अब रोजाना पांच की बजाय कर सकेंगे 20 एसएमएस
नई दिल्ली : एसएमएस पर लगाये गये प्रतिबंध में कुछ ढील देते हुए सरकार ने आज प्रतिदिन पांच की बजाय 20 एसएमएस करने की छूट दे दी.
एसएमएस के जरिए अफवाहों का बाजार गर्म होने और हाल ही में पूर्वोत्तर के लोगों के भयवश देश के विभिन्न हिस्सों से वापस अपने गृह राज्यों को पलायन करने की घटनाओं के बाद दैनिक पांच एसएमएस की सीमा तय की गयी थी. संचार मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक थोक (बल्क) एसएमएस या एमएमएस की सीमा तत्काल प्रभाव से पांच से बढाकर 20 कर दी गयी है.
असम हिंसा को लेकर बडे पैमाने पर एमएसएम और एमएमएस के जरिए अफवाहें फैलाने और गुमराह करने वाले संदेश के प्रसार के बाद सरकार ने एसएमएस पर प्रतिबंध लगा दिया था और प्रतिदिन पांच एसएमएस की सीमा तय कर दी थी. गृह मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि वह दूरसंचार परिचालकों के जरिए आदेश का कार्यान्वयन सुनिश्चित करे. आज और आज के बाद देश भर के मोबाइल ग्राहक एक बार में 20 एसएमएस भेज सकेंगे. वे मोबाइल फोन के जरिए 25 किलोबाइट से अधिक का डाटा भी भेज सकेंगे.
यह प्रतिबंध तब लगाया गया था जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि शरारती तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाने के कारण पूर्वोत्तर के लोगों ने बेंगलूर, पुणो और देश के कुछ अन्य हिस्सों से पलायन किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें