जोधपुर.निकटवर्ती खजवाना गांव के मुख्य तालाब की अंगोर के पास शनिवार को एक गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार खजवाना गांव के जीएसएस के पास तालाब के अंगोर में बने एक गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था।
शनिवार को खजवाना का जितेंद्र (12) पुत्र रामेश्वर मेघवाल, पूजा (13) पुत्री हरिराम मेघवाल, आकेली बी की पूजा (10) पुत्री देवकरण मेघवाल व भगवती (15) अंगोर में बकरियां चरा रहे थे। दोपहर एक बजे करीब भगवती घर आकर उनकी दुपहरी लेकर गई।
उसके बाद चारों ने खाना खाया और पानी में खेलने के लिए पास बने गड्ढे में उतर गए। भगवती ने परिजनों को बताया कि पहले जितेंद्र गड्ढे में उतरा। उसके बाद दोनों लड़कियां भी पानी में उतर गई। सबसे बाद में भगवती पानी में उतरी।
पानी गहरा होने के कारण चारों डूबने लगे तो भगवती बाहर निकल गई और हल्ला मचाया। हो हल्ला मचाने के बावजूद आधे घंटे तक कोई नहीं आया। इसी बीच तीनों बच्चे डूब गए।सूचना मिलने पर कुचेरा पुलिस मौके पर पहुंची। खजवाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
शनिवार को खजवाना का जितेंद्र (12) पुत्र रामेश्वर मेघवाल, पूजा (13) पुत्री हरिराम मेघवाल, आकेली बी की पूजा (10) पुत्री देवकरण मेघवाल व भगवती (15) अंगोर में बकरियां चरा रहे थे। दोपहर एक बजे करीब भगवती घर आकर उनकी दुपहरी लेकर गई।
उसके बाद चारों ने खाना खाया और पानी में खेलने के लिए पास बने गड्ढे में उतर गए। भगवती ने परिजनों को बताया कि पहले जितेंद्र गड्ढे में उतरा। उसके बाद दोनों लड़कियां भी पानी में उतर गई। सबसे बाद में भगवती पानी में उतरी।
पानी गहरा होने के कारण चारों डूबने लगे तो भगवती बाहर निकल गई और हल्ला मचाया। हो हल्ला मचाने के बावजूद आधे घंटे तक कोई नहीं आया। इसी बीच तीनों बच्चे डूब गए।सूचना मिलने पर कुचेरा पुलिस मौके पर पहुंची। खजवाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें