सोमवार, 27 अगस्त 2012

जालोर अपराध समाचार ...पुलिस की नाक उड़ा ले गए

जालोर अपराध समाचार ...पुलिस की नाक उड़ा  ले गए 

पुलिस लाइन से बाइक चोरी!
जालोर। यातायात पुलिस की ओर से जब्त बाइक शनिवार को पुलिस लाइन से पार हो गई। हालांकि, यातायात पुलिस की ओर से इस संबंध में कोतवाली थाना में कोईमामला दर्जनहीं कराया गया है। पुलिस की ओर से यातायात नियमों की पालना को लेकर शनिवार से शहरभर में कार्रवाईशुरू की गई। इस दौरान ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस प्रभारी विष्णुदत्त ने आहोर चौराहा पर चित्तौड़गढ़ नम्बर की एक बाइक को जब्त किया।

इसके बाद उन्होंने बाइक को कांस्टेबल श्रीराम को सुपुर्दकर पुलिस लाइन में खड़ा करने का निर्देश दिया। कांस्टेबल ने बाइक को पुलिस लाइन में एमटी को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद शाम को बाइक का चालक कागजात लेकर बाइक छुड़ाने पहुंचा, लेकिन बाइक गायब मिली। अब पुलिस बाइक की तलाश कर रही है, लेकिन बाइक चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

मामला भी दर्ज नहीं
पुलिस लाइन से बाइक गायब होने के बाद पुलिस ने मामला दर्जभी नहीं किया। यातायात पुलिस अपने स्तर पर ही बाइक की तलाश में लगी हुई है। इधर, यातायात पुलिस प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। वहां से निर्देश मिलने पर मामला दर्ज करा दिया जाएगा।

इनका कहना है...
पुलिस लाइन से बाइक गायब होने की जानकारी नहीं है। यातायात पुलिस ने जब्त वाहनों को सिफ्ट करने की बात कहीं, लेकिन बाइक गायब होने की कोई जानकारी नहीं दी। मामले की जानकारी लेकर कार्रवाईकी जाएगी।
-दीपककुमार, पुलिस अधीक्षक, जालोर

बाइक को जब्त कर कांस्टेबल को सुपुर्दकिया था। कांस्टेबल ने बाइक को पुलिस लाइन एमटी में जमा कराया। जहां से बाइक मिसिंग हो गई। मामले की जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है।
-विष्णुदत्त, प्रभारी यातायात पुलिस, जालोर



दहेज हत्या का मामला दर्ज

भीनमाल। पुलिस थाने में रविवार को दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक खाण्डादेवल निवासी पीराराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई उसकी पुत्री जसी की शादी तीन साल पूर्व खानपुर निवासी भगाराम मेघवाल के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थीं।

शादी के बाद जसी को दहेज की मांग को लेकर ससुर पीराराम, सास हंजादेवी, ननद दयालीदेवी परेशान करते थे। दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पुत्री के साथ 23 अगस्त को मारपीट कर हत्या कर दी।


दुराचार का मामला दर्ज

सांचौर। निकटवर्ती अगार निवासी एक विवाहिता के साथ दुराचार करने का प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज हुआ। अगार निवासी एक विवाहिता ने पुलिस ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी वीराराम पुत्र उदाराम कलबी निवासी जैलातरा सहित दो-तीन अन्य व्यक्ति गाड़ी लेकर आए और उसे जबरन उठाकर अरणाय गांव में मावाराम के घर लेकर आए। वहां पर आरोपी वीराराम ने उसके साथ दुराचार किया। अरणाय से आरोपी वीराराम, पारस पुत्र ओखा, ओखाराम पुत्र सोनाराम और गणेशाराम पुत्र सोनाराम उसे जैलातरा गांव लेकर आए और वहां पर भी उसके साथ ज्यादती की। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें