रविवार, 26 अगस्त 2012

पीएम के घर के बाहर से केजीरवाल गिरफ्तार

पीएम के घर के बाहर से केजीरवाल गिरफ्तार

नई दिल्ली। अन्ना हजारे के सहयोगी व इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया व संजय सिंह और कुमार विश्वास को दिल्ली पुलिस ने रविवार की सुबह हिरासत में ले लिया। कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल व संजय सिंह को प्रधानमंत्री निवास के बाहर से हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लेने के बाद पुलिस इन्हें बवाना में बनाए गए अस्थाई जेल में ले जाया जा रहा है।

हिरासत में लिए जाने पर केजरीवाल ने कहा कि हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है। हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। वही कुमार विश्वास ने कहा कि उन्होंने धारा.144 के तहत कोई कानून नहीं तोड़ा है।

कोयला खंडों के आवंटन की जांच के लिए टीम गठित न करने पर केजरीवाल ने हाल ही में जन हित याचिका दायर करने एवं सरकार का भंडाफोड़ करने के लिए जनमत संग्रह कराने की धमकी दी थी। धरना देने के आह्वान को देखते हुए रविवार को छह मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। इसमें प्रधानमंत्री आवास के समीप के स्टेशन भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसमें जहांगीरपुरी-गुड़गांव मार्ग पर स्थित पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स, जोर बाग एवं बदरपुर कॉरिडोर पर खान मार्केट हैं। ये स्टेशन सुबह 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक बंद रहेंगे। मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के आदेश के बाद हम स्टेशनों को बंद कर रहे हैं। इंडिया अंगेस्ट करप्शन ने मेट्रो स्टेशनों को बंद करने पर कहा कि सरकार उन्हें विरोध प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकती और वे लोग धरना देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें