मंगलवार, 21 अगस्त 2012

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 
अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान आज

विभिन्न स्थानों पर सेवा केन्द्रों का लोकार्पण करेंगे


बाडमेर, 21 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान बुधवार को िव पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान बुधवार को प्रातः 10.00 बजे देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे आकली, दोपहर 1.00 बजे नागडदा, 3.00 बजे चोचरा व 4.30 बजे धारवी कला में नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे। वे इसी दिन सायं 6.00 बजे भूरों की बस्ती में रात्रि चौपाल करेंगे तथा रात्रि 8.00 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पचात वे 23 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे देताणी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा

हेतु गठित कमेटी की बैठक 23 को

बाडमेर, 21 अगस्त। अवैध खनन/निगर्मन की रोकथाम तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

जालीपा लिग्नाईट परियोजना के संबंध में बैठक 23 को

बाडमेर, 21 अगस्त। जालीपा लिग्नाईट परियोजना संबंधी कार्यो के सहज संचालन तथा परियोजना संबंधी आवाप्त भूमि का कब्जा लेने आदि के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु गठित कमेटी कीे बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 अगस्त को दोपहर एक बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

0-

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष जावा 24 को बाडमेर आएगें

बाडमेर, 21 अगस्त। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी. जावा 24 अगस्त को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष जावा 24 अगस्त को जैसलमेर से सायं 5.00 प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुचेंगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 25 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे नगर परिशद प्रांगण में नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में भाग लेगें तथा इसी दिन दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर सायं 4.00 बजे मुनाबाव जाएगें तथा जन सम्पर्क के बाद मुनाबाव से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 26 अगस्त को बाडमेर से प्रातः 11.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.00 बजे बालोतरा एवं नाकोडा जी जाएगें तथा नागरिक अभिनन्दन के बाद नाकोडा जी से दोपहर 3.00 जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

2-

फसल कटाई प्रयोग प्रिक्षण 27 एवं 28 को

बाडमेर, 21 अगस्त। फसल कटाई प्रयोग खरीफ वशर 201213 का एक दिवसीय फसल कटाई प्रयोग प्रिक्षण 27 एवं 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी बाडमेर की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय बाडमेर के मीटिंग हॉल में तहसील क्षेत्र बाडमेर, रामसर, बायतु, िव, चोहटन तथा गुडामालानी तथा 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी बालोतरा की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बालोतरा के मीटिंग हॉल में सिवाना एवं पचपदरा तहसील क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को प्रिक्षण प्रदान किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रिक्षण में नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित रहने हेतु अपने स्तर से पाबन्द करने एवं आवयक व्यवस्थाएं सुनिचत करने के निर्दो दिए गए है।

0-

सोलंकी किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मनोनीत

बाडमेर, 21 अगस्त। जिले में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य के रूप में पुरूशोातम सोलंकी का मनोनयन किया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदोक शरद शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर की अधिसूचना के अनुसार बाडमेर जिले में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य के रूप में पुरूशोतम सोलंकी का मनोनयन किया गया है।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें