अब आसान नहीं होगा जांच बदलवाना
बाड़मेर रसूख के चलते मामलों की पुलिस जांच बदलवाना अब आसान नहीं होगा। नए नियम के मुताबिक जांच बदलने पर संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच पर लगातार निगरानी रखनी पड़ेगी। जिले में पुलिस जांच बदलने का काम अब एसपी देखेंगे तथा आईजी रेंज स्तर पर ही जांच बदल सकेंगे। अगर कोई व्यक्ति अपने मामले की जांच रेंज से बाहर करवाना चाहता है तो इसके लिए उसे डीजीपी के पास जाना होगा, जबकि पहले ऐसा नहीं था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जांच की फाइलों का निस्तारण त्वरित गति से हो इस लिए यह नया नियम लागू किया गया है।
पहले एसपी करेंगे अवलोकन फिर बदलेंगे जांच
नए नियम के तहत अगर किसी मामले की जांच बदलती है तो उस फाइल की जांच कर रहे अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करनी पड़ेगी। इसके बाद उस फाइल को एसपी कार्यालय में भेजा जाएगा। एसपी संबंधित फाइल का अवलोकन करेंगे तथा जांच अधिकारी से बातचीत करेंगे। फाइल के अवलोकन के बाद अगर एसपी को लगता है कि मामले की जांच सही से ढंग से नहीं की गई है तो उसी सर्किल के दूसरे पुलिस अधिकारी से जांच करवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें