बुधवार, 22 अगस्त 2012

रातभर घुमाया,गैंग रेप के बाद छोड़ा

रातभर घुमाया,गैंग रेप के बाद छोड़ा



सीकर। शहर के शांति नगर इलाके से सोमवार रात अपह्वत बालिका के साथ आरोपियों ने रातभर दुष्कर्म किया और मंगलवार सुबह गोठड़ा तगेलान गांव के चौक में छोड़कर फरार हो गए। एसके अस्पताल के चिकित्सकाें ने बालिका को मेडिकल जांच के बाद जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस व मेडिकल सूत्रों ने ऑफ द रिकार्ड दुष्कर्म की पुष्टि की है। उधर, पुलिस दिनभर आरोपियों को तलाशती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बालिका के चाचा ने महिला थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि देर रात आरोपियों की मोबाइल लोकेशन कदमा का बास इलाके में आ रही थी। इस आधार पर कई टीम रातभर उसी इलाके में घूमती रही। सुबह करीब ग्यारह बजे पुलिस ने बालिका को गोठड़ा तगेलान गांव के चौक से बरामद कर लिया। पुलिस टीम बालिका को लेकर सीधे एसके अस्पताल पहुंची। यहां बालिका की करीब तीन घंटे तक मेडिकल जांच की गई।

इस बीच अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने भी बालिका से बातचीत की। शाम करीब छह बजे चिकित्सकों ने बालिका को मेडिकल जांच के लिए जयपुर रैफर कर दिया। बालिका के चाचा मोहम्मद कासिम ने मामला दर्ज कराया कि सोमवार शाम को उसके परिवार की चार लड़कियां फिल्म देखने के लिए गई थी। रात करीब साढे नौ बजे घर वापस लौटते समय डेडराज की डेयरी के पास एक जीप सवार युवक उनमें से एक बालिका का अपहरण कर ले गए।

छह टीम गठित

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक शहर, ग्रामीण, थानाधिकारी कोतवाली, सदर, रानोली व लोसल के नेतृत्व में छह टीम गठित की है। टीमों ने मंगलवार को विभिन्न इलाकों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस कॉल डिटेल को आधार बनाकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों से पूछताछ में अहम जानकारी भी मिली है।

अंधेरे और बारिश में उतार गए

पीडिता ने बताया कि आरोपी रात के अंधरे में सुबह करीब पांच बजे उसे गांव के चौक के पास उतार कर चले गए। इस दौरान बारिश से बचने के लिए वह इधर-उधर गई, लेकिन उसे कुछ नजर नहीं आया तो वहीं बैठ गई। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रात की घटना के बारे में पीडिता ने फिलहाल कुछ भी नहीं बताया है।

पैर में आई चोट

बालिका अपहरण और दुष्कर्म की घटना से काफी घबरा चुकी है। अस्पताल में जांच के दौरान भी बालिका रोती रही। पुलिस ने बताया कि उसने आरोपियों के चंगुल से छूटने का काफी प्रयास किया था। इस दौरान उसके पैर में भी चोट आई है। अस्पताल में अपनी लाड़ली को देखते ही परिजन रोने लग गए। काफी समझाइश के बाद पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर अस्पताल में बिठाया।


इनका कहना है

बालिका को मंगलवार सुबह गोठड़ा तगेलान से बरामद किया है। मेडिकल रिपोर्ट बुधवार सुबह आने की संभावना है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

योगेन्द्र फौजदार, पुलिस उपाधीक्षक शहर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें