सोमवार, 27 अगस्त 2012

मां के मंगलसूत्र से हुई चोरी की शुरूआत

मां के मंगलसूत्र से हुई चोरी की शुरूआत

जयपुर। वैशाली नगर स्थित जेकेजे एंड सन्स शोरूम से 25 लाख की ज्वैलरी उड़ा ले जाने वाली शातिर युवती ज्योति को शॉर्टकट तरीके से "बड़ा" बनने की चाह थी। इसी कारण एक साल पहले वह मां का मंगलसूत्र चोरी कर प्रेमी संग घर से भाग गई थी। पुलिस ने शनिवार को युवती, उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से 21 लाख रूपए की ज्वैलरी बरामद की गई है। तीनों को रविवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया।

थानाधिकारी महमूद खान ने बताया कि कुछ समय पहले ज्योति की मां कंचन का पति रतन सिंह से तलाक हो गया था। इसके बाद उसने गुरूबक्शसिंह से शादी कर ली। ज्योति वारदात के लिए दोनों पिता के नाम का उपयोग करती थी जिससे वह पकड़ में नहीं आ सके। दो साल पहले ज्योति ने महज 19 वर्ष की उम्र में एक कॉल सेंटर में काम किया। वहां उसके सहकर्मी से प्रेम संबंध हो गए। कुछ समय बाद ही दोनों में दूरियां बढ़ गई। कुछ समय बाद उसकी जगतवा अलीगढ़ निवासी विनीत सोलंकी से निकटता हो गई।

प्रेमी का भाई भी शामिल
विनीत का भाई सुभाष भी इन दोनों के साथ जुड़ गया। ज्योति ने सुभाष के साथ मिलकर परिचित का मोबाइल चुराया। अलीगढ़ में उन्होंने विनीत के रिश्तेदार के घर से सोने की चेन व कमरबन्द उड़ा बेच दिया। वहां से फिर वे जयपुर आ गए। यहां तीनों ने साजिश रच वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद तीनों पहले आगरा गए। वहां से चण्डीगढ़ होते हुए हापुड़, सहरानपुर और देहरादून पहुंचे।

मॉडल बनना चाहती थी
पड़ताल में सामने आया कि ज्योति माडलिंग में कॅरियर बनाना चाहती थी। वह दो वारदात के बाद ही शातिर हो गई थी कि जयपुर में लंबे समय तक रहने के बावजूद कोई फोन नंबर छोड़कर नहीं गई। किसी को शक ना हो इसलिए वह प्रेमी विनीत के साथ पत्नी बन रहती थी। विनीत-सुभाष का भी अपराधिक रिकॉर्ड सामने
आया है।

चंडीगढ़ में भी दिखाए हाथ
करीब एक साल पहले ज्योति ने मां का मंगलसूत्र चुराया और प्रेमी विनीत के साथ चण्डीगढ़ भाग गई। चण्डीगढ़ में नामी ज्वैलर शोरूम पर काम के दौरान उसने सोने की 8 चेन चुरा ली। पुलिस बुलाई गई, लेकिन चेन लौटाने की शर्त पर कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें