सोमवार, 27 अगस्त 2012

रात को भीगी सूर्यनगरी

रात को भीगी सूर्यनगरी

जोधपुर। सूर्यनगरी में रात को अचानक मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश हुई। रात करीब सवा नौ बजे तेज हवा चलने लगी। इसके बाद कई इलाकों में तेज बूंदाबांदी हुई। देखते ही देखते हल्की बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में तेज बारिश की भी जानकारी मिली। इससे सड़कों पर पानी इकट्ठा हो गया और परनाले बहने लगी।

दिनभर गर्मी और उमस के बाद रात सवा नौ बजे मौसम में यह बदलाव आया। दिन में बादलों और सूर्यदेवता के बीच आंखमिचौनी का खेल चलता रहा। रविवार को जोधपुर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26.2 डिसे रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 और न्यूनतम 51 फीसदी मापी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें