जयपुर.जम्मूतवी एक्सप्रेस के एस-7 कोच में बैठे प्रेमी-प्रेमिका ने गुरुवार शाम जहर खा लिया। बाद में प्रेमिका ने दम तोड़ दिया। दोनों शादीशुदा हैं। जयपुर के शाहपुरा थाने के ग्राम लीलो की खेड़ी से 30 जून को भागे थे।
शाहपुरा पुलिस इन्हें पुणे के पास उर्ली से पकड़ कर बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एक्सप्रेस से ला रही थी। एएसआई जगदीशप्रसाद ने बताया कोटा जाते वक्त रतलाम से कुछ दूर स्थित अमरगढ़ रेलवे स्टेशन से पहले सुमन और फिर रामकिशन ने लघुशंका के लिए कहा।
महिला आरक्षक बिंदु शेखावत व यज्ञवीर दोनों को अलग-अलग टॉयलेट ले गए। अमरगढ़ में सुमन को उल्टी हुई और थोड़ी देर बाद रामकिशन भी उल्टी करने लगा। दोनों ने पुलिस को बताया उन्होंने चॉकलेट में जहर मिलाकर खा लिया है। पुलिस के साथ सुमन के देवर सरदार चौधरी और कैलाश चौधरी भी थे। रतलाम स्टेशन पर दोनों को उतारकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां सुमन की मौत हो गई।
शाहपुरा पुलिस इन्हें पुणे के पास उर्ली से पकड़ कर बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एक्सप्रेस से ला रही थी। एएसआई जगदीशप्रसाद ने बताया कोटा जाते वक्त रतलाम से कुछ दूर स्थित अमरगढ़ रेलवे स्टेशन से पहले सुमन और फिर रामकिशन ने लघुशंका के लिए कहा।
महिला आरक्षक बिंदु शेखावत व यज्ञवीर दोनों को अलग-अलग टॉयलेट ले गए। अमरगढ़ में सुमन को उल्टी हुई और थोड़ी देर बाद रामकिशन भी उल्टी करने लगा। दोनों ने पुलिस को बताया उन्होंने चॉकलेट में जहर मिलाकर खा लिया है। पुलिस के साथ सुमन के देवर सरदार चौधरी और कैलाश चौधरी भी थे। रतलाम स्टेशन पर दोनों को उतारकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां सुमन की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें