मुख्यमंत्री ने बाडमेर में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया
आमजन का विकास ही सरकार का संकल्प अशोक क गहलोत
बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेवासियों से सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में आत्मीय भागीदारी निभाते हुए प्रदो के सर्वागीण विकास का नया इतिहास रचने का आहवान किया है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने भानिवार को बाडमेर के आदार स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एवं िलान्यास के उपलक्ष में आयोजित विल समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद से यह आहवान किया। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने की जबकि विश्ट अतिथियों के रूप में ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, राजस्व, उप निवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी, वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान, प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी, सांसद अरूण यादव आदि उपस्थित थे।
गांवों और गरीबों का विकास पहली प्राथमिकता
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने प्रदो सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों का जिक्र किया और कहा कि गांवों, गरीबों और आम आदमी की सरकार के रूप में राजस्थान सरकार दोभर में अग्रणी पहचान कायम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि प्रदो के आम लोग विकास की मुख्य धारा से जुड कर आगे आये इसके लिए सरकार अपनी ओर से भरपुर प्रयासों में जुटी हुई है।
उज्ज्वल है बाडमेर का भविश्य
मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती बाडमेर जिले के भविश्य को सुनहरा और प्रगतिगामी बताया और कहा कि इस क्षेत्र के लिए आने वाला समय विकास के मायने में महत्वपूर्ण पहचान कायम करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाडमेर का नका बदल रहा है जो बाडमेर वासियों के उज्जवल भविश्य का संकेत करता है। मुख्यमंत्री ने दो ाई दाक पहले और अब आये अन्तर की तुलना करते हुए कहा कि बुनियादी विकास के साथ ही विकास के आधुनिक सरोकारों के मामले में बाडमेर आगे है और अब सभी लोगों को यह एहसास हो रहा है कि इस क्षेत्र का भविश्य उज्ज्वल है। राज्य सरकार जिले के भावी विकास को और तेजी प्रदान करने के लिए योजनाओं और कार्यक्रमों के कि्रयान्वयन में कोई कमी नहीं रखेगी।
मुख्यमंत्री ने बाडमेर में हाल के वशोर में हुए विकास कार्यो को गिनाया और कहा कि यहां जो विकास हुआ है वह ऐतिहासिक है तथा विकास की इस तीव्र परम्परा को सदैव बरकरार रखा जाएगा।
सोनिया भगीरथ के रूप में लाएंगी हिमालय का पानी
गहलोत ने सदियों से पानी की समस्या से जूझ रहे बाडमेर में हिमालय का पानी आने को ऐतिहासिक बताया और कहा कि आने वाली 30 तारीख इस क्षेत्र के लिए यादगार होगी जब भगीरथ के रूप में यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी इस महत्वाकांक्षी योजना का लोकार्पण करेगी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों से आहवान किया कि वे इस ऐतिहासिक क्षण को उत्सव के रूप में ले और अधिकाधिक भागीदारी दार्ए।
रिफाईनरी के भरपूर प्रयास जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से विकास की डगर पर ब रहे बाडमेर में सीमेन्ट प्लान्ट लगेंगे वहीं यहां रिफाईनरी के लिए केन्द्र सरकार से भरपूर आग्रह किया गया है और इस दि में जो भी पैकेज वांछित होगा उसे पूरा करेंगे। बाडमेर में रिफाईनरी की स्थापना हो जाने की स्थिति में इलाके की तस्वीर और लोगों की तकदीर बदल जाएगी। रोजगार के अवसर खुलेंगे और इससे पूरे दो में विकास मानचित्र पर बाडमेर अग्रणी होगा।
रेगिस्तान में पानी पहुंचाना सर्वोपरि
मुख्यमंत्री ने पेयजल समस्या से जूझ रहे रेगिस्तानी जिलों में पानी पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि बाडमेर जिले में सदियों से मीठे पानी की प्रतीक्षा खत्म होगी। इसके साथ साथ ही सरकार ने रास्ते के गांवों और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल पहुंचाने के लिए योजनाओं का सूत्रपात कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदो में सडक सुविधाओं के विकास और विस्तार की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में 40 आरओबी कार्य हाथ में लिये गये है इससे यातायात बाधित होने तथा आवागमन में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
आमजन निभाए भागीदारी
मुख्यमंत्री ने प्रदो सरकार द्वारा सामाजिक सरोकारों के निर्वहन और आम आदमी के लिए लागू योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी तथा कहा कि सरकार अपनी ओर से भरपूर कोाि कर रही है लेकिन जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से इनका आातीत परिणाम सामने आयेगा। इसके लिए उन्होने स्वयंसेवी संगठनों, जन प्रतिनिधियों और आम जन से सहभागीता निभाने का आहवान किया।
समग्र विकास के लिए राजस्थान की सराहना
समारोह की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने लोक कल्याण की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के बेहतर सूत्रपात के लिए राजस्थान सरकार की तारीफ की और कहा कि भीशण सूखा हो या बा के हालात, हर मोर्चे पर यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया और जनता के हाल जाने।
उन्होने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदो के चहुंमुखी विकास के भरपूर प्रयासों में जुटे हुए है और इसी वजह से क्षेत्र में समस्याओं की फेहरिस्त सामने रखने की बजाय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण सरकार द्वारा किये गये कार्यो के प्रति आभार जताने का काम प्राथमिकता से कर रहे है।
तेज विकास की बदौलत बदला परिदृय
समारोह में पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान ने राजस्थान के बाडमेर और जैसलमेर जिलों में तेजी से हो रहे विकास की चर्चा की और कहा कि एक जमाने में इन इलाकों को कालापानी कहा जाता था लेकिन तीव्र विकास की बदौलत अब मीठा पानी कहा जाता है, जहां जमीन सोना उगल रही है और चौतरफा विकास हर क्षेत्र में देखा जा रहा है और इस मामले में जयपुर और जोधपुर की तर्ज पर यह क्षेत्र आगे ब रहे है।
उन्होने कहा कि सरकार गरीबों और पिछडों को दूसरों की बराबरी पर लाने के लिए खूब काम कर रही है, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के साथ ही सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों तथा योजनाओं की वजह से यह क्षेत्र अब विकास की दौड में आगे ही आगे चल रहे है।
बुनियादी सुविधाओं पर पूरा जोर
ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह ने हिमालय का पानी पहुंचाने के लिए भगीरथ के रूप में 30 अगस्त को बाडमेर आ रही यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अपूर्व स्वरूप प्रदान करने का आहवान क्षेत्रवासियों से किया और कहा कि राज्य सरकार ने बाडमेर जिले में लोगों को पानी मुहैया कराने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है और इसके लिए 2500 करोड रूपये बाडमेर के लिए निर्धारित है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदो में ऊर्जा क्षेत्र में निरन्तर विकास हो रहा है और सन 2013 तक 5000 मेगावाट का उत्पादन होने लगेगा। उन्होने कहा कि लिग्नाइट की आपूर्ति में बहुत बडा हाथ बाडमेर का रहा है।
गरीबों को मिला नवजीवन
डॉ. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि राजस्थान में मनुश्यों और पाुओं के लिए नि:ाुल्क दवा की जो योजना है, ऐसी पूरे भारत में और कहीं नहीं है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच और ठोस प्रयासों का ही परिणाम है कि राजस्थान का परिदृय बदला है और गरीबों तथा आम लोगों के विकास को बेहतर आधार मिल रहा है।
सदियां याद रखेंगी विकास को
राजस्व, उपनिवोन तथा जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने वर्तमान सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों का जिक्र किया और कहा कि सरकार ने पेयजल समस्या के निदान का जो बीडा उठाया है उसे सदियों तक याद रखा जाएगा। जिले के गांव और ाणियों में भी पेयजल मुहैया कराने की योजनाएं दो माह में भाुरू हो जाएगी।
केन्द्र का आभार जताया
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान ने सिन्धी मुसलमानों को ओबीसी में भामिल करने पर केन्द्र सरकार का आभार माना और भारत पाक सीमा पर बुजुर्गो के लिए आवागमन में वीजा नियमों को िथिलता देने, तहसील मुख्यालयों पर 5050 की क्षमता वाले अल्पसंख्यक छात्रावास स्थापित करने और अल्प संख्यक बहुल क्षेत्रों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल स्थापित करने पर जोर दिया।
रेल सुविधा विस्तार के ठोस प्रयास जारी
समारोह को सम्बोधित करते हुए बाडमेरजैसलमेर क्षेत्र के सांसद हरीा चौधरी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए बाडमेर वासियों को बधाई दी और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक का सिन्धी मुसलमानों की समस्या हल करने के लिए आभार व्यक्त किया।
क्षेत्रीय सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि बाडमेरजैसलमेर तथा बाडमेरकांडला तक रेल सुविधा की दृश्टि से हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होने सर्वाधिक एक तिहाई बजट बाडमेर के लिए निर्धारित करने पर सरकार का आभार जाहिर किया।
आया ऐतिहासिक बदलाव
सांसद अरूण यादव ने बाडमेर जैसलमेर क्षेत्रों में हाल के वशोर में आये बदलाव को ऐतिहासिक बताया और कहा कि अब इन इलाकों के प्रति लोगों का रूझान ब़ने लगा है। उन्होने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार का पूरा ध्यान पिछडे, उपेक्षित और दूरवर्ती क्षेत्रों पर है और इन इलाकों में बहुआयामी गतिविधियां जारी हैं।
जताया मुख्यमंत्री का आभार
बाडमेर के विधायक मेवाराम जैन ने स्वागत भाशण प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और भीशण जल समस्या के निदान, मुख्यमंत्री की घोशणाएं पूरी करने, बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने आदि के लिए मुख्यमंत्री का आभार माना। विधायक जैन ने बाडमेर जिले में पंचायत मुख्यालयों पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का प्रबन्ध करने तथा भाहरी विकास की दृश्टि से भाहर की दस किलोमीटर परिधि को भूमि अवाप्ति से मुक्त रखने का आग्रह किया।
अतिथियों का भावभीना स्वागत अभिनन्दन
आरम्भ में पुश्पहारों, भाॉलों और साफों से अतिथियों का भावभीना स्वागत किया गया। यह स्वागत मंत्री हेमाराम चौधरी, अमीन खान, प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, राजस्थान श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी, विधायक मेवाराम जैन एवं पदमाराम मेघवाल,जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, नगर परिशद सभापति श्रीमती उशा जैन, उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, बीसूका उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान, भीखाराम सिरवी आदि ने किया।
समारोह का संचालन डॉ. जसवन्तसिंह मायला ने किया जबकि आभार प्रदार्न की रस्म नगर परिशद सभापति उशा जैन ने अदा की।
इनकी रही मौजूदगी
समारोह में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी. जावा, पुलिस महानिरीक्षक डी.के. जैन, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जैसलमेर यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, रतन देवासी, चौहटन प्रधान श्रीमती भाम्मा बानो सहित क्षेत्रभर के जनप्रतिनिधि गण, जिलाधिकारी एवं बडी संख्या में भाहरी नागरिक तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
--000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें