सोमवार, 27 अगस्त 2012

सड़क हादसे मे युवक की मौत

सड़क हादसे मे युवक की मौत

जैसलमेर। जैसलमेर मे नगरपरिषद-गड़ीसर चौराहा मार्ग पर शनिवार रात्रि को मोटरसाइकिल के स्कार्पियो की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि शनिवार रात्रि को दो युवक अमित जैन व सोनू शर्मा भोजन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो के चपेट मे मोटरइसाइकिल आ गई। हादसे मे अमित जैन गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं सोनू शर्मा भी उछलकर दूर जा गिरा और उसके चोटें आई।

गंभीर रूप से घायल अमित को तुरंत जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल सोनू को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। मृतक के जैसलमेर की एक बैंक मे नियुक्ति होने से बड़ी संख्या मे लोग घटना स्थल व अस्पताल पहुंचे। शहर के भीतरी इलाके मे एकाएक हुए हादसे से हर कोई अवाक रह गया। रविवार सुबह क्रेन की सहायता से स्कार्पियो मे फंसी मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनो वाहनो को जब्त कर दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 चेताया था
जैसलमेर मे विकास कार्यो के नाम पर लापरवाही कितनी महंगी पड़ जाती है, इसकी एक बानगी दुर्घटना के रूप मे देखने को मिली। टू लेन सड़क होने के बावजूद लंबे अरसे से उधड़े मार्ग को दुरूस्त नहीं करवाया गया। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का एक भाग अमूमन वाहनो की आवाजाही मे प्रयुक्त नहीं किया जा सकता।

इसी कारण सड़क की बांये भाग से ही वाहनो का आवागमन बना रहता है। यहां तक की पुलिस अधीक्षक व कलक्टर ने भी करीब दो महीने पहले संयुक्त रूप से शहर के भ्रमण के दौरान इस उधड़े हुए मार्ग पर चिंता जताते हुए इसे दुरूस्त कराने के आदेश जारी किए थे। उधड़ी हुई सड़को के प्रति प्रशासनिक लापरवाही से अप्रिय वारदात होने की आशंका को लेक समाचारो के जरिए कई बार इस संबंध मे आगाह किया था और हादसे की आशंका को लेकर भी चेताया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें