमाल। पुलिस थाने में रविवार को दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक खाण्डादेवल निवासी पीराराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई उसकी पुत्री जसी की शादी तीन साल पूर्व खानपुर निवासी भगाराम मेघवाल के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थीं।

शादी के बाद जसी को दहेज की मांग को लेकर ससुर पीराराम, सास हंजादेवी, ननद दयालीदेवी परेशान करते थे। दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पुत्री के साथ 23 अगस्त को मारपीट कर हत्या कर दी।


दुराचार का मामला दर्ज

सांचौर। निकटवर्ती अगार निवासी एक विवाहिता के साथ दुराचार करने का प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज हुआ। अगार निवासी एक विवाहिता ने पुलिस ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी वीराराम पुत्र उदाराम कलबी निवासी जैलातरा सहित दो-तीन अन्य व्यक्ति गाड़ी लेकर आए और उसे जबरन उठाकर अरणाय गांव में मावाराम के घर लेकर आए। वहां पर आरोपी वीराराम ने उसके साथ दुराचार किया। अरणाय से आरोपी वीराराम, पारस पुत्र ओखा, ओखाराम पुत्र सोनाराम और गणेशाराम पुत्र सोनाराम उसे जैलातरा गांव लेकर आए और वहां पर भी उसके साथ ज्यादती की। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की।



जालोर"स्वर्ण" होगी स्वर्णगिरि की सूरत

"स्वर्ण" होगी स्वर्णगिरि की सूरत

जालोर। परमारों, चौहानों और राठौड़ों का शक्ति स्थल रहा जालोर का स्वर्णगिरि(सोनगिरि) दुर्ग अब स्वर्णकी भांति निखरेगा। मरम्मत के अभाव में जर्जर हो रहे दुर्ग की सूरत को चमकाने के लिए सरकार ने 50 लाख रूपए जारी किए हैं। करीब 2408 फीट की ऊंचाईपर सुरम्य पहाडियों के बीच इस ऎतिहासिक स्थल को संवारने क लिए पुरातत्व विभाग ने कार्यशुरू करवा दिया है।

सांस्कृतिक एवं ऎतिहासिक वैशिष्टय लिए सीना ताने खड़े स्वर्णगिरि दुर्ग में पुरा सम्पदा को सहेजने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल की गईहै, लेकिन अब पर्यटन के रूप में चमकाने के लिए सतत् प्रयास की आवश्यकता है।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पुरातत्व विभाग की ओर से संरक्षित इस इमारत की वर्षो से कोईसार-संभाल नहीं हो रही थी। ऎसे में दुर्ग के प्राचीन महल जर्जर हो रहे थे। ऎतिहासिक धरोहर को संवारने के बाद पर्यटन के मानचित्र पर उभारने के लिए प्रयास की जरूरत है।

समृद्ध था स्वर्णगिरि
प्रतिहारों के शासनकाल (750-1018 ई.) तक जालोर समृद्ध नगर था। प्रतिहार नरेश नागभट्ट प्रथम ने जालोर में अपनी राजधानी स्थपित कर दुर्ग का निर्माण कराया था। इसके बाद परमार शासकों ने जीर्णोद्धार कराया।


स्वर्णगिरि दुर्ग में भले ही स्थापत्य कला का सौन्दर्य झलकता हो, लेकिन पुरा संरक्षण के नाम पर की जा रही औपचारिकताओं और पुरा विभाग की उदासीनता के कारण धरोहर खत्म हो रही है। इसके बाद सांसद देवजी पटेल ने स्वर्णगिरि दुर्ग को संवारने के लिए संसद भी मुद्दा उठाया। ।

यह होगा काम
दुर्ग व महल की जर्जर दीवारों की मरम्मत की जाएगी। महलों के दरवाजे लगाने, प्लास्टर का मरम्मत कार्य करने के साथ महलों में पसरी गंदगी की सफाई करवाई जाएगी।

कीर्ति की भी हो "कीर्ति"
दुर्ग में परमारों के शासनकाल में कीर्तिस्तम्भ का निर्माण हुआ था। इस ऎतिहासिक वैशिष्टयता की ओर आज तक किसी का ध्यान नहीं गया। दुर्ग को निहारने पहुंचने वालों को कीर्ति स्तम्भ चहुंओर खंडहर होती विरासत के बीच सुनहरा चमकता नजर आता है, लेकिन ऎतिहासिक वैशिष्टय का कहीं उल्लेख नहीं है। ऎसे में लोगों को इसके महत्व के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है।

