पंचायत का फैसला,मोबाइल न रखें लड़कियां
जयपुर। उत्तर प्रदेश के एक गांव में लड़कियों को मोबाइल फोन का उपयोग करने से प्रतिबंधित किए जाने के एक महीने बाद राजस्थान के एक गांव की पंचायत ने नाबालिग लड़कियों पर ऎसा ही प्रतिबंध लगाया है और उन्हें सिर ढककर घर से निकलने का निर्देश दिया है। पंचायत ने नाबालिग लड़कों को भी आदेश दिया है कि वे अपने मोबाइल सेट पर कोई गीत न बजाएं।
ये प्रतिबंध झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी कस्बे के निकट किशोरपुरा गांव में लगाया गया है। किशोरपुरा की सरपंच बिमला मीणा ने कहा कि पंचायत ने हाल ही में एक आम बैठक बुलाई थी जिसमें बुजुर्गो ने विचार व्यक्त किया कि मोबाइल फोन लड़कियों को बिगाड़ रहे हैं। बैठक के बाद बुजुर्गो ने गांव की नाबालिग लड़कियों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया।
बिमला ने कहा कि नाबालिग लड़कियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने और उसे घर से बाहर न ले जाने को कहा गया है। उन्हें उचित कपड़े पहनने का निर्देश भी दिया गया है। उन्हें ओढ़नी से अपने सिर भी ढककर रखने होंगे। इससे वे मर्यादित दिखेंगी। सरपंच ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंचायत के निर्देशों का उल्लंघन करने पर किसी लड़की को कौन सी सजा दी जाएगी।
जयपुर। उत्तर प्रदेश के एक गांव में लड़कियों को मोबाइल फोन का उपयोग करने से प्रतिबंधित किए जाने के एक महीने बाद राजस्थान के एक गांव की पंचायत ने नाबालिग लड़कियों पर ऎसा ही प्रतिबंध लगाया है और उन्हें सिर ढककर घर से निकलने का निर्देश दिया है। पंचायत ने नाबालिग लड़कों को भी आदेश दिया है कि वे अपने मोबाइल सेट पर कोई गीत न बजाएं।
ये प्रतिबंध झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी कस्बे के निकट किशोरपुरा गांव में लगाया गया है। किशोरपुरा की सरपंच बिमला मीणा ने कहा कि पंचायत ने हाल ही में एक आम बैठक बुलाई थी जिसमें बुजुर्गो ने विचार व्यक्त किया कि मोबाइल फोन लड़कियों को बिगाड़ रहे हैं। बैठक के बाद बुजुर्गो ने गांव की नाबालिग लड़कियों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया।
बिमला ने कहा कि नाबालिग लड़कियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने और उसे घर से बाहर न ले जाने को कहा गया है। उन्हें उचित कपड़े पहनने का निर्देश भी दिया गया है। उन्हें ओढ़नी से अपने सिर भी ढककर रखने होंगे। इससे वे मर्यादित दिखेंगी। सरपंच ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंचायत के निर्देशों का उल्लंघन करने पर किसी लड़की को कौन सी सजा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें