मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर को पूरी तरह चेंज करने के लिए सलमान खान आगे आए हैं। यदि सबकुछ ठीक चलता रहा तो आने वाले दिनों में इसे चर्चित शो में सेलिब्रिटिज के साथ आम आदमी भी घर में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, गाली गलौज से लेकर अश्लील सीन, सब अतीत की बात हो जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, सलमान चाहते हैं कि 'बिग बॉस' का दरवाजा आम पब्लिक के लिए भी खोला जाएगा। जिसे निर्माताओ ने मान भी लिया है। 'बिग बॉस' के घर में प्रवेश पाने के लिए आपको अपना एक वीडियो बिग बॉस की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यदि आपका वीडियो रियलिटी शो के निर्माताओं को पसंद आ गया तो आप भी सेलिब्रिटिज के साथ मस्ती कर सकते हैं। इन वीडियो को देखने के बाद चैनल इसमें से प्रतिभागियों को शार्ट लिस्टेड करेगा। जिसके बाद सभी प्रतिभागियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जो प्रतिभागी इंटरव्यू में पास हो जाएंगे, उन्हें बिग बॉस के घर में भेजा जाएगा। बिग बॉस के छठे सीजन को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। पिछले साल सलमान और संजय दत्त ने मिलकर शो को होस्ट किया था। सलमान कहते हैं कि यह एक फैमिली शो है और वे इस शो को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। सूत्रों के मुताबिक यह शो 'झलक दिखला जा' के बाद प्रसारित होगा। पिछले साल 'बिग बॉस' अक्टूबर में शुरू हुआ था और इस साल भी अक्टूबर में ही इसके शुरू होने की खबर है। सलमान अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर शो को होस्ट करने की हामी भर दी है। ‘बिग बॉस’ का रंग-ढंग और अंदाज भी इस बार पूरी तरह बदला हुआ नजर आ सकता है। सूत्र कहते हैं कि ‘बिग बॉस’ में अब न तो गाली गलौज सुनाई देगी और न ही कोई विवादित सीन। यह सब भी सलमान खान के कारण संभव हो पाएगा। सलमान ने इस शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव के लिए निर्माताओं से बात की है। बॉलीवुड के दंबग स्टार सलमान खान ने साफ किया है कि बिग बॉस का कंटेंट पर निर्माताओं को थोड़ा ध्यान देना चाहिए। इस प्रोग्राम के कंटेंट को विवादरहित रखना चाहिए। सलमान खान ने निर्माताओं से इसमें अश्लीलता नहीं परोसने को कहा है। उन्होंने इसे फैमिली शो की तरह पेश करने का अनुरोध किया है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान और शो के प्रसारणकर्ताओं ने मिलकर इस शो की निगेटिव इमेज को बदलने का फैसला किया है। सलमान के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं और उनके फैंस की तादाद भी काफी है। ऐसे में शो की कामयाबी की गारंटी को लेकर निर्माताओं को कोई शक नहीं है।