रविवार, 26 अगस्त 2012

केजरीवाल और उनके साथी रिहा

 

नई दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थक और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के समर्थक अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को पुलिस ने रिहा कर दिया है। मंदिर मार्ग थाने के बाहर केजरीवाल और उनके साथियों को समर्थकों ने जबरन पुलिस की गाड़ी से उतार लिया। गाड़ी से उतरने के बाद ये लोग जंतर मंतर पहुंच चुके हैं। इस दौरान केजरीवाल के समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति भी बन गई थी।

अरविंद केजरीवाल ने रिहा होने के बाद सरकार और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा है, 'क्या इस देश में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है? पुलिस क्या कोयला चोरों की सुरक्षा के लिए है? क्या इस देश के भ्रष्ट नेता पुलिस वालों को तनख्वाह देते हैं या जनता उन्हें देती है? बीजेपी और कांग्रेस-दोनों इस देश को लूट रही हैं।'

वहीं, मनीष सिसोदिया ने पुलिस पर धक्का मुक्की का आरोप लगाया है। मनीष ने कहा है कि पुलिस ने उनके साथ खराब बर्ताव किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें