रविवार, 26 अगस्त 2012

केजरीवाल और उनके साथी रिहा

 

नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थक और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के समर्थक अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को पुलिस ने रिहा कर दिया है। मंदिर मार्ग थाने के बाहर केजरीवाल और उनके साथियों को समर्थकों ने जबरन पुलिस की गाड़ी से उतार लिया। गाड़ी से उतरने के बाद ये लोग जंतर मंतर पहुंच चुके हैं। इस दौरान केजरीवाल के समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति भी बन गई थी।

अरविंद केजरीवाल ने रिहा होने के बाद सरकार और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा है, 'क्या इस देश में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है? पुलिस क्या कोयला चोरों की सुरक्षा के लिए है? क्या इस देश के भ्रष्ट नेता पुलिस वालों को तनख्वाह देते हैं या जनता उन्हें देती है? बीजेपी और कांग्रेस-दोनों इस देश को लूट रही हैं।'

वहीं, मनीष सिसोदिया ने पुलिस पर धक्का मुक्की का आरोप लगाया है। मनीष ने कहा है कि पुलिस ने उनके साथ खराब बर्ताव किया है।

पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

जोधपुर.निकटवर्ती खजवाना गांव के मुख्य तालाब की अंगोर के पास शनिवार को एक गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खजवाना गांव के जीएसएस के पास तालाब के अंगोर में बने एक गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था।

शनिवार को खजवाना का जितेंद्र (12) पुत्र रामेश्वर मेघवाल, पूजा (13) पुत्री हरिराम मेघवाल, आकेली बी की पूजा (10) पुत्री देवकरण मेघवाल व भगवती (15) अंगोर में बकरियां चरा रहे थे। दोपहर एक बजे करीब भगवती घर आकर उनकी दुपहरी लेकर गई।

उसके बाद चारों ने खाना खाया और पानी में खेलने के लिए पास बने गड्ढे में उतर गए। भगवती ने परिजनों को बताया कि पहले जितेंद्र गड्ढे में उतरा। उसके बाद दोनों लड़कियां भी पानी में उतर गई। सबसे बाद में भगवती पानी में उतरी।

पानी गहरा होने के कारण चारों डूबने लगे तो भगवती बाहर निकल गई और हल्ला मचाया। हो हल्ला मचाने के बावजूद आधे घंटे तक कोई नहीं आया। इसी बीच तीनों बच्चे डूब गए।सूचना मिलने पर कुचेरा पुलिस मौके पर पहुंची। खजवाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।

Discontinue 'Propaganda Express': Khan

Discontinue 'Propaganda Express': Khan


Rajasthan minister for Waqf and Minority Affairs, Amin Khan, today demanded that the Thar Express between India and Pakistan be discontinued.



Describing the train, which was introduced in 2006, as "Propaganda Express," Khan claimed at a gathering in Barmer that it was just a formality and had not achieved its intended purpose.

The train was "useless" for the people on the Indian side and there was no proper facility for those wanting to go to Pakistan as passengers, he alleged.

"There are no easy issuances of visas and no suitable stoppages from Jodhpur to Munabao, which makes the train just a compulsion to run," Khan claimed.

Khan was embroiled in controversy last year when the Union Home Ministry granted special permission to him to board the train at Munabao railway station in Barmer district, while the rules required passengers to come to Bhagat Ki Kothi in Jodhpur.

While this is the last station from where

Cong rebel against canal inauguration by Sonia


Cong rebel against canal inauguration by Sonia


Dissident MLA Col Sonaram Chaudhary has now upped the ante ahead of Congress president Sonia Gandhi’s scheduled visit to Barmer on August 30 to inaugurate Barmer lift Canal project to humble Gehlot.

Congress MLA, who represents Batayoo in Barmer and bete noire of Gehlot, Col Sonaram, raised objections to the the state government’s decision to get the project inaugurated by Sonia Gandhi when project according to him is still incomplete putting the Congress president in a dilemma.

He also alleged that about 172 villages in Barmer of which 151 villages falls under his constituency which has to benefit from the project have been deliberately left out of the project to settle political score with him.

Following the complaint by Sonaram the Congress leadership is said to have deputed AICC general secretary in charge of Rajasthan Mukul Wasnik to conduct a reality check. Wasnik, Gehlot and PCC president Dr Chandraban on Saturday visited Barmer while local MLA Sonaram was conspicuous by his absence.

When contacted Sonaram said: “I am on way to Jodhpur way back from Delhi.” When asked about his absence in Barmer when the chief minister visits the district ahead of the Congress president’s visit he said that "let him do his work and I am doing my job.”
He said: “I apprised the Congress leaders in Delhi that this project was launched in 1994. It’s an old project and even now it’s only 60 per cent complete,”  said Col Sonaram.

The project basically aims at supplying drinking water to rural areas in border districts. But around 172 villages including 151 of my constituency which were initially supposed to get water supply have been left out of the project, he alleged. There is strong resentment among the people in Barmer.

The project was drawn to meet drinking water needs of Barmer’s 529 villages and Jaisalmer’s 162 villages, besides the requirements of the Barmer town and the region’s BSF cantonment and Uttarlai air force station.

The sudden visit of Wasnik has left the Congress leaders in the state divided. While a faction of the Congress leaders loyal to the chief minister says it as a routine visit arguing that Wasnik being the state in-charge the party is here to take stock of the situation ahead of the party president’s visit.

राज्यपाल मार्गेट आल्वा ने कलक्टरों से सीधे मांगी रिपोर्ट

कलक्टरों से सीधे मांगी रिपोर्ट

जयपुर। राजधानी में बाढ़ जैसे हालात झेल रहे इलाकों का दौरा करने के बाद राज्यपाल मार्गेट आल्वा ने सभी प्रभावित जिलों के कलक्टरों से सीधे रिपोर्ट मांगी है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, करौली व सवाईमाधोपुर जिले में मोटे तौर पर नुकसान के बारे में पूछा गया है।

पता चला है कि रिपोर्ट आना शुरू भी हो गया है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि राज्यपाल ने अपने स्तर पर रिपोर्ट मंगवाई है या केन्द्र सरकार के निर्देश पर और रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी या नहीं। सूत्रों के अनुसार राज्यपाल प्रभावित जिलों के दौरे पर भी जा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि जयपुर दौरे में राज्यपाल ने जहां अफसरों को फटकार लगाई थी वहीं कोटा पहुंचकर अवैध कालोनियों के लिए अफसरशाही को जिम्मेदार ठहराया था।

सीएम बोले, बाढ़ नहीं अतिवृष्टि
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राज्य में कहीं भी बाढ़ नहीं है, अतिवृष्टि से निचले इलाकों में पानी भरा है। यहां जेडीए के पौधरोपण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय मीडिया ने हालात को बढ़ा-चढ़ाकर ऎसे पेश किया है, मानो आधा जयपुर डूब गया, बाढ़ आ गई हो, जबकि यह अतिवृष्टि है। सब शहर में आ-जा रहे हैं, बाढ़ जैसी बात कहां है।

नेतृत्व पर सवाल-भाजपा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल के इस कदम से राज्य की राजनीतिक सत्ता के नेतृत्व पर सवाल उठता है। इससे लगता है कि केंद्र को अपनी ही पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर भरोसा नहीं है, वहीं नेतृत्व परिवर्तन की आहट भी सुनाई देती है। राष्ट्रपति शासन में जरूर राज्यपाल सीधे रिपोर्ट मंगवाते हैं, मगर सामान्य परिस्थितियों में नहीं। उन्होंने राज्यपाल का आभार जताया कि संवैधानिक पद पर होते हुए भी वे जनता के बीच जा रही हैं।

राज्यपाल संवैधानिक संस्था है। संवेदनशील होने के कारण उन्होंने कलक्टरों से रिपोर्ट मंगवाई है। इस पर भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए। सरकार व संगठन प्रभावितों की दिन-रात मदद कर रहे हैं। चन्द्रभान, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस

राजभवन सचिवालय का देर रात इनकार
राज्यपाल के कलक्टरों से रिपोर्ट मंगवाने को लेकर बने राजनीतिक घटनाक्रम के बीच देर रात राज्यपाल के प्रमुख सचिव ए.मुखोपाध्याय ने रिपोर्ट मंगवाने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मुझे ऎसे कोई निर्देश नहीं मिले हैं और सामान्यत: रिपोर्ट मंगवाने जैसा काम राज्यपाल सचिवालय के जरिए ही होता है।

बिजली कम्पनियों ने खोली भर्तियां

बिजली कम्पनियों ने खोली भर्तियां

जयपुर। काफी समय से कर्मचारियों की कमी से जूझ रही बिजली कम्पनियों ने आखिकार भर्तियों का पिटारा खोल ही दिया। कम्पनियों ने अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट, कॉमर्शियल असिस्टेंट, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और हेल्पर के कुल 6,785 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती का प्रारम्भिक विज्ञापन रविवार को जारी कर दिया गया, लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी एक सितम्बर को जयपुर डिस्कॉम की वेबसाइट पर जारी की जाएगी और ऑनलाइन आवेदन 4 सितम्बर से शुरू होंगे।

एक पखवाड़े की देरी
। इस बीच कम्पनियों ने भर्ती का विज्ञापन जारी करने को लेकर मशक्कत भी शुरू कर दी, लेकिन बिजली की नई दरें आने के चलते पूरी प्रक्रिया को रोक लिया गया। अब एक पखवाड़े की देरी के बाद विज्ञापन जारी किया गया है।

लेखाकार और कनिष लेखाकार के पदों पर पांच बिजली कम्पनियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जबकि अन्य पदों पर वितरण कम्पनियों में भर्ती होगी।
राजकिशोर शर्मा, मुख्य कार्मिक अधिकारी, जयपुर डिस्कॉम

भर्ती में पदों का गणित
पांचों बिजली कम्पनियों में
पद रिक्तियां
अकाउंटेंट 210
जूनियर अकाउंटेंट 286
तीनों वितरण कम्पनियों में
कॉमर्शियल असिस्टेंट प्रथम 75
कॉमर्शियल असिस्टेंट द्वितीय 148
डाटा एंट्री ऑपरेटर 807
तकनीकी हेल्पर 5,259

अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का निधन

अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का निधन

वाशिंगटन। अमरीकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग (82) का निधन हो गया। नील आर्मस्ट्रांग 20 जुलाई 1969 में चांद पर कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री बने थे। वे ह्वदय रोग से पीडित थे।

शनिवार उनके परिजनों ने उनकी मौत की पुष्टि की। हालांकि उनकी मौत कैसे और कहां हुई, इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया। नील आर्मस्ट्रांग अमरीका में 1960 के दशक में अंतरिक्ष शीत युद्ध के हीरो में शुमार होते थे। आर्मस्ट्रांग नौसेना में पायलट भी रह चुके हैं।

पंचायत का फैसला,मोबाइल न रखें लड़कियां

पंचायत का फैसला,मोबाइल न रखें लड़कियां

जयपुर। उत्तर प्रदेश के एक गांव में लड़कियों को मोबाइल फोन का उपयोग करने से प्रतिबंधित किए जाने के एक महीने बाद राजस्थान के एक गांव की पंचायत ने नाबालिग लड़कियों पर ऎसा ही प्रतिबंध लगाया है और उन्हें सिर ढककर घर से निकलने का निर्देश दिया है। पंचायत ने नाबालिग लड़कों को भी आदेश दिया है कि वे अपने मोबाइल सेट पर कोई गीत न बजाएं।

ये प्रतिबंध झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी कस्बे के निकट किशोरपुरा गांव में लगाया गया है। किशोरपुरा की सरपंच बिमला मीणा ने कहा कि पंचायत ने हाल ही में एक आम बैठक बुलाई थी जिसमें बुजुर्गो ने विचार व्यक्त किया कि मोबाइल फोन लड़कियों को बिगाड़ रहे हैं। बैठक के बाद बुजुर्गो ने गांव की नाबालिग लड़कियों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया।

बिमला ने कहा कि नाबालिग लड़कियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने और उसे घर से बाहर न ले जाने को कहा गया है। उन्हें उचित कपड़े पहनने का निर्देश भी दिया गया है। उन्हें ओढ़नी से अपने सिर भी ढककर रखने होंगे। इससे वे मर्यादित दिखेंगी। सरपंच ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंचायत के निर्देशों का उल्लंघन करने पर किसी लड़की को कौन सी सजा दी जाएगी।

पीएम के घर के बाहर से केजीरवाल गिरफ्तार

पीएम के घर के बाहर से केजीरवाल गिरफ्तार

नई दिल्ली। अन्ना हजारे के सहयोगी व इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया व संजय सिंह और कुमार विश्वास को दिल्ली पुलिस ने रविवार की सुबह हिरासत में ले लिया। कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल व संजय सिंह को प्रधानमंत्री निवास के बाहर से हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लेने के बाद पुलिस इन्हें बवाना में बनाए गए अस्थाई जेल में ले जाया जा रहा है।

हिरासत में लिए जाने पर केजरीवाल ने कहा कि हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है। हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। वही कुमार विश्वास ने कहा कि उन्होंने धारा.144 के तहत कोई कानून नहीं तोड़ा है।

कोयला खंडों के आवंटन की जांच के लिए टीम गठित न करने पर केजरीवाल ने हाल ही में जन हित याचिका दायर करने एवं सरकार का भंडाफोड़ करने के लिए जनमत संग्रह कराने की धमकी दी थी। धरना देने के आह्वान को देखते हुए रविवार को छह मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। इसमें प्रधानमंत्री आवास के समीप के स्टेशन भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसमें जहांगीरपुरी-गुड़गांव मार्ग पर स्थित पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स, जोर बाग एवं बदरपुर कॉरिडोर पर खान मार्केट हैं। ये स्टेशन सुबह 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक बंद रहेंगे। मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के आदेश के बाद हम स्टेशनों को बंद कर रहे हैं। इंडिया अंगेस्ट करप्शन ने मेट्रो स्टेशनों को बंद करने पर कहा कि सरकार उन्हें विरोध प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकती और वे लोग धरना देंगे।

सूर्य नमस्कार से मिलती हैं सुंदरता

वैसे तो सभी योगासनों का अपना अलग महत्व है। सभी योगासन शरीर को स्वस्थ रखते हैं। परंतु सूर्य नमस्कार को सभी आसनों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस योगासन में पूरे शरीर का बहुत अच्छे से योगाभ्यास हो जाता है। इस आसन को प्रतिदिन करने से शरीर निरोगी और बलवान हो जाता है। साथ इसके प्रभाव से चेहरे पर चमक आ जाती है। यह आसन सभी उम्र के लोगों के लिए लाभदायक है। 
सूर्य नमस्कार की विधि

सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि सूर्य नमस्कार में 12 स्थितियां होती है और हर स्थिति में सूर्य के एक मंत्र का उच्चारण करना होता है।

सूर्य नमस्कार कैसे करें-

सूर्य नमस्कार 12 स्थितियों में किया जाता है, जो इसप्रकार है-

1. दोनों हाथों को जोड़कर सीधे खड़े हो जाए। नेत्र बंद करें। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ मित्राय नम:) बोलें।

2. सांस भरते हुए दोनों हाथों को कानों से सटाते हुए ऊपर की ओर तानें तथा भुजाओं और गर्दन को पीछे की ओर झुकाएं। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ रवये नम:) बोलें।

3. तीसरी स्थिति में सांस को धीरे-धीरे छोड़ते हुए सामने की ओर झुकें। हाथ गर्दन के साथ, कानों से सटे हुए नीचे जाकर पैरों के दाएं-बाएं पृथ्वी का स्पर्श करें। घुटने सीधे रहें। माथा घुटनों का स्पर्श करता हुआ रहे। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ सूर्याय नम:) बोलें। कुछ क्षण इसी स्थिति में रहे।

4. सांस को भरते हुए बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं। छाती को खींचकर आगे की ओर तानें। गर्दन को अधिक पीछे की ओर झुकाएं। पैर तना हुआ सीधा पीछे की ओर खिंचाव और पैर का पंजा खड़ा हुआ रहे। इस स्थिति में कुछ समय रुकें। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ भानवे नम:) बोलें।

5. सांस को धीरे-धीरे बाहर छोड़ते हुए दाएं पैर को भी पीछे ले जाएं। दोनों पैरों की एडिय़ां परस्पर मिली हुई रहें। पीछे की ओर शरीर को खिंचाव दें और एडिय़ों को पृथ्वी पर मिलाने का प्रयास करें। नितम्बों को अधिक से अधिक ऊपर उठाएं। गर्दन को नीचे झुकाकर ठोड़ी को कण्ठकूप में लगाएं। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ खगाय नम:) बोलें।

6. सांस भरते हुए शरीर को पृथ्वी के समानांतर, सीधा साष्टांग दण्डवत करें और पहले घुटने, छाती और माथा पृथ्वी पर लगा दें। नितम्बों को थोड़ा ऊपर उठा दें। सांस छोड़ दें। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ पुष्णे नम:) बोलें। सांस की गति सामान्य रखें।

7. इस स्थिति में धीरे-धीरे श्वास को भरते हुए छाती को आगे की ओर खींचते हुए हाथों को सीधे कर दें। गर्दन को पीछे की ओर ले जाएं। घुटने पृथ्वी का स्पर्श करते हुए तथा पैरों के पंजे खड़े रहें। मूलाधार को खींचें। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ हिरण्यगर्भाय नम:) बोलें।

8. सांस को धीरे-धीरे छोड़ते हुए दाएं पैर को भी पीछे ले जाएं। दोनों पैरों की एडिय़ां परस्पर मिली हुई हों। पीछे की ओर शरीर को खिंचाव दें और एडिय़ों को पृथ्वी पर मिलाने का प्रयास करें। नितम्बों को अधिक से अधिक ऊपर उठाएं। गर्दन को नीचे झुकाकर ठोड़ी को कण्ठकूप में लगाएं। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ मारिचाये नम:) बोलें।

9. इसी स्थिति में सांस को भरते हुए बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं। छाती को खींचकर आगे की ओर तानें। गर्दन को अधिक पीछे की ओर झुकाएं। टांग तनी हुई सीधी पीछे की ओर खिंचाव और पैर का पंजा खड़ा हुआ। इस स्थिति में कुछ समय रुकें। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ आदित्याय नम:) बोलें।

10. सांस को धीरे-धीरे बाहर निकालते हुए आगे की ओर झुकाएं। हाथ गर्दन के साथ, कानों से सटे हुए नीचे जाकर पैरों के दाएं-बाएं पृथ्वी का स्पर्श करें। घुटने सीधे रहें। माथा घुटनों का स्पर्श करता हुआ ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ सावित्रे नम:) बोलें। कुछ क्षण इसी स्थिति में रुकें।

11. सांस भरते हुए दोनों हाथों को कानों से सटाते हुए ऊपर की ओर तानें तथा भुजाओं और गर्दन को पीछे की ओर झुकाएं। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ आर्काय नम:) बोलें।

12. पहली स्थिति में आ जाएं। ध्यान केंद्रित करके सूर्य मंत्र (ऊँ भास्कराय नम:) बोलें।

सूर्य नमस्कार के लाभ

सूर्य नमस्कार हमारे शरीर की संपूर्ण की विकृतियों को दूर करके निरोग बनाता है। यह पूरी प्रक्रिया बहुत लाभकारी है। इसके अभ्यासी के हाथों-पैरों के दर्द दूर होकर उनमें सबलता आ जाती है। गर्दन, फेफड़े तथा पसलियों की मांसपेशियां सशक्त हो जाती हैं, शरीर की फालतू चर्बी कम होकर शरीर हल्का-फुल्का हो जाता है। सूर्य नमस्कार से त्वचा रोग समाप्त हो जाते हैं। इससे कब्ज आदि उदर रोग समाप्त हो जाते हैं और पाचनतंत्र की क्रियाशीलता में वृद्धि होती है। इसके द्वारा हमारे शरीर की छोटी-बड़ी सभी नस-नाडिय़ां सक्रिय हो जाती हैं, इसलिए आलस्य, अतिनिद्रा आदि विकार दूर हो जाते हैं।

सावधानी

सूर्य नमस्कार की तीसरी व पांचवीं स्थितियां सर्वाइकल एवं स्लिप डिस्क वाले रोगियों के लिए वर्जित हैं। कमर एवं रीढ़ के दोष वाले साधक न करें।

शनिवार, 25 अगस्त 2012

अमीन खान के दुर्व्यवहार पर मीडियाकर्मी भड़के , सोनिया से करेंगे शिकायत

अमीन खान के दुर्व्यवहार पर मीडियाकर्मी भड़के , सोनिया से करेंगे शिकायत

बाड़मेर
बाड़मेर में शनिवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में आयोजित आमसभा में राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान के द्वारा उनके बयान के मामले में सवाल पूछने और सवाल पूछे जाने पर मीडियाकर्मियों के साथ अमीन खान द्वारा दुर्व्यवहार करने का बाड़मेर के पत्रकारों ने विरोध करते हुए उनके इस दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में भत्सर्ना की हैं , बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बताते हुए कहा कि आम आदमी की सरकार का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार के मंत्री अगर पत्रकारों से भी इस तरह का दुर्व्यवहार करेंगे तो आम आदमी उनसे किस बात की अपेक्षा करें ? उन्होंने सोनिया गाँधी के प्रस्तावित दौरे के समय इसकी शिकायत कांग्रेस की मुखिया से बाड़मेर के समस्त पत्रकार करेंगे और इस तरह से बर्ताव करने वाले कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को भी इसकी शिकायत की जायेगी

बाड़मेर लिफ्ट परियोजना का नाम राजीव गांधी होगा

बाड़मेर लिफ्ट परियोजना का नाम राजीव गांधी होगा

बाड़मेर मोहनगढ़ बाड़मेर लिफ्ट परियोजना का नामकरण राजीव गांधी लिफ्ट परियोजना रखे जाने के संकेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए .अशोक गहलोत ने बताया की बाड़मेर में नहर का मीठा पानी लाने का सपना इंदिरा गांधीजी ने देखा था जिसे राजीव गांधी पूरा करना चाहते थे ,उनका सपना था की रेगिस्तान के इस जिले में हिमालय का मीठा पानी किसी परियोजना के माध्यम से पहुँचाने की योजना बनाने के लिए कहा था उनका सपना श्रीमती सोनिया गांधी पूरा करने जा रही हें ,परियोजना का नाम राजीव गांधी पर रखने की घोषणा स्वयं सोनिया गाँधी तीस अगस्त को करेगी .इस परियोजना का नाम विभिन्न समाजो द्वारा खेमा बाबा ,वृद्धि चंद जैन .तन सिंह के नाम से रखने मांग उठ चुकी हें .मुख्यमंत्री ने अपने इरादे साफ़ कर दिए

मुख्यमंत्री की बाडमेर यात्रा खबरे



उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत

बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री आोक गहलोत सवेरे ग्यारह बजे राजकीय वायुयान से उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पर पहुंचे। उनके साथ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री मुकुल वासनिक, मध्यप्रदो के सांसद अरूण यादव, ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान थे। उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री सहित सभी अतिथियों का भाव भरा स्वागत किया गया।

राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान, संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीा चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, राज. श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, राज. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, पुलिस महानिरीक्षक डी. के. जैन, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जोधपुर के अति. संभागीय आयुक्त गोविन्दसिंह चारण, वायुसेना के अधिकारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री उतरलाई से सीधे सर्किट हाउस आये, जहां उन्हें राजस्थान पुलिस की टुकडी द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर यहां उपस्थित सैकडों लोगो ने मुख्यमंत्री आोक गहलोत जिन्दाबाद के नारे लगाए। मुख्यमंत्री सीधे जनता के बीच पहुंचे तथा प्रत्येक व्यक्ति से आत्मीयता एवं इन्तमिनान के साथ मुलाकात कर उनकी कुालक्षेम पूछी तथा समस्याओं से जुडे प्रार्थना पत्र लिये।

--000---

मुख्यमंत्री की बाडमेर यात्रा

आधुनिक बस स्टेण्ड के रूप में नई सौगात



बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने भानिवार को बाडमेर जिला मुख्यालय पर अनेक विकास कार्यो का विधिवत िलान्यास एवं लोकार्पण किया। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री मुकुल वासनिक सहित अनेक जन प्रतिनिधि उनके साथ थे।

सडक निर्माण कार्य का िलान्यास

मुख्यमंत्री ने पहले राश्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 (पुराने आरटीओ आफिस) से उतरलाई तक 724 लाख की लागत के 7.70 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य की पट्टिका का अनावरण किया।

आधुनिक बस स्टेण्ड की आधारिला रखी

मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने जिला प्रासन, नगर परिशद एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बाडमेर द्वारा बाडमेर रोडवेज डिपों के पास आई.डी.एस.एम.टी. योजना के तहत आधुनिक रोडवेज बस स्टेण्ड की आधारिला रखी। 6.13 बीघा भूमि पर बनने वाले इस आधुनिक बस स्टेण्ड के निर्माण पर 444 लाख रूपये की राि की तकनीकी एवं प्रासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। इस बस स्टेण्ड का निर्माण नगर परिशद बाडमेर द्वारा कराया जाएगा।


राजीव गांधी क्रीडा संकुल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने आदार स्टेडियम परिसर में जिला प्रासन एवं नगर परिशद द्वारा नागरिकों के मनोरंजन एवं खेलकूद में स्थानीय खिलाडियों की सुविधा के लिए मनोरंजन केन्द्र एवं खेलकूद संकुल बनाने के क्रम में राजवेस्ट पावर प्रोजेक्ट के सहयोग से आधुनिक म्युजिकल फाउन्टेन का लोकार्पण किया। इस फाउन्टेन पर 57.63 लाख रूपये व्यय किये गये है। इस फाउन्टेन में पुराने माहूर दोभक्ति गीतों का संयोजन किया गया है जिससे नागरिकों का मनोरंजन होगा तथा थार क्षेत्र के लिए एक अनुपम सौगात होगी।

उक्त लोकार्पण एवं िलान्यास समारोह के दौरान मध्यप्रदो के सांसद अरूण यादव, ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान, संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीा चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, राज. श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, राज. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, जैसलमेर यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पुलिस महानिरीक्षक डी. के. जैन, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जोधपुर के अति. संभागीय आयुक्त गोविन्दसिंह चारण सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0-

मुख्यमंत्री ने सभा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया




बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने भानिवार को बाडमेर यात्रा के दौरान 30 अगस्त को यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की प्रस्तावित बाडमेर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, सांसद हरीा चौधरी, मध्यप्रदो के सांसद अरूण यादव, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, पुलिस महानिरीक्षक डी.के. जैन, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ उनके साथ थे।

मुख्यमंत्री ने आदार स्टेडियम में यूपीए अध्यक्ष के सभा स्थल के साथ ही मंच आदि अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों के साथ विचार विमार कर व्यवस्थाओं संबंधी निर्दो प्रदान किये। सर्किट हाउस में भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

0-

photo ....मुख्यमंत्री ने बाडमेर में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री ने बाडमेर में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया



















आमजन का विकास ही सरकार का संकल्प अशोक गहलोत

बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत  ने प्रदोवासियों से सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में आत्मीय भागीदारी निभाते हुए प्रदो के सर्वागीण विकास का नया इतिहास रचने का आहवान किया है। 
मुख्यमंत्री गहलोत ने भानिवार को बाडमेर के आदार स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एवं िलान्यास के उपलक्ष में आयोजित विल समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद से यह आहवान किया। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने की जबकि विश्ट अतिथियों के रूप में ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, राजस्व, उप निवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी, वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान, प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी, सांसद अरूण यादव आदि उपस्थित थे।

आमजन का विकास ही सरकार का संकल्प अशोक क गहलोत



मुख्यमंत्री ने बाडमेर में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया

आमजन का विकास ही सरकार का संकल्प अशोक क गहलोत

बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत ने प्रदेवासियों से सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में आत्मीय भागीदारी निभाते हुए प्रदो के सर्वागीण विकास का नया इतिहास रचने का आहवान किया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने भानिवार को बाडमेर के आदार स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एवं िलान्यास के उपलक्ष में आयोजित विल समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद से यह आहवान किया। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने की जबकि विश्ट अतिथियों के रूप में ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, राजस्व, उप निवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी, वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान, प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी, सांसद अरूण यादव आदि उपस्थित थे।

गांवों और गरीबों का विकास पहली प्राथमिकता

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने प्रदो सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों का जिक्र किया और कहा कि गांवों, गरीबों और आम आदमी की सरकार के रूप में राजस्थान सरकार दोभर में अग्रणी पहचान कायम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि प्रदो के आम लोग विकास की मुख्य धारा से जुड कर आगे आये इसके लिए सरकार अपनी ओर से भरपुर प्रयासों में जुटी हुई है।

उज्ज्वल है बाडमेर का भविश्य

मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती बाडमेर जिले के भविश्य को सुनहरा और प्रगतिगामी बताया और कहा कि इस क्षेत्र के लिए आने वाला समय विकास के मायने में महत्वपूर्ण पहचान कायम करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाडमेर का नका बदल रहा है जो बाडमेर वासियों के उज्जवल भविश्य का संकेत करता है। मुख्यमंत्री ने दो ाई दाक पहले और अब आये अन्तर की तुलना करते हुए कहा कि बुनियादी विकास के साथ ही विकास के आधुनिक सरोकारों के मामले में बाडमेर आगे है और अब सभी लोगों को यह एहसास हो रहा है कि इस क्षेत्र का भविश्य उज्ज्वल है। राज्य सरकार जिले के भावी विकास को और तेजी प्रदान करने के लिए योजनाओं और कार्यक्रमों के कि्रयान्वयन में कोई कमी नहीं रखेगी।

मुख्यमंत्री ने बाडमेर में हाल के वशोर में हुए विकास कार्यो को गिनाया और कहा कि यहां जो विकास हुआ है वह ऐतिहासिक है तथा विकास की इस तीव्र परम्परा को सदैव बरकरार रखा जाएगा।

सोनिया भगीरथ के रूप में लाएंगी हिमालय का पानी

गहलोत ने सदियों से पानी की समस्या से जूझ रहे बाडमेर में हिमालय का पानी आने को ऐतिहासिक बताया और कहा कि आने वाली 30 तारीख इस क्षेत्र के लिए यादगार होगी जब भगीरथ के रूप में यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी इस महत्वाकांक्षी योजना का लोकार्पण करेगी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों से आहवान किया कि वे इस ऐतिहासिक क्षण को उत्सव के रूप में ले और अधिकाधिक भागीदारी दार्ए।




रिफाईनरी के भरपूर प्रयास जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से विकास की डगर पर ब रहे बाडमेर में सीमेन्ट प्लान्ट लगेंगे वहीं यहां रिफाईनरी के लिए केन्द्र सरकार से भरपूर आग्रह किया गया है और इस दि में जो भी पैकेज वांछित होगा उसे पूरा करेंगे। बाडमेर में रिफाईनरी की स्थापना हो जाने की स्थिति में इलाके की तस्वीर और लोगों की तकदीर बदल जाएगी। रोजगार के अवसर खुलेंगे और इससे पूरे दो में विकास मानचित्र पर बाडमेर अग्रणी होगा।

रेगिस्तान में पानी पहुंचाना सर्वोपरि

मुख्यमंत्री ने पेयजल समस्या से जूझ रहे रेगिस्तानी जिलों में पानी पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि बाडमेर जिले में सदियों से मीठे पानी की प्रतीक्षा खत्म होगी। इसके साथ साथ ही सरकार ने रास्ते के गांवों और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल पहुंचाने के लिए योजनाओं का सूत्रपात कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदो में सडक सुविधाओं के विकास और विस्तार की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में 40 आरओबी कार्य हाथ में लिये गये है इससे यातायात बाधित होने तथा आवागमन में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

आमजन निभाए भागीदारी

मुख्यमंत्री ने प्रदो सरकार द्वारा सामाजिक सरोकारों के निर्वहन और आम आदमी के लिए लागू योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी तथा कहा कि सरकार अपनी ओर से भरपूर कोाि कर रही है लेकिन जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से इनका आातीत परिणाम सामने आयेगा। इसके लिए उन्होने स्वयंसेवी संगठनों, जन प्रतिनिधियों और आम जन से सहभागीता निभाने का आहवान किया।

समग्र विकास के लिए राजस्थान की सराहना

समारोह की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने लोक कल्याण की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के बेहतर सूत्रपात के लिए राजस्थान सरकार की तारीफ की और कहा कि भीशण सूखा हो या बा के हालात, हर मोर्चे पर यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया और जनता के हाल जाने।

उन्होने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदो के चहुंमुखी विकास के भरपूर प्रयासों में जुटे हुए है और इसी वजह से क्षेत्र में समस्याओं की फेहरिस्त सामने रखने की बजाय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण सरकार द्वारा किये गये कार्यो के प्रति आभार जताने का काम प्राथमिकता से कर रहे है।

तेज विकास की बदौलत बदला परिदृय

समारोह में पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान ने राजस्थान के बाडमेर और जैसलमेर जिलों में तेजी से हो रहे विकास की चर्चा की और कहा कि एक जमाने में इन इलाकों को कालापानी कहा जाता था लेकिन तीव्र विकास की बदौलत अब मीठा पानी कहा जाता है, जहां जमीन सोना उगल रही है और चौतरफा विकास हर क्षेत्र में देखा जा रहा है और इस मामले में जयपुर और जोधपुर की तर्ज पर यह क्षेत्र आगे ब रहे है।

उन्होने कहा कि सरकार गरीबों और पिछडों को दूसरों की बराबरी पर लाने के लिए खूब काम कर रही है, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के साथ ही सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों तथा योजनाओं की वजह से यह क्षेत्र अब विकास की दौड में आगे ही आगे चल रहे है।

बुनियादी सुविधाओं पर पूरा जोर

ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह ने हिमालय का पानी पहुंचाने के लिए भगीरथ के रूप में 30 अगस्त को बाडमेर आ रही यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अपूर्व स्वरूप प्रदान करने का आहवान क्षेत्रवासियों से किया और कहा कि राज्य सरकार ने बाडमेर जिले में लोगों को पानी मुहैया कराने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है और इसके लिए 2500 करोड रूपये बाडमेर के लिए निर्धारित है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदो में ऊर्जा क्षेत्र में निरन्तर विकास हो रहा है और सन 2013 तक 5000 मेगावाट का उत्पादन होने लगेगा। उन्होने कहा कि लिग्नाइट की आपूर्ति में बहुत बडा हाथ बाडमेर का रहा है।

गरीबों को मिला नवजीवन

डॉ. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि राजस्थान में मनुश्यों और पाुओं के लिए नि:ाुल्क दवा की जो योजना है, ऐसी पूरे भारत में और कहीं नहीं है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच और ठोस प्रयासों का ही परिणाम है कि राजस्थान का परिदृय बदला है और गरीबों तथा आम लोगों के विकास को बेहतर आधार मिल रहा है।

सदियां याद रखेंगी विकास को

राजस्व, उपनिवोन तथा जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने वर्तमान सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों का जिक्र किया और कहा कि सरकार ने पेयजल समस्या के निदान का जो बीडा उठाया है उसे सदियों तक याद रखा जाएगा। जिले के गांव और ाणियों में भी पेयजल मुहैया कराने की योजनाएं दो माह में भाुरू हो जाएगी।

केन्द्र का आभार जताया

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान ने सिन्धी मुसलमानों को ओबीसी में भामिल करने पर केन्द्र सरकार का आभार माना और भारत पाक सीमा पर बुजुर्गो के लिए आवागमन में वीजा नियमों को िथिलता देने, तहसील मुख्यालयों पर 5050 की क्षमता वाले अल्पसंख्यक छात्रावास स्थापित करने और अल्प संख्यक बहुल क्षेत्रों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल स्थापित करने पर जोर दिया।

रेल सुविधा विस्तार के ठोस प्रयास जारी

समारोह को सम्बोधित करते हुए बाडमेरजैसलमेर क्षेत्र के सांसद हरीा चौधरी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए बाडमेर वासियों को बधाई दी और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक का सिन्धी मुसलमानों की समस्या हल करने के लिए आभार व्यक्त किया।

क्षेत्रीय सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि बाडमेरजैसलमेर तथा बाडमेरकांडला तक रेल सुविधा की दृश्टि से हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होने सर्वाधिक एक तिहाई बजट बाडमेर के लिए निर्धारित करने पर सरकार का आभार जाहिर किया।

आया ऐतिहासिक बदलाव

सांसद अरूण यादव ने बाडमेर जैसलमेर क्षेत्रों में हाल के वशोर में आये बदलाव को ऐतिहासिक बताया और कहा कि अब इन इलाकों के प्रति लोगों का रूझान ब़ने लगा है। उन्होने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार का पूरा ध्यान पिछडे, उपेक्षित और दूरवर्ती क्षेत्रों पर है और इन इलाकों में बहुआयामी गतिविधियां जारी हैं।

जताया मुख्यमंत्री का आभार

बाडमेर के विधायक मेवाराम जैन ने स्वागत भाशण प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और भीशण जल समस्या के निदान, मुख्यमंत्री की घोशणाएं पूरी करने, बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने आदि के लिए मुख्यमंत्री का आभार माना। विधायक जैन ने बाडमेर जिले में पंचायत मुख्यालयों पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का प्रबन्ध करने तथा भाहरी विकास की दृश्टि से भाहर की दस किलोमीटर परिधि को भूमि अवाप्ति से मुक्त रखने का आग्रह किया।

अतिथियों का भावभीना स्वागत अभिनन्दन

आरम्भ में पुश्पहारों, भाॉलों और साफों से अतिथियों का भावभीना स्वागत किया गया। यह स्वागत मंत्री हेमाराम चौधरी, अमीन खान, प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, राजस्थान श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी, विधायक मेवाराम जैन एवं पदमाराम मेघवाल,जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, नगर परिशद सभापति श्रीमती उशा जैन, उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, बीसूका उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान, भीखाराम सिरवी आदि ने किया।

समारोह का संचालन डॉ. जसवन्तसिंह मायला ने किया जबकि आभार प्रदार्न की रस्म नगर परिशद सभापति उशा जैन ने अदा की।

इनकी रही मौजूदगी

समारोह में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी. जावा, पुलिस महानिरीक्षक डी.के. जैन, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जैसलमेर यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, रतन देवासी, चौहटन प्रधान श्रीमती भाम्मा बानो सहित क्षेत्रभर के जनप्रतिनिधि गण, जिलाधिकारी एवं बडी संख्या में भाहरी नागरिक तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।

--000---