विवाहिता को भगाने के विरोध में थोब बंद
कल्याणपुर (बालोतरा)
दो दिन पूर्व घर से नदारद हुई विवाहिता को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थोब के ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया। घटना के विरोध में दोपहर 12 बजे तक गांव का मार्केट भी बंद रहा। वहीं थोब से होकर गुजरने वाले वाहनों को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवाकर प्रदर्शन किया। सवेरे से दोपहर तक चले इस घटनाक्रम के बावजूद पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। आखिर ग्रामीणों ने पचपदरा थाने पहुंचकर विवाहिता के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
उल्लेखनीय है कि गत 21 अगस्त की मध्य रात्रि को विवाहिता घर से नदारद हुई थी। विवाहिता का थोब गांव में पीहर है। इसके बाद दूसरे दिन परिजनों ने इधर-उधर पूछताछ की मगर कहीं पता नहीं चला। फिर जानकारी मिली कि विवाहिता को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया है, जिससे युवक पर शक के आधार पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और गुरुवार सवेरे 7 बजे से ही गांव के चोहटे में ग्रामीण एकत्रित होने शुरू हो गए। आक्रोशित युवकों ने गांव की गलियों में विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही गांव से होकर गुजरने वाले वाहनों को रुकवाकर विरोध जताया । इस दौरान सांप्रदायिक माहौल बिगडऩे की संभावना बनी रही, मगर पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई नहीं पहुंचा। इस दरम्यान दोपहर 12 बजे तक गांव का मार्केट बंद रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए विवाहिता के परिजनों के साथ पचपदरा थाने पहुंचे और पुलिस ने विवाहिता के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, वाहनों को रुकवाया, दोपहर 12 बजे तक मार्केट रहा बंद, पचपदरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज लोकेशन मिल गई है
॥ विवाहिता के मोबाइल की लोकेशन भीलवाड़ा जिले में मिली है। तलाश के लिए हमने टीम भिजवा दी है। शीघ्र ही पता लगा लिया जाएगा।
जगदीशप्रसाद शर्मा, थानाधिकारी, पचपदरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें