बुधवार, 22 अगस्त 2012

महान पर्व है संवत्सरी

महान पर्व है संवत्सरी

बालोतरा। संवत्सरी परम आध्यात्मिक पर्व है क्योकि आध्यात्मिकता का जो रूप आज के दिन नजर आता है। उतना अन्य कार्यक्रमों में नहीं देखा जाता। भीड़ तो अन्य कार्यक्रमों में भी इससे ज्यादा हो सकती है पर धर्ममय, आध्यात्मय व साधनामय माहौल आज के दिन के सिवाय अन्य दिन नहीं मिलता। जसोल के तेरापंथ भवन में संवत्सरी महापर्व के अवसर पर प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि संवत्सरी का दिन इतना प्रतिष्ठित हो गया है कि नहीं आने वाले भी आज के दिन व्याख्यान में आ जाते हंै। इस दिन उपवास भी होता है और समाधान का प्रक्रम भी इसके साथ जुड़ा हुआ है। यह दिन किसी भी आचार्य और तीर्थकर के साथ नहीं जुड़ा हुआ है।

फिर भी जो आध्यात्मिक महत्व इस पर्व को मिला है वो अन्य को नहीं मिला है। उपवास व पौषध करना भी धर्म है। क्षमादान व क्षमा याचना भी एक विशेष उपक्रम है। संवत्सरी प्रतिक्रमण में चौरासी लाख योनियों से खमत खामणा (क्षमा याचना) की जाती है। आचार्य ने खमत खामणा को जैन शासन का महत्वपूर्ण प्रकम बताते हुए कहा कि खमत खामणा मन से होनी चाहिए। मन में कोई वैर भावना न रहे। मैत्री के इस पर्व में चित्त की शुद्धि भी होनी चाहिए। वर्ष भर में हुए प्रतिक्रमण की शुद्धि भी कर लेनी चाहिए।

आचार्य ने संवत्सरी से संबंधित आयो जैन जगत रो प्रमुख संवत्सरी गीत का संगान किया। उन्होंने कहा कि संवत्सरी महापर्व आत्म अन्वेषण का महान पर्व है। नाम में सांस्कृतिकता झलकनी चाहिए। अनेक संतों का नाम तीर्थकरों के नाम से है। संतों के नाम से अनायास ही प्रभु का नाम लिया जाता है। अच्छे नाम अच्छी प्रेरणा देने वाले होने चाहिए। नाम अर्थवान होने चाहिए। उन्होंने कहा कि टीवी, क्रिकेट में जितना आर्कषण है, उतना आकर्षण भगवान, धर्म व स्वाध्याय के प्रति हो जाए तो कल्याण हो सकता है।

उन्होंने भगवान महावीर के जन्म के संबंध मे संक्षिप्त प्रवचन दिया। मंत्री मुनि सुमेरमल ने कहा कि आज के दिन हर व्यक्ति पिछला लेखा जोखा मिलाकर आगे के लिए सत् संकल्प करता है। धार्मिक व्यक्ति नित्या धर्मा होता है। वह केवल संवत्सरी पर्व पर ही धर्म नहीं करता बल्कि पूरे वर्ष करता है। व्यक्ति धर्म इसलिए करें कि धर्म की रक्षा व उपासना होने पर व्यक्ति की रक्षा करता हों। नित्य धर्मा व्यक्ति अपनी मंजिल तक निर्विघ्नता से पहुंच सकता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुनि महावीर कुमार ने आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा रचित गीत आत्मा की पोथी पढ़ने का सुंदर अवसर आया है गीत का संगान किया। संचालन मुनि हिमांशु कुमार ने किया।

दर्शन किए
बीकानेर से समागत लाल बाबा ने तेरापंथ भवन पहुंचकर आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य व लाल बाबा के बीच सौहार्दपूर्ण वार्तालाप हुआ। लाल बाबा तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्यो के प्रति समर्पित रहे है।

रातभर घुमाया,गैंग रेप के बाद छोड़ा

रातभर घुमाया,गैंग रेप के बाद छोड़ा



सीकर। शहर के शांति नगर इलाके से सोमवार रात अपह्वत बालिका के साथ आरोपियों ने रातभर दुष्कर्म किया और मंगलवार सुबह गोठड़ा तगेलान गांव के चौक में छोड़कर फरार हो गए। एसके अस्पताल के चिकित्सकाें ने बालिका को मेडिकल जांच के बाद जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस व मेडिकल सूत्रों ने ऑफ द रिकार्ड दुष्कर्म की पुष्टि की है। उधर, पुलिस दिनभर आरोपियों को तलाशती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बालिका के चाचा ने महिला थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि देर रात आरोपियों की मोबाइल लोकेशन कदमा का बास इलाके में आ रही थी। इस आधार पर कई टीम रातभर उसी इलाके में घूमती रही। सुबह करीब ग्यारह बजे पुलिस ने बालिका को गोठड़ा तगेलान गांव के चौक से बरामद कर लिया। पुलिस टीम बालिका को लेकर सीधे एसके अस्पताल पहुंची। यहां बालिका की करीब तीन घंटे तक मेडिकल जांच की गई।

इस बीच अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने भी बालिका से बातचीत की। शाम करीब छह बजे चिकित्सकों ने बालिका को मेडिकल जांच के लिए जयपुर रैफर कर दिया। बालिका के चाचा मोहम्मद कासिम ने मामला दर्ज कराया कि सोमवार शाम को उसके परिवार की चार लड़कियां फिल्म देखने के लिए गई थी। रात करीब साढे नौ बजे घर वापस लौटते समय डेडराज की डेयरी के पास एक जीप सवार युवक उनमें से एक बालिका का अपहरण कर ले गए।

छह टीम गठित

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक शहर, ग्रामीण, थानाधिकारी कोतवाली, सदर, रानोली व लोसल के नेतृत्व में छह टीम गठित की है। टीमों ने मंगलवार को विभिन्न इलाकों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस कॉल डिटेल को आधार बनाकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों से पूछताछ में अहम जानकारी भी मिली है।

अंधेरे और बारिश में उतार गए

पीडिता ने बताया कि आरोपी रात के अंधरे में सुबह करीब पांच बजे उसे गांव के चौक के पास उतार कर चले गए। इस दौरान बारिश से बचने के लिए वह इधर-उधर गई, लेकिन उसे कुछ नजर नहीं आया तो वहीं बैठ गई। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रात की घटना के बारे में पीडिता ने फिलहाल कुछ भी नहीं बताया है।

पैर में आई चोट

बालिका अपहरण और दुष्कर्म की घटना से काफी घबरा चुकी है। अस्पताल में जांच के दौरान भी बालिका रोती रही। पुलिस ने बताया कि उसने आरोपियों के चंगुल से छूटने का काफी प्रयास किया था। इस दौरान उसके पैर में भी चोट आई है। अस्पताल में अपनी लाड़ली को देखते ही परिजन रोने लग गए। काफी समझाइश के बाद पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर अस्पताल में बिठाया।


इनका कहना है

बालिका को मंगलवार सुबह गोठड़ा तगेलान से बरामद किया है। मेडिकल रिपोर्ट बुधवार सुबह आने की संभावना है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

योगेन्द्र फौजदार, पुलिस उपाधीक्षक शहर

प्रमोशन में आरक्षण के लिए सरकार संविधान में लाएगी बदलाव!

नई दिल्ली.सरकारी नौकरियों में मिलने वाले प्रमोशन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देने के मुद्दे पर सरकार संविधान में बदलाव कर सकती है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायण सामी ने कहा है कि सरकार एससी/एसटी को प्रमोशन में आरक्षण दिए जाने के हक में है। सामी ने कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो सरकार संविधान में बदलाव करेंगे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर ज्यादातर पार्टियां इस मसले में कानूनी रूप से स्थायी व्यवस्था चाहती है। इसे देखते हुए एससी/एसटी को पदोन्नति में आरक्षण पर बुधवार को बिल लाने से सरकार फिलहाल पीछे हट गई है।
प्रमोशन में आरक्षण के लिए सरकार संविधान में लाएगी बदलाव! 
मंगलवार को प्रधानमंत्री निवास पर हुई सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी को छोड़कर लगभग सभी पार्टियों ने एससी/एसटी को प्रमोशन दिए जाने पर सहमति जताई। समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने एससी/एसटी को आरक्षण दिए जाने का तीखा विरोध करते हुए कहा है कि इससे समाज में असंतोष बढ़ेगा। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार पदोन्नति में आरक्षण मामले के सभी पहलुओं की कानूनी पड़ताल के बाद जल्द ही संशोधन बिल लाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति के संभावित समाधान के लिए सभी विकल्प तलाश रही है। बैठक में सिर्फ समाजवादी पार्टी ने ही प्रस्ताव का विरोध किया। भाजपा सहित कई पार्टियों ने सुझाया कि सरकार इस मामले में जल्दबाजी में फैसला न करे।

इस बीच, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार ने संविधान संशोधन का भरोसा दिलाया है। अगले चार-पांच दिन में सरकार को संशोधन विधेयक लाना चाहिए। ताकि बाकी दलों का भी रुख सामने आ सके। तीन घंटों तक चली बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायण सामी ने कहा कि सरकार और कांग्रेस एससी/एसटी को पदोन्नति में आरक्षण देने के पक्ष में है। लेकिन कुछ राज्यों में इसी तरह के प्रावधानों को कोर्ट खारिज कर चुका है।
दूसरी तरफ, अगर सरकार एससी/एसटी को प्रमोशन देने के लिए संविधान में बदलाव करती है तो यह पहला मौका नहीं होगा जब सरकार ने कोर्ट के फैसले के बाद कानून में ही बदलाव कर अपने लिए रास्ता साफ किया है।

PHOTOS: जयपुर में भारी बारिश,6 की मौत


PHOTOS: मूसलाधार बारिश से आधी रात जयपुर बना समंदर  PHOTOS: मूसलाधार बारिश से आधी रात जयपुर बना समंदर  PHOTOS: मूसलाधार बारिश से आधी रात जयपुर बना समंदर  PHOTOS: मूसलाधार बारिश से आधी रात जयपुर बना समंदर 
सोमवार की रात जयपुर में जबरदस्त बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि लोगों को अपने छतों पर शरण लेना पड़ा। नीचे के घरों में पानी घुस चुका था। सड़कों पर पानी पूरे वेग से बह रहा था। यातायात व्यवस्था चरमरा गई। लोग अपने घरों में दुबके रहे और मूसलाधार बारिश को रोकने के लिए आधी रात मस्जिदों में नमाज अता की गई।


जयपुर में भारी बारिश,6 की मौत

जयपुर/दौसा। दिन में उमस के बाद मंगलवार रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक हुई झमाझम बारिश से राजधानी में बाढ़ के हालात का खतरा पैदा हो गया। अचानक हुई इस बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। शहर की दर्जनों कॉलोनियां जलमग्न हो गई। डूब क्षेत्रों में पानी भर गया, कच्चे मकान बह गए। सुशीलपुरा में मकान में करंट आने से दम्पती की तथा भट्टा बस्ती में मकान में ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई। एक मारूति कार समेत दम्पती के बहने की भी खबर है।

समीपवर्ती दौसा, सवाईमाधोपुर में भी हालात खराब हो गए। धौलपुर जिले की पार्वति नदी में आए उफान में एक दर्जन लोग बह गए जिनमें से सात को बचा लिया गया तथा पांच लोग बह गए। दो शव बरामद कर लिए गए तथा तीन लापता हैं। अलवर के महुवा में चार लोगों की मौत हो गई।


पुलिस कंट्रोल रूम को करें फोन

जयपुर के कलक्टर नवीन महाजन ने कहा कि परकोटे में ज्यादा असर हुआ है। प्रभावितों तक खाना पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल कहीं कोई पानी में फंसा हुआ नहीं है। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस कमिश्नर बीएलसोनी ने लोगों से अपील की है कि कहीं भी पानी भराव ज्यादा होने तथा बड़ी परेशानी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को 100 नम्बर पर डायल कर सूचित करें। उघर, जयपुर की मेयर ज्योति खंडेलवाल खुद बाढ़ नियंत्रण कक्ष से शहर के हालात पर नजर रखे होकर उचित दिशा निर्देश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, बारिश के जमा हुए पानी को निकालने की उचित व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए निगम के दस्ते लगाए गए हैं।

सीमावर्ती गांवों में भी पानी-पानी

रातभर बारिश होने से जयपुर जिले के जयसिंहपुरा खोर और आस-पास के गांवों में पानी भर गया। जिला प्रशासन ने चेनपुरा आरएसी को अलर्ट कर वहां तैनात किया। आपदा प्रबंधन के दलों को भी रवाना किया गया। भारी बारिश के चलते मुम्बई और दिल्ली रेलमार्गो को बंद कर दिया गया। शहर में करीब 6 इंच बारिश (148.4 मिमी) दर्ज की गई।

कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर अटकीं
जयपुर व आस-पास के इलाकों में हुई भारी बारिश से रेलवे ट्रैक के बीच बारिश का पानी जमा होने से रेल यातायात प्रभावित रहा। जयपुर से होकर गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेने अपने निर्घारित समय से करीब 3 से 4 घंटे देरी से रवाना हुई। ट्रैक के बीच बारिश का पानी भरने पर रेलवे ने एहतियात के तौर पर हरिद्वार अहमदाबाद, दिल्ली जोधपुर मंडोर, राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर जयपुर और कोटा जयपुर सवारी गाडियों को जगतपुरा, गांधी नगर, दुर्गापुरा और जयपुर जंक्शन पर रोके रखा। बुधवार सुबह छह बजे बाद से ट्रैक पर जमा पानी हटने पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। दौसा में भी दो ट्रेनें खड़ी रहीं। मुख्य सड़कों पर कई जगह दो-दो फीट पानी जमा हो जाने से यातायात व्यवस्था चरमराई गई। तेज बारिश के चलते आगरा रोड पर यातायात को रोक दिया गया। पुराना घाट आगरा रोड पर 1981 जैसे बाढ़ के हालात बन गए। कई जगह पांच-पांच किलोमीटर तक का जाम लगा हुआ है।

53 साल बाद सर्वाधिक

11:30 बजे तक 16.4 मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद करीब तीन घंटे की झमाझम में 132 मिमी पानी बरसा। यह इस मौसम की सर्वाधिक बारिश है। करीब 53 साल बाद अगस्त माह में भारी बारिश हुई है। इससे पहले वष्ाü 1959 में रिकॉर्ड 188.4 मिमी बारिश हुई। अगस्त माह में ही वष्ाü 2004 में 102 मिमी बारिश हुई थी।

डूब गया शहर,लोग परेशान

देर रात से हो रही बारिश के कारण शहर में कई इलाके जलमग्न हो गए। लोगों के घरों में पानी भर गया। कई इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया गया। पुलिस कंट्रोल रूम व लोगों की सूचना के मुताबिक शास्त्री नगर की लंकापुरी कच्ची बस्ती, खड्डा बस्ती, भट्टा बस्ती, जवाहर नगर कच्ची बस्ती, मुरलीपुरा, सुभाष चौक, चांदी की टकसाल, जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, वैशाली नगर, नाहरी का नाका, संजय सर्किल, गणगौरी बाजार, मालवीय नगर, सांगानेर समेत कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। सैकड़ों मकानों और दुकानों में पानी भर गया। परकोटे के भीतर करीब आधा दर्जन मकानों में नुकसान हो गया है।

खुली आपदा प्रबंधन की पोल

जयपुर। जयपुर में रात करीब 11 बजे से अचानक शुरू हुई बारिश से कई निचले इलाकों में पांच-पांच फीट पानी बहने लगा। सुबह जब लोग जागे तो हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। आफिस जाने को तैयार लोग सड़कों पर जमा पानी देख हैरान रह गए। कई ऑफिसों के ताले तो निर्धारित समय दस बजे तक नहीं खुले। प्रशासन ने मानसून के दौरान मुस्तैद होने का दावा किया था पर इस बारिश ने उसके उसके आपदा प्रबंधन की कलई खोल दी।


कई जगह जागते हुए काटी रात

जिला प्रशासन को नाहरगढ़ की पहाडियों के दरकने की भी सूचना मिली। उधर, परकोटा स्थित खजाने वालों का रास्ता सहित सभी बाजारों में दुकानों में पानी भर गयौ। शहर की पॉश कॉलोनियों में भी पानी जमा हो जाने से लोग परेशान हुए। गोपालपुरा बायपास के पास 10बी स्कीम, मोहनपुरी क्षेत्र के कई मकानों में भी पानी भर गया। जगतपुरा में एक कॉलोनी में पानी भर गया। श्याम नगर में एक मोटरसाइकिल बह गई। जवाहर नगर कच्ची बस्ती में लोगों ने रात जागते हुए काटी। सवाई मानसिंह, जेकेलोन अस्पताल सहित शहर के विभिन्न अस्पतालों में पानी भर गया। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलमहल में भी पानी की भारी आवक होने के बाद ओवर फ्लो हो गया। जलमहल झील के सामने और पाल के पीछे वाली कॉलोनियों और गांव जलमग्न हो गए। रात में निर्माण नगर में तीन ट्रक पानी में फंस गए। 15 साल बाद तालकटोरा में दस फीट पानी आया है।

मानसागर छलका
तेज बारिश से शहर के नाले उफान मारने लगे, वहीं पानी आने से मानसागर झील ओवरफ्लो हो गई। झील की पाल के नजदीक निकास द्वार के ऊपर से पानी उफान मारने लगा। झील के पीछे बसी कॉलोनियों में पानी भर गया। आमेर के मावठा झील, छोटा-बड़ा सागर बांध में तीन से पांच फीट पानी आने की सूचना है। इसी तरह प्रभातपुरी के खोल, चौमोरिया बांध, तालकटोरा में काफी पानी आया है।

पढ़िए विधि बनाने की आज आपके साथ बाड़मेर का प्रसिद्द दाल पकवान खाते हें नास्ते में


पढ़िए विधि बनाने की 
बाड़मेर बाड़मेर के लोग खाने पिने के बड़े शौकीन हें .बाड़मेर में बनाये जाने वाले  दाल पकवान खाश तोर से प्रसिद्द हें ,बाड़मेर में   नास्ता दाल पकवान से न करो तो आप एक बेहतरीन  से  रह ,जाओगे आज आपके साथ बाड़मेर का प्रसिद्द दाल पकवान खाते हें नास्ते में    दाल पकवान (Dal Pakwan) की दाल चने की दाल से बनाई जाती है, और पकवान मैदा की करारी पूरी की तरह होते है. दाल पकवान (Dal Pakwan) आप किसी भी छुट्टी के दिन सुबह के नाश्ते में बनाइये सभी को बहुत पसन्द आयेंगे,

दाल पकवान हमने पहली बार अपने भोपाल प्रवास के दौरान सिन्धी परिचित परिवार में खाये थे. उस दौरान हमारे घर में दाल पकवान ही नहीं मूंगफली की पट्टी, चने की दाल की पट्टी बनने लगे थे. दाल पकवान बनाना बड़ा आसान है, इसको बनाने में समय भी कम ही लगता है. आइये दाल पकवान बनायें.


आवश्यक सामग्री - 
पकवान बनाने के लिये आटा लगाने के लिये
मैदा - 200 ग्राम (2 कप)
तेल - 50 ग्राम (1/4 कप )
नमक - 3/4 छोटी चम्मच
जीरा या अजवायन - 1/4 छोटी चम्मच
तेल - तलने के लिये
दाल बनाने के लिये
चने की दाल - 200 ग्राम ( 1 कप )
तेल या घी - 2 - 4 टेबल स्पून
टमाटर - 2 - 3 मीडियम आकार के
हरी मिर्च - 1-2
अदरक - 1- 2 इंच लम्बा टुकड़ा
हींग - 2 पिंच
जीरा - आधा छोटी चम्मच
हल्दी पाउदर - आधा छोटी चम्मच
धनियां पाउडर - 1 1/2 छोटी चम्मच
लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच
नमक - स्वादानुसार या एक छोटी चम्मच
गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
हरा धनियां - एक टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

दाल बना लीजिये

चने की दाल साफ कीजिये, धोइये और 2 घंटे के लिये पानी में भिगा दीजिये.

कुकर में भिगी हुई दाल, 1 1/2 - 2 कप पानी, आधा नमक और आधी हल्दी पाउडर डालिये, कुकर बन्द कीजिये और एक सीटी आने के बाद 3-4 मिनिट तक दाल को पकने दीजिये, गैस फ्लेम बन्द कर दीजिये. कुकर खुलने तक दाल के लिये मसाला तैयार कर लीजिये.

टमाटर धोइये बड़ा बड़ा काट लीजिये, हरी मिर्च धोइये, डंठल तोड़िये, अदरक छीलिये और धो लीजिये. टमाटर, हरी मिर्च और आधा अदरक पीस लीजिये, बचे हुये अदरक को पतला पतला काट लीजिये.

कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये, हींग और जीरा डालकर तड़काइये, क्रमश: हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, टमाटर, मिर्च का पेस्ट और कटे हुये अदरक डालिये, मसाले को तब तक भूनिये जब तक कि वह दानेदार न हो जाय या मसाले के ऊपर तेल तैरने लगे.

कुकर खोलिये, भुने मसाले में दाल मिला दीजिये, अगर आवश्यकता हो तो पानी और लाल मिर्च डाल कर मिलाइये, दाल को 2 मिनिट ढककर, धीमी आग पर पकाइये, उबाल आने पर देखिये दाल एक सार हो गई है फ्लेम बन्द कर दीजिये दाल में गरम मसाला और हरा धनियां मिला दीजिये. दाल तैयार हो गई है, और अब पकवान तैयार कर लेते हैं
पकवान बनाइये

मैदा को किसी बर्तन में छान कर निकालिये, मैदा में तेल, जीरा और नमक डाल कर हाथ से अच्छी तरह मिला लीजिये, पानी से पूरी के आटे से थोड़ा सा सख्त आटा गूथिये ( आटा ज्यादा सख्त और ज्यादा नरम नहीं होना चाहिये). गुथे हुये आटे को आधा घंटे के लिये ढककर रख दीजिये.

आटे को तोड़कर छोटी छोटी लोइयां बना लीजिये. एक लोई उठाइये, गोल 6 - 7 इंच के आकार में पूरी बेलिये, चाकू से इस पूरी में 8 -10 जगह दबा कर निशान डाल दीजिये ताकि यह पूरी फूले नही और खस्ता भी बने.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, पूरी गरम तेल में डालिये और मीडियम आग पर हल्का ब्राउन खस्ता होने तक तलिये, एक एक करके सारी पूरी तल कर निकालिये और किसी प्लेट में नैपकिन पेपर बिछा कर रखिये, लीजिये ये पकवान तैयार हैं, गरमा गरमा दाल और ये खस्ता पकवान परोसिये और खाइये.

दाल को और अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिये, दाल में चाट मसाला और हरा धनियां डाल कर पकवान के साथ परोसिये. 

कीर्ति स्तंभ पर्यटकों से दूर

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ दुर्ग के पूर्व में स्थित कीर्ति स्तम्भ और पश्चिम में विजय स्तंभ दुर्ग के प्राचीन और मध्यकालीन वैभव और उत्कर्ष के गवाह हैं। ये अवशेष सनातन आर्य सभ्यता से जुड़ी जैन और वैष्णव सांस्कृतिक धाराओं की कथाएं बयान करते हैं। एक विराट चक्रवर्ती सम्राट और दूसरा आध्यात्मिक चेतना की अनुभूति को एक साथ जीवंत करते हैं। इसे विडम्बना की कहा जाएगा कि हर समय पर्यटकों से आबाद रहने वाले विजय स्तम्भ के चारों ओर जहां अव्यवस्थाएं है। वहीं कीर्ति स्तंभ पर्यटकों की पहंुच से दूर हंै।

ईसा की ग्यारहवीं और बारहवीं शताब्दी में बने कीर्ति स्तम्भ का निर्माण जैन तीर्थकर आदिनाथ को समर्पित है। दिगम्बर जैन समाज की ओर से निर्मित इस छह मंजिला स्तम्भ के चारों कोने पर चार जैन तीर्थकरों की प्रतिमाएं उत्कीर्ण हैं। स्थापत्य शिल्प की दृष्टि से विश्व में सर्वथा अनूठे इस स्तम्भ का ऊपरी तल बारह स्तम्भों पर टिका हुआ है। स्तंभ की बाहरी दीवारों पर उत्कीर्ण असंख्य कला कृतियों में योगारूढ़ व्यक्ति की हाथियों से जोर आजमाइश और उन्हें वश में करने समेत जैन और सनातन संस्कृति से जुड़ी अनेक कथाएं परिभाषित हैं। पास स्थित जैन मंदिर में जैन तीर्थकरों की तीन दुर्लभ मूर्तियां देसी विदेशी पर्यटकों का मन मोहने में सक्षम हैं।

मुख्य मार्ग से दूरी के कारण अधिकांश पर्यटक कीर्ति स्तंभ तक पहंुच ही नहीं पाते हैं। केवल टेक्सी से सीधे उदयपुर से आने वाले गिने चुने विदेशी पर्यटकों की यहां सीधी पहंुच हो पाती है। पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग ने भी अब तक इस स्तंभ का इसकी कीर्ति के अनुरूप प्रचार प्रसार नहीं किया है।

विजय स्तंभ का समूचा परिसर और उसके आस पास का क्षेत्र पर्यटकों की आवाजाही से सदैव आबाद रहता है। दुर्ग पर आने वाला शायद ही कोई पर्यटक होगा, जो यहां नहीं आता हो। ईस्वी सन 1448 में महाराणा कुम्भा की ओर से मालवा के सुल्तान पर विजय के उपलक्ष्य में निर्मित विजय स्तम्भ भगवान विष्णु को समर्पित है। इस नौ मजिला स्तंभ की प्रत्येक मंजिल पर छज्ोदार झरोखे हैं। ऊपरी सतह पर हमीर से कुम्भा तक मेवाड़ पर शासन करने वालों के नाम उत्कीर्ण हैं। स्तंभ की बाहरी दीवारों पर देवी- देवता, ऋतु, शस्त्र और वाद्ययंत्रों के देवताओं के अलावा गंगा, यमुना और विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी की मूर्तियां भी उत्कीर्ण हैं। स्तंभ की पांचवीं मंजिल पर इसके निर्माण कर्ता जैत व इसके तीन पुत्र नापा, पूजा और पोमा के नाम हैं। राजस्थान की पहचान बने इस विजय स्तंभ का विशाल कलेवर मेवाड़ के स्वर्ण युग की गाथा का प्रमुख किरदार है।

कीर्ति स्तम्भ, एक स्तम्भ या मीनार है, जो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। इसे भगेरवाल जैनव्यापारी जीजाजी कथोड़ ने बारहवीं शताब्दी में बनवाया था। यह 22 मीटर ऊँची है। यह सात मंज़िला इमारत है। इसमें 54 चरणों वाली सीढ़ी है। इसमें जैन पन्थ से सम्बन्धित चित्र हैं। कीर्ति स्तम्भ, विजय स्तम्भ से भी अधिक पुराना है।
महाराणा कुम्भा ने मालवा के सुल्तान महमूद शाह ख़िलजी को सन् 1440 (संवत 1497) में प्रथम बार परास्त कर उसकी यादगार में इष्टदेव विष्णु के निमित्त यह कीर्ति स्तम्भ बनवाया था।
इसकी प्रतिष्ठा सन् 1448 (संवत 1505) में हुई।
कीर्ति स्तम्भ वास्तुकला की दृष्टि से अपने आपमें मंजिल पर झरोखा होने से इसके भीतरी भाग में भी प्रकाश रहता है।
इसमें विष्णु के विभिन्न रुपों जैसे जनार्दन, अनन्त आदि, उनके अवतारों तथा ब्रह्मा, शिव, भिन्न-भिन्न देवी-देवताओं, अर्धनारीश्वर (आधा शरीर पार्वती तथा आधा शिव का), उमामहेश्वर, लक्ष्मीनारायण, ब्रह्मासावित्री, हरिहर (आधा शरीर विष्णु और आधा शिव का), हरिहर पितामह (ब्रम्हा, विष्णु तथा महेश तीनों एक ही मूर्ति में), ॠतु, आयुध (शस्त्र), दिक्पाल तथा रामायण तथामहाभारत के पात्रों की सैकड़ों मूर्तियाँ खुदी हैं।
प्रत्येक मूर्ति के ऊपर या नीचे उनका नाम भी खुदा हुआ है। इस प्रकार प्राचीन मूर्तियों के विभिन्न भंगिमाओं का विश्लेषण के लिए यह भवन एक अपूर्व साधन है।
कुछ चित्रों में देश की भौगोलिक विचित्रताओं को भी उत्कीर्ण किया गया है।
कीर्तिस्तम्भ के ऊपरी मंज़िल से दुर्ग एवं निकटवर्ती क्षेत्रों का विहंगम दृश्य दिखता है।

मंगलवार, 21 अगस्त 2012

बाड़मेर पुलिस का मुख्य आरक्षी रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

पुलिस का  मुख्य आरक्षी रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

बाड़मेर के शिव थानान्तर्गत गूंगा पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के इंस्पेक्टर शम्भू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि.हडवेचा गाँव निवासी हिंगलाज दान चारण ने शिकायत दर्ज करवाई कि गूंगा चौकी प्रभारी मगाराम एक मारपीट के मुकदमे के कारन उस से तीन हज़ार रूपए की घूस मांग रहा हैं इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उससे रसायन से युक्त तीन हजार रुपए दिए और आरोपी मुख्य आरक्षी मगाराम को शिव कस्बे में टीम द्वारा निश्चित किये गए स्थान पर घूस की रकम देने के लिए बुलाया , जैसे ही प्रार्थी हिंगलाज दान ने तीन हजार के रंगे नोट आरोपी पुलिस कर्मी के हाथ में पकडाए तो उसने संकेत देकर टीम को बुला दिया
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने हाथो हाथ उसके हाथ धुलवाए तो रसायन का रंग स्पष्ट पानी में आ गया , टीम ने उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

संसद में फिक्सिंग? मंत्री ने डिप्‍टी चेयरमैन से की कानाफूसी


नई दिल्‍ली. राज्‍यसभा में मंगलवार को मनमोहन सरकार के एक मंत्री की डिप्‍टी चेयरमैन से कानाफूसी का मामला गरमाने लगा है। यह वाकया राज्‍यसभा टीवी के कैमरे में कैद हो गया है जिसमें संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री राजीव शुक्‍ला डिप्‍टी चेयरमैन के आसन पर जाते हैं और सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्‍थगित करने की सलाह देते हैं। उनके कान में कहते हैं, 'कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्‍थगित कर दीजिए। इस पर डिप्‍टी चेयरमैन का जवाब सुनाई देता है, 'अच्‍छा'। फिर पीएम मनमोहन सिंह अपनी सीट से उठते हैं और डिप्‍टी चेयरमैन के आसन पर जाकर उनसे हाथ मिलाते हैं। सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या एक कैबिनेट मंत्री डिप्‍टी चेयरमैन को ऐसी सलाह दे सकता है।

पॉलिटेक्निक कालेज में अतिथि प्रवक्ताओं हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत



पॉलिटेक्निक कालेज में अतिथि प्रवक्ताओं हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत


बाडमेर, 21 अगस्त। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में प्रवक्ताओं के रिक्त पदो के मद्देनजर शैक्षणिक कार्य हेतु अतिथि प्रवक्ताओं से आवेदन पत्र आमन्ति्रत किये गये है।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्तमान में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, कम्प्यूटर व केमीकल इंजिनियरिंग में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण ग्रेजुएट डिग्रीधारी तथा रसायन शा स्त्र, गणित, भौतिक में प्रथम श्रेणी से स्नातकोत्तर उपाधिधारी अतिथि प्रवक्ताओं की आवयकता है। उन्होने बताया कि उक्तानुसार योग्यताधारी अभ्यार्थी 30 अगस्त, 12 तक कार्यालय समय में अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। अतिथि प्रवक्ता को नियमानुसार 250 रूपये प्रतिघण्टा मानदेय दिया जाएगा। सेवानिवृत योग्य अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 
अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान आज

विभिन्न स्थानों पर सेवा केन्द्रों का लोकार्पण करेंगे


बाडमेर, 21 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान बुधवार को िव पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान बुधवार को प्रातः 10.00 बजे देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे आकली, दोपहर 1.00 बजे नागडदा, 3.00 बजे चोचरा व 4.30 बजे धारवी कला में नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे। वे इसी दिन सायं 6.00 बजे भूरों की बस्ती में रात्रि चौपाल करेंगे तथा रात्रि 8.00 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पचात वे 23 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे देताणी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा

हेतु गठित कमेटी की बैठक 23 को

बाडमेर, 21 अगस्त। अवैध खनन/निगर्मन की रोकथाम तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

जालीपा लिग्नाईट परियोजना के संबंध में बैठक 23 को

बाडमेर, 21 अगस्त। जालीपा लिग्नाईट परियोजना संबंधी कार्यो के सहज संचालन तथा परियोजना संबंधी आवाप्त भूमि का कब्जा लेने आदि के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु गठित कमेटी कीे बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 अगस्त को दोपहर एक बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

0-

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष जावा 24 को बाडमेर आएगें

बाडमेर, 21 अगस्त। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी. जावा 24 अगस्त को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष जावा 24 अगस्त को जैसलमेर से सायं 5.00 प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुचेंगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 25 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे नगर परिशद प्रांगण में नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में भाग लेगें तथा इसी दिन दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर सायं 4.00 बजे मुनाबाव जाएगें तथा जन सम्पर्क के बाद मुनाबाव से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 26 अगस्त को बाडमेर से प्रातः 11.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.00 बजे बालोतरा एवं नाकोडा जी जाएगें तथा नागरिक अभिनन्दन के बाद नाकोडा जी से दोपहर 3.00 जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

2-

फसल कटाई प्रयोग प्रिक्षण 27 एवं 28 को

बाडमेर, 21 अगस्त। फसल कटाई प्रयोग खरीफ वशर 201213 का एक दिवसीय फसल कटाई प्रयोग प्रिक्षण 27 एवं 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी बाडमेर की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय बाडमेर के मीटिंग हॉल में तहसील क्षेत्र बाडमेर, रामसर, बायतु, िव, चोहटन तथा गुडामालानी तथा 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी बालोतरा की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बालोतरा के मीटिंग हॉल में सिवाना एवं पचपदरा तहसील क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को प्रिक्षण प्रदान किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रिक्षण में नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित रहने हेतु अपने स्तर से पाबन्द करने एवं आवयक व्यवस्थाएं सुनिचत करने के निर्दो दिए गए है।

0-

सोलंकी किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मनोनीत

बाडमेर, 21 अगस्त। जिले में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य के रूप में पुरूशोातम सोलंकी का मनोनयन किया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदोक शरद शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर की अधिसूचना के अनुसार बाडमेर जिले में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य के रूप में पुरूशोतम सोलंकी का मनोनयन किया गया है।

0-

वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र जांगिड़ का निधन


वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र जांगिड़ का निधन 

बाड़मेर 21 अगस्त। सोमवार देर रात राजकीय चिकित्सालय में वरिठ पत्रकार महेन्द्र जांगिड़ का निधन हो गया है। जहां मंगलवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। महेन्द्र जांगिड़ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये। जांगिड़ के निधन पर जिले के विभिन्न संगठनों व गणमान्य नागरिकों ने शोक जताया है। जांगिड़ के निधन से पत्रकारिता को अपूर्णीय क्षति हुई है। जांगिड़ ने विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य किया व लम्बे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहें। जांगिड़ के निधन पर जिला सूचना जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप चौधरी पत्रकार चन्दनसिंह भाटी, पवन जोशी, प्रकाश शर्मा, उदय पुरोहित, पूनमसिंह राठौड़, सुरेश जाटोल, धर्मसिंह भाटी, तनेराजसिंह, शिवप्रकाश सोनी,, निखिल व्यास, कन्हैयालाल डलोरा, गौतम जैन, एस कुमार मथरानी, प्रेमदान देथा, भूपेश आचार्य, दिलीप दवे, मुकेश मथरानी, मदन छाजेड़, गोविन्दसिंह,, प्रेम परिहार, प्रवीण बोथरा, सचिन सिंह, लाखाराम जाखड़, धमेन्द्र, मदन बारूपाल, दिनेश बोथरा, दुर्गसिंह राजपुरोहित, अशोक राजपुरोहित, भगवान आकोड़ा, प्रहलाद प्रजापत, विजय कुमार, के.के. चारण, भीमराज सोलंकी, ठाकराराम मेगवाल सहित कई पत्रकारो ने गहरा शोक जताया।

बाड़मेर पुलिस डायरी आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर पुलिस डायरी आज की ताज़ा खबरे 

जुआ खेलते दो जने गिरफ्तार


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम के लिए दिये गये निर्देशानुसार पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो से दांव लगाकर जुआ खेल रहे रिजवानखां पुत्र मेहबूबखां व सलमानखां पुत्र सलीमखां मुसलमान नि. छत्रियों का मोर्चा बालोतरा को दस्तयाब कर इनके कब्जा से ताश व 1590/रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
धारदार तलवार बरामद एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध आम्र्स की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री गोविन्दराम उ.नि. पुलिस थाना सदर बाडमेर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद गेहूॅ में मुलजिम कुष्टाराम पुत्र हिराराम मेगवाल नि. लूणू कला को सार्वजनिक स्थान पर बिना लाईसेन्स के धारदार तलवार लेकर घुमते पाये जाने पर दस्तयाब कर धारदार तलवार जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
मारपीट के मामले दर्ज
बाड़मेर सुमारखां पुत्र अबइलाखां मुसलमान नि. मते का तला ने मुलजिम गोपसिंह पुत्र गोरधनसिंह राजपूत नि. रेउसर वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। जसुराम पुत्र लुम्भाराम जाट नि. विरमनगर जालीपा ने मुलजिम प्रहलादराम पुत्र मलाराम वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के ताउ के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सड़क हादसे में एक की मौत
बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मांगाराम पुत्र खेराजराम जाट नि. चिड़िया ने मुलजिम गणपतलाल पुत्र राणाराम प्रजापत नि. सोहड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एसएफ 6417 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की माता पेम्पोदेवी के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


लज्जा भंग का मामला
बाड़मेर श्रीमति गोमतीदेवी पत्नि वगताराम सुथार नि. समदड़ी ने मुलजिम नेतीराम पुत्र सोनाराम चौधरी नि. समदड़ी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर ओ़ना खींचकर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

फायरिंग मामले में स्वर्ण व्यवसायी जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए ,

फायरिंग मामले में स्वर्ण व्यवसायी जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए , 

एडीएम और एसपी को सौंपा ज्ञापन

आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी जताई
बाड़मेर नौ अगस्त को बालोतरा-आसोतरा मार्ग पर स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग कर लूट की वारदात को असफल अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को बालोतरा , आसोतरा , पचपदरा , सिवाना , समदडी , मोकलसर सहित बाड़मेर के सैकड़ो स्वर्ण व्यवसायी और स्वर्णकार समाज के लोग महावीर पार्क में एकत्रित हुए और घटना की निंदा करते हुए महावीर पार्क से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ से मिल कर नौ अगस्त को स्वर्णकार पर हुई फायरिंग की घटना से अवगत करवाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से नाराजगी ज़ाहिर की और तत्काल घटना में लिप्त आरोपियों को गिरफ़्तार करने की मांग की 
उल्लेखनीय हैं कि नौ अगस्त 2012 को आसोतरा निवासी जीवराज सोनी बालोतरा स्थित अपनी दूकान बंद कर आसोतरा अपने घर की और जा रहा था इस बीच रास्ते में कुछ नकाबपोश लोग कार लेकर आये और उसे लूटने का प्रयास किया इस बीच पीछे से आ रहे कुछ लोगो व जीवराज के पुत्र नारायण लाल ने घटना होते देख वहाँ रुके ऐसे में घबराए लुटेरो ने फायरिंग की जिसमे नारायण लाल के गोली लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गये और इस का फायदा उठा कर लुटेरे वहाँ से भाग गए
घायल नारायणलाल का आज भी जोधपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा हैं , घटना के बाद जीवराज सोनी ने पुलिस थाना सिवाना में मामला भी दर्ज़ करवाया मगर करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं ऐसे में जिले के समस्त स्वर्णकार समाज के लोगो ने पुलिस के प्रति आक्रोश हैं इसी कड़ी में स्वर्णकार समाज के सैकड़ो लोगो ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की और आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार करने की अपील की , नौ अगस्त को हुई इस घटना को लेकर बालोतरा बालोतरा , आसोतरा , पचपदरा , सिवाना , समदडी , मोकलसर सहित बाड़मेर के कई ईलाको के स्वर्ण व्यवसायी जिनका अक्सर अपने व्यवसाय को लेकर बालोतरा आना जाना रहता हैं उनमे काफी भी व्याप्त हैं एस स्थिति में अगर पुलिस ने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तार नहीं किया तो स्वर्ण व्यवसाय भी खासा प्रभावित होगा
ज्ञापन सौंपने आये लोगो में स्वर्णकार समाज समदडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी , बालोतरा के उपाध्यक्ष ओम मथुरिया , बाड़मेर समाज के संरक्षक पेमाराम सोनी , अध्यक्ष रतनलाल सोनी , मेढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी , श्री स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी , उपाध्यक्ष प्रभुलाल सोनी , महामंत्री श्यामलाल सोनी , पीरचंद सोनी , रामेश्वरलाल सोनी , मदनलाल सोनी , शिवलाल सोनी बालोतरा , घमडीराम सोनी असाडा , बाबूलाल सोनी आसोतरा , भागीरथ सोनी , पुरुषोतम सोनी सिवाना, कन्हैया लाल सोनी , मनोहरलाल सोनी , घनश्याम दस सोनी , अमृत लाल सोनी , राजेंद्र सोनी , करण सोनी , महेश सोनी , जगदीश सोनी बाड़मेर , श्रवण कुमार सोनी पचपदरा , पुरुषोतम सोनी समदडी सहित सैकड़ो मेढ़ और ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के लोग शामिल थे
बैठक हुई आयोजित
बाड़मेर जिले के समस्त स्वर्णकार समाज के लोगो ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने के पश्चात राय कालोनी स्थित न्याति भवन में बैठक आयोजित कर घटना की निंदा की और इस घटना पर चर्चा की और अपने अपने विचार रखते हुए पुलिस की कार्यवाही पर नाराजगी जताई , साथ ही उपस्थित सभी स्वर्णकार बंधुओं ने निर्णय लिया कि शीघ्र ही पुलिस घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती हैं तो आगामी दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी रणनीति आगामी बैठक में तय करने का निर्णय लिया गया

राज ठाकरे को मंच पर फूल देने वाले सिपाही ने खुद को कहा जिंदा लाश

राज ठाकरे बोले, विदेशियों का अड्डा बना महाराष्‍ट्र  राज ठाकरे बोले, विदेशियों का अड्डा बना महाराष्‍ट्र  राज ठाकरे को मंच पर फूल देने वाले सिपाही ने खुद को कहा जिंदा लाश 

मुंबई. महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्‍ट्र विदेशियों और मुंबई बांग्‍लादेशियों का अड्डा बन गया है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर अरुप पटनायक ने आजाद मैदान में हिंसा करने वाले अपराधियों को छुड़वाया। महिला पुलिसकर्मियों पर अत्‍याचार हुआ, उन्‍हें पीटा गया। मोर्चा निकालने वाले हथियारों के साथ आए थे और पुलिस कमिश्‍नर को सब पहले से पता था। गृह मंत्री पाटिल पुलिसवालों को मार खाने पर मजबूर करते हैं। उन्‍होंने कहा, 'बाबरी मस्जिद यूपी में गिरती है और मुंबई में दंगे होते हैं। लेकिन यूपी में जब बुद्ध की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो महाराष्‍ट्र के दलित नेता कुछ क्‍यों नहीं बोलते। मुझे यहां आने से रोका जा रहा था। बाकी नेता भड़काऊ भाषण देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं होती।'

ठाकरे ने 11 अगस्‍त को मुंबई में हुई हिंसा के विरोध और गृह मंत्री आरआर पाटील के इस्‍तीफे की मांग के समर्थन में गिरगांव चौपाटी से आजाद मैदान तक मोर्चा निकाला। राज ठाकरे ने भाषण के दौरान बांग्‍लादेश का एक पासपोर्ट दिखाया। उन्‍होंने दावा किया कि यह पासपोर्ट उन्‍हें 11 अगस्‍त को मुंबई में हुई हिंसा के दौरान मिला है। उन्‍होंने कहा, 'मेरा सिर्फ एक धर्म है और वह है महाराष्‍ट्र धर्म। मैं यहां पुलिसवालों और मीडियाकर्मियों का मनोबल ऊंचा करने यहां आया हूं। समुदाय विशेष को मुआवजा मिला, लेकिन पुलिसवालों को नहीं।'

पुलिस ने राज को सिर्फ रैली करने की इजाजत दी थी, मोर्चा निकालने की नहीं। लेकिन ठाकरे ने पुलिस की इजाजत को दरकिनार करते हुए एक विशाल रैली निकाली। ठाकरे ने धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस ने मोर्चा रोकने का प्रयास किया, तो जो कुछ भी होगा उसके लिए वही जिम्मेदार होगी। मोर्चा निकालने के लिए करीब 30 हजार लोग जुटे। हालात बिगड़े नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस रैली के कारण मुंबई की सड़कों पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

फेसबुक पर आते ही छा गए अमिताभ बच्चन



मुंबई।। बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के बाद फेसबुक पर भी आ गए हैं। यहां भी उन्होंने धमाकेदार एंट्री की है। फेसबुक पर आते ही बिग बी को करीब 8 लाख लोगों ने लाइक कर लिया।
big-on-fb 
बिग बी ने आज खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'यिप्पी। मैं फेसबुक से जुड़ गया और मात्र आधे घंटे में करीब 8 लाख लोगों ने मेरे पेज को 'लाइक' किया है। दोस्तो लाइक करते रहो।' फैंस से मिले रेस्पॉन्स से बिग बी भी काफी खुश हैं।

फेसबुक पेज पर बिग बी की आने वाली फिल्मों की जानकारी के अलावा, उनके विडियो और उनकी एक्सक्लूसिव पर्सनल तस्वीरें भी हैं। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किए अपने वेलकमिंग विडियो में कहा, 'दोस्तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं फेसबुक से जुड़ गया हूं। यह एक बहुत बढ़िया जरिया है। जिस तरह से डिजिटल दुनिया आगे बढ़ रही है, वह अविश्वसनीय है।'उनके फेसबुक पेज से अब तक 784,032 लोग जुड़ चुके हैं और 80 हजार से अधिक लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं। लगभग हर दिन ब्लॉग लिखने वाले, ट्वीट करने वाले अमिताभ ने कहा कि इस बेहतरीन माध्यम के जरिए उनके फैंस यह जान सकेंगे कि उनके विचार क्या हैं, वह कहां जाते हैं, क्या करते हैं और उन्हें क्या करना पसंद है।
करीब नब्बे करोड़ से अधिक दिलों पर राज करने वाली सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के यूजर्स ने अमिताभ का दिल खोलकर स्वागत किया है। उनके फेसबुक से जुडऩे के विडियो को अब तक 3074 लोगों ने 'लाइक' किया है और 853 लोगों ने अपने कॉमेंट्स में उनका स्वागत किया है। इस विडियो को अब तक 568 लोग 'शेयर' कर चुके हैं।

बिग बी ट्विटर पर भी बहुत लोकप्रिय हैं और उनके 33 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। उन्होंने अब तक 15200 ट्वीट किए हैं। अमिताभ के अलावा बॉलिवुड के 'टाइगर' सलमान खान, 'किंग खान' शाहरुख, 'खिलाड़ियों के खिलाडी' अक्षय कुमार और रितिक रोशन भी फेसबुक पर मौजूद हैं।