सड़क हादसे मे युवक की मौत

सड़क हादसे मे युवक की मौत

जैसलमेर। जैसलमेर मे नगरपरिषद-गड़ीसर चौराहा मार्ग पर शनिवार रात्रि को मोटरसाइकिल के स्कार्पियो की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि शनिवार रात्रि को दो युवक अमित जैन व सोनू शर्मा भोजन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो के चपेट मे मोटरइसाइकिल आ गई। हादसे मे अमित जैन गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं सोनू शर्मा भी उछलकर दूर जा गिरा और उसके चोटें आई।

गंभीर रूप से घायल अमित को तुरंत जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल सोनू को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। मृतक के जैसलमेर की एक बैंक मे नियुक्ति होने से बड़ी संख्या मे लोग घटना स्थल व अस्पताल पहुंचे। शहर के भीतरी इलाके मे एकाएक हुए हादसे से हर कोई अवाक रह गया। रविवार सुबह क्रेन की सहायता से स्कार्पियो मे फंसी मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनो वाहनो को जब्त कर दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 चेताया था
जैसलमेर मे विकास कार्यो के नाम पर लापरवाही कितनी महंगी पड़ जाती है, इसकी एक बानगी दुर्घटना के रूप मे देखने को मिली। टू लेन सड़क होने के बावजूद लंबे अरसे से उधड़े मार्ग को दुरूस्त नहीं करवाया गया। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का एक भाग अमूमन वाहनो की आवाजाही मे प्रयुक्त नहीं किया जा सकता।

इसी कारण सड़क की बांये भाग से ही वाहनो का आवागमन बना रहता है। यहां तक की पुलिस अधीक्षक व कलक्टर ने भी करीब दो महीने पहले संयुक्त रूप से शहर के भ्रमण के दौरान इस उधड़े हुए मार्ग पर चिंता जताते हुए इसे दुरूस्त कराने के आदेश जारी किए थे। उधड़ी हुई सड़को के प्रति प्रशासनिक लापरवाही से अप्रिय वारदात होने की आशंका को लेक समाचारो के जरिए कई बार इस संबंध मे आगाह किया था और हादसे की आशंका को लेकर भी चेताया था।

खेमा बाबा मेला प्रारम्भ

खेमा बाबा मेला प्रारम्भ
बायतु। लोक देवता सिद्ध श्री खेमा बाबा का मेला बड़े हर्ष व उल्लास के साथ रविवार को बायतु में भरा। मेले में आस्था व श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ पड़ा। दूर दराज के गांव ढाणियों से आए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा गया तथा मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ गई। रविवार अलसुबह से ही विभिन्न क्षेत्रो से महिलाएं, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग विभिन्न वाहनों से बायतु पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

मेले में पूर्व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इसमें खेताराम पूनड़ माडपुरा बरवाला एवं भोमाराम पंवार सहित भजन गायकों ने रात भर खेमा बाबा के भजनों की सुरमयी प्रस्तुतियां दी। खेमाबाबा के भजनों का गायन मेले के दौरान भी जारी रहा। इन भजनों के साथ भोपो ने ताजणों के साथ नृत्य किया।

मेला कमेटी ने संभाली व्यवस्था
श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन कराने की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए मेला कमेटी के सदस्यों ने कार्य किया। मेले के दौरान इस बार भारी भीड़ उमड़ने के कारण सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्था संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। बायतु भोपजी सरपंच आसूराम बेरड़ ने दिनभर मंदिर परिसर में खड़े रहकर व्यवस्थाएं संभाली। इधर पुलिस प्रशासन ने शनिवार से ही व्यवस्था में लग गया।

बायतु पुलिस थाने के अलावा जैसलमेर से आए सिपाहियों ने भी ड्यूटी दी। मेले में पेयजल व छाया के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए। खेमाबाबा मंदिर कमेटी, मेला कमेटी व ग्राम पंचायत ने मेले के पर्याप्त बिजली, पानी, रोशनी व साऊण्ड की व्यवस्था की गई। रविवार से शुरू हुआ खेमा बाबा का मेला आगामी पूर्णिमा तक जारी रहेगा तब तक यहां भक्तों का रेलमपेल रहेगा। मेले में पर्याप्त व्यवस्था बंदोबस्त के लिए उपखण्ड मनीष देव विश्वकर्मा दिन भर मेला परिसर में उपस्थित रहे।

व्यवस्था पर भीड़ हावी
मेले के दौरान स्काउट गाइड, मेला कमेटी के सदस्य व पुलिस बल भी तैनात रहा मगर भीड़ ने काफी अव्यवस्थाएं पैदाकर दी। इधर कस्बे के बाईपास से निकलने वाले वाहनों की आवाजाही भी लचर व्यवस्था के चलते कस्बे के अन्दर से निकलने शुरू हो गए। इससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेले में व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पूर्व विधायक तगाराम चौधरी, भाजपा नेता बालाराम मूंढ, महामंत्री कैलाश चौधरी, प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बायतु भोपजी सरपंच आसूराम बेरड़, रेखाराम काकड़, गोकलाराम जांणी, कुंभाराम बेरड़, राजुराम पोटलिया, कुंभाराम धतरवाल, उपसरपंच महावीर जीनगर, चनणाराम बेरड़ सहित कई गणमान्य लोगो ने भी योगदान दिया।

परेऊ में भरा गोगाजी का मेला
क्षेत्र के परेऊ गांव में गोगानवमी पर गोगाजी का मेला भरा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। परेऊ सरपंच पर्वतसिंह महेचा, गुलाब भारती मठ परेऊ के महन्त ओकार भारती सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

शिव का धाम कैलाश मानसरोवर


शिव का धाम कैलाश मानसरोवर


जहाँ की यात्रा प्रदान करती है मोक्ष...

धर्मयात्रा में इस बार हम आपको दर्शन करा रहे हैं कैलाश मानसरोवर के। मानसरोवर वही पवित्र जगह है, जिसे शिव का धाम माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार मानसरोवर के पास स्थित कैलाश पर्वत पर शिव-शंभु का धाम है। यही वह पावन जगह है, जहाँ शिव-शंभु विराजते हैं। कैलाश पर्वत, 22,028 फीट ऊँचा एक पत्थर का पिरामिड, जिस पर सालभर बर्फ की सफेद चादर लिपटी रहती है। हर साल कैलाश-मानसरोवर की यात्रा करने, शिव-शंभु की आराधना करने, हजारों साधु-संत, श्रद्धालु, दार्शनिक यहाँ एकत्रित होते हैं, जिससे इस स्थान की पवित्रता और महत्ता काफी बढ़ जाती है।
मान्यता है कि यह पर्वत स्वयंभू है। कैलाश-मानसरोवर उतना ही प्राचीन है, जितनी प्राचीन हमारी सृष्टि है। इस अलौकिक जगह पर प्रकाश तरंगों और ध्वनि तरंगों का समागम होता है, जो ‘ॐ’ की प्रतिध्वनि करता है। इस पावन स्थल को भारतीय दर्शन के हृदय की उपमा दी जाती है, जिसमें भारतीय सभ्यता की झलक प्रतिबिंबित होती है। कैलाश पर्वत की तलछटी में कल्पवृक्ष लगा हुआ है। कैलाश पर्वत के दक्षिण भाग को नीलम, पूर्व भाग को क्रिस्टल, पश्चिम को रूबी और उत्तर को स्वर्ण रूप में माना जाता है।


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह जगह कुबेर की नगरी है। यहीं से महाविष्णु के करकमलों से निकलकर गंगा कैलाश पर्वत की चोटी पर गिरती है, जहाँ प्रभु शिव उन्हें अपनी जटाओं में भर धरती में निर्मल धारा के रूप में प्रवाहित करते हैं।

यह स्थान बौद्ध धर्मावलंबियों के सभी तीर्थ स्थानों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। कैलाश पर स्थित बुद्ध भगवान के अलौकिक रूप ‘डेमचौक’ बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए पूजनीय है। वह बुद्ध के इस रूप को ‘धर्मपाल’ की संज्ञा भी देते हैं। बौद्ध धर्मावलंबियों का मानना है कि इस स्थान पर आकर उन्हें निर्वाण की प्राप्ति होती है। वहीं जैन धर्म के पहले तीर्थंकर ने भी यहीं निर्वाण लिया। कुछ लोगों का मानना यह भी है कि गुरु नानक ने भी यहाँ ध्यान किया था।

मानसरोवर झील से घिरा होना कैलाश पर्वत की धार्मिक महत्ता को और अधिक बढ़ाता है। प्राचीनकाल से विभिन्न धर्मों के लिए इस स्थान का विशेष महत्व है। इस स्थान से जुड़े विभिन्न मत और लोककथाएँ केवल एक ही सत्य को प्रदर्शित करती हैं, जो है सभी धर्मों की एकता।

मानसरोवर दर्शन

ऐसा माना जाता है कि महाराज मानधाता ने मानसरोवर झील की खोज की और कई वर्षों तक इसके किनारे तपस्या की थी, जो कि इन पर्वतों की तलहटी में स्थित है। बौद्ध धर्मावलंबियों का मानना है कि इसके केंद्र में एक वृक्ष है, जिसके फलों के चिकित्सकीय गुण सभी प्रकार के शारीरिक व मानसिक रोगों का उपचार करने में सक्षम हैं।

रविवार, 26 अगस्त 2012

बाड़मेर लिफ्ट वसुन्धरा राजे सरकार की देन


बाड़मेर लिफ्ट वसुन्धरा राजे सरकार की देन
गडरा तक नहर निर्माण कार्य अति शीघ्र चालू करने की मांग

सोनिया गांधी का बाड़मेर से कोई विशोष लगाव नहीं रहा

बाड़मेर नगर तथा शिव क्षेत्र सहित आसपास के गॉवों में हिमालय का पानी पहुचाने के मामले में कांगे्रसी नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है। उटपटांग बयान दिये जा रहे है। वास्तव में इस महती योजना के निर्माण तथा इसके लिए 668.85 करोड़ रूपये का बजट में वित्तीय प्रावधान श्रीमती वसुन्धराराजे सरकार ने अपने 2008 में विधानसभा में प्रस्तुत किये बजट में किया था जिसके कारण यह योजना शुरू हो सकी तथा इसका शिलान्यास भी स्वयं श्रीमती वसुन्धराराजे ने अपने कर कमलों से किया। शिव के पूर्व विधायक डॉ. जालमसिंह रावलोत ने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत वित्तीय व्यवस्था हो जाने के बावजूद भी वर्तमान सरकार की धोर लापरवाही के कारण बाड़मेर की जनता को तीन साल तक तरसाया जिसकी सरकार को जनता से माफी मागनी चाहिए।

डॉ. रावलोत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि मैने 2003 में बाड़मेंर में लिफ्ट केनाल के लिए मोहनग एवं बाड़मेर में शिलान्यास किया था, वास्तव में केवल शिलान्यास के पत्थर लगाये थे एक रूपये का भी वित्तीय प्रावधान नहीं किया अन्यथा यह योजना 2005 में ही पूरी होती। वह वास्तव इस योजना के प्रति लगाव रखते तो वह 2003 से 2008 तक विधानसभा का सदस्य होने के बावजूद भी इस महती योजना के बारे में एक शब्द भी नहीं बोले।

डॉ. रावलोत ने कहा कि सन 1957 से जब इन्दिरा गांधी नहर निर्माण की योजना बनी, तभी से निश्चित हो गया था कि इस नहर का निर्माण कार्य गडरा रोड़ तक किया जायेगा। पिछले कई वर्षो से इसका निर्माण कार्य बंद है। बहाना डेजर्ट नेशनल पार्क का लिया जाता है जो सरासर गलत है, वास्तव में सरकार की स्वयं दृ इच्छा शक्ति नही है कि नहर को गडरा तक ले जाया सके।

डॉ. रावलोत ने कहा कि गडरारोड़ उप तहसील, रामसर तहसील तथा बिजराड़ आर.आई. सर्कल के करीब 350 गॉवों में पीने के पानी की त्राही त्राही मची हुई है तथा राज्य सरकार एवं कांग्रेसी नेताओं को इसकी कोई चिन्ता नहीं है।

डॉ. रावलोत ने बताया कि दो वर्ष पहले जैसलमेर के जिला कलेक्टर श्री कुशवाह ने गडरा तक नहर का निर्माण चालू करने के लिए डी.एन.पी. एरिया के उस पर का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किया था जिस पर राज्य सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

डॉ. रावलोत ने कहा कि वास्तव में श्रीमती सोनिया गांधी या कांग्रेसी नेताओं का बाड़मेंर से लगाव है तो गडरा रोड़ तक नहर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करे।

डॉ. रावलोत ने मांग की डी.एन.पी. क्षेत्र के करीब 80 गांव में विकास के सारे काम बन्द पड़े है तथा नरेगा के तहत रोजगार तक नही मिल रहा है पिछली बार के सरकार के अध्ययन दल की रिपोर्ट पर राज्य व केन्द्र सरकार ने कोई ध्यान नही दिया।

डॉ. रावलोत ने मांग की यदि कांग्रेसी नेताओं का बाड़मेर से लगाव है तो डी.एन.पी. क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का हल करे एवम विकास कार्य करवावे।

डॉ. रावलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री से श्री गहलोत का यह कहना कि श्रीमती सोनिया गांधी का बाड़मेर से विशेष लगाव है? इतिहास यह बताता है कि श्रीमती गांधी ने बाड़मेर के लिए कुछ विशेष नहीं किया। बा के समय मलवा एवं कवास आई थी लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि उस समय केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने केवल 100 करोड़ दिये जबकि जरूरत 3200 करोड़ की थी।

यदि श्रीमती गांधी का लगाव होता तो डी.एन.पी. क्षेत्र की समस्या का हल करती तथा गडरारोड़ तक निर्माण कार्य पूर्ण होता तथा रिफाईनरी के नाम पर बयानबाजी हो रही है कोई ठोस काम नही हो रहा है।

पूर्व विधायक ने बाड़मेर की जनता को भरोसा दिया कि चुनाव के बाद राज्य एवं केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी तथा रिफाईनरी बाडमेर में ही लगेगी।