सोमवार, 27 अगस्त 2012

खेमा बाबा मेला प्रारम्भ

खेमा बाबा मेला प्रारम्भ
बायतु। लोक देवता सिद्ध श्री खेमा बाबा का मेला बड़े हर्ष व उल्लास के साथ रविवार को बायतु में भरा। मेले में आस्था व श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ पड़ा। दूर दराज के गांव ढाणियों से आए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा गया तथा मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ गई। रविवार अलसुबह से ही विभिन्न क्षेत्रो से महिलाएं, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग विभिन्न वाहनों से बायतु पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

मेले में पूर्व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इसमें खेताराम पूनड़ माडपुरा बरवाला एवं भोमाराम पंवार सहित भजन गायकों ने रात भर खेमा बाबा के भजनों की सुरमयी प्रस्तुतियां दी। खेमाबाबा के भजनों का गायन मेले के दौरान भी जारी रहा। इन भजनों के साथ भोपो ने ताजणों के साथ नृत्य किया।

मेला कमेटी ने संभाली व्यवस्था
श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन कराने की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए मेला कमेटी के सदस्यों ने कार्य किया। मेले के दौरान इस बार भारी भीड़ उमड़ने के कारण सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्था संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। बायतु भोपजी सरपंच आसूराम बेरड़ ने दिनभर मंदिर परिसर में खड़े रहकर व्यवस्थाएं संभाली। इधर पुलिस प्रशासन ने शनिवार से ही व्यवस्था में लग गया।

बायतु पुलिस थाने के अलावा जैसलमेर से आए सिपाहियों ने भी ड्यूटी दी। मेले में पेयजल व छाया के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए। खेमाबाबा मंदिर कमेटी, मेला कमेटी व ग्राम पंचायत ने मेले के पर्याप्त बिजली, पानी, रोशनी व साऊण्ड की व्यवस्था की गई। रविवार से शुरू हुआ खेमा बाबा का मेला आगामी पूर्णिमा तक जारी रहेगा तब तक यहां भक्तों का रेलमपेल रहेगा। मेले में पर्याप्त व्यवस्था बंदोबस्त के लिए उपखण्ड मनीष देव विश्वकर्मा दिन भर मेला परिसर में उपस्थित रहे।

व्यवस्था पर भीड़ हावी
मेले के दौरान स्काउट गाइड, मेला कमेटी के सदस्य व पुलिस बल भी तैनात रहा मगर भीड़ ने काफी अव्यवस्थाएं पैदाकर दी। इधर कस्बे के बाईपास से निकलने वाले वाहनों की आवाजाही भी लचर व्यवस्था के चलते कस्बे के अन्दर से निकलने शुरू हो गए। इससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेले में व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पूर्व विधायक तगाराम चौधरी, भाजपा नेता बालाराम मूंढ, महामंत्री कैलाश चौधरी, प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बायतु भोपजी सरपंच आसूराम बेरड़, रेखाराम काकड़, गोकलाराम जांणी, कुंभाराम बेरड़, राजुराम पोटलिया, कुंभाराम धतरवाल, उपसरपंच महावीर जीनगर, चनणाराम बेरड़ सहित कई गणमान्य लोगो ने भी योगदान दिया।

परेऊ में भरा गोगाजी का मेला
क्षेत्र के परेऊ गांव में गोगानवमी पर गोगाजी का मेला भरा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। परेऊ सरपंच पर्वतसिंह महेचा, गुलाब भारती मठ परेऊ के महन्त ओकार भारती सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें