शनिवार, 25 अगस्त 2012

मुख्यमंत्री की बाडमेर यात्रा खबरे



उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत

बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री आोक गहलोत सवेरे ग्यारह बजे राजकीय वायुयान से उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पर पहुंचे। उनके साथ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री मुकुल वासनिक, मध्यप्रदो के सांसद अरूण यादव, ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान थे। उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री सहित सभी अतिथियों का भाव भरा स्वागत किया गया।

राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान, संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीा चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, राज. श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, राज. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, पुलिस महानिरीक्षक डी. के. जैन, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जोधपुर के अति. संभागीय आयुक्त गोविन्दसिंह चारण, वायुसेना के अधिकारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री उतरलाई से सीधे सर्किट हाउस आये, जहां उन्हें राजस्थान पुलिस की टुकडी द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के पहुंचने पर यहां उपस्थित सैकडों लोगो ने मुख्यमंत्री आोक गहलोत जिन्दाबाद के नारे लगाए। मुख्यमंत्री सीधे जनता के बीच पहुंचे तथा प्रत्येक व्यक्ति से आत्मीयता एवं इन्तमिनान के साथ मुलाकात कर उनकी कुालक्षेम पूछी तथा समस्याओं से जुडे प्रार्थना पत्र लिये।

--000---

मुख्यमंत्री की बाडमेर यात्रा

आधुनिक बस स्टेण्ड के रूप में नई सौगात



बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने भानिवार को बाडमेर जिला मुख्यालय पर अनेक विकास कार्यो का विधिवत िलान्यास एवं लोकार्पण किया। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री मुकुल वासनिक सहित अनेक जन प्रतिनिधि उनके साथ थे।

सडक निर्माण कार्य का िलान्यास

मुख्यमंत्री ने पहले राश्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 (पुराने आरटीओ आफिस) से उतरलाई तक 724 लाख की लागत के 7.70 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य की पट्टिका का अनावरण किया।

आधुनिक बस स्टेण्ड की आधारिला रखी

मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने जिला प्रासन, नगर परिशद एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बाडमेर द्वारा बाडमेर रोडवेज डिपों के पास आई.डी.एस.एम.टी. योजना के तहत आधुनिक रोडवेज बस स्टेण्ड की आधारिला रखी। 6.13 बीघा भूमि पर बनने वाले इस आधुनिक बस स्टेण्ड के निर्माण पर 444 लाख रूपये की राि की तकनीकी एवं प्रासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। इस बस स्टेण्ड का निर्माण नगर परिशद बाडमेर द्वारा कराया जाएगा।


राजीव गांधी क्रीडा संकुल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने आदार स्टेडियम परिसर में जिला प्रासन एवं नगर परिशद द्वारा नागरिकों के मनोरंजन एवं खेलकूद में स्थानीय खिलाडियों की सुविधा के लिए मनोरंजन केन्द्र एवं खेलकूद संकुल बनाने के क्रम में राजवेस्ट पावर प्रोजेक्ट के सहयोग से आधुनिक म्युजिकल फाउन्टेन का लोकार्पण किया। इस फाउन्टेन पर 57.63 लाख रूपये व्यय किये गये है। इस फाउन्टेन में पुराने माहूर दोभक्ति गीतों का संयोजन किया गया है जिससे नागरिकों का मनोरंजन होगा तथा थार क्षेत्र के लिए एक अनुपम सौगात होगी।

उक्त लोकार्पण एवं िलान्यास समारोह के दौरान मध्यप्रदो के सांसद अरूण यादव, ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान, संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीा चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, राज. श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, राज. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, जैसलमेर यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पुलिस महानिरीक्षक डी. के. जैन, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जोधपुर के अति. संभागीय आयुक्त गोविन्दसिंह चारण सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0-

मुख्यमंत्री ने सभा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया




बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने भानिवार को बाडमेर यात्रा के दौरान 30 अगस्त को यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की प्रस्तावित बाडमेर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, सांसद हरीा चौधरी, मध्यप्रदो के सांसद अरूण यादव, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, पुलिस महानिरीक्षक डी.के. जैन, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ उनके साथ थे।

मुख्यमंत्री ने आदार स्टेडियम में यूपीए अध्यक्ष के सभा स्थल के साथ ही मंच आदि अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों के साथ विचार विमार कर व्यवस्थाओं संबंधी निर्दो प्रदान किये। सर्किट हाउस में भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें