फायरिंग मामले में स्वर्ण व्यवसायी जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए ,
एडीएम और एसपी को सौंपा ज्ञापन
आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी जताई
बाड़मेर नौ अगस्त को बालोतरा-आसोतरा मार्ग पर स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग कर लूट की वारदात को असफल अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को बालोतरा , आसोतरा , पचपदरा , सिवाना , समदडी , मोकलसर सहित बाड़मेर के सैकड़ो स्वर्ण व्यवसायी और स्वर्णकार समाज के लोग महावीर पार्क में एकत्रित हुए और घटना की निंदा करते हुए महावीर पार्क से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ से मिल कर नौ अगस्त को स्वर्णकार पर हुई फायरिंग की घटना से अवगत करवाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से नाराजगी ज़ाहिर की और तत्काल घटना में लिप्त आरोपियों को गिरफ़्तार करने की मांग की
उल्लेखनीय हैं कि नौ अगस्त 2012 को आसोतरा निवासी जीवराज सोनी बालोतरा स्थित अपनी दूकान बंद कर आसोतरा अपने घर की और जा रहा था इस बीच रास्ते में कुछ नकाबपोश लोग कार लेकर आये और उसे लूटने का प्रयास किया इस बीच पीछे से आ रहे कुछ लोगो व जीवराज के पुत्र नारायण लाल ने घटना होते देख वहाँ रुके ऐसे में घबराए लुटेरो ने फायरिंग की जिसमे नारायण लाल के गोली लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गये और इस का फायदा उठा कर लुटेरे वहाँ से भाग गए
घायल नारायणलाल का आज भी जोधपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा हैं , घटना के बाद जीवराज सोनी ने पुलिस थाना सिवाना में मामला भी दर्ज़ करवाया मगर करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं ऐसे में जिले के समस्त स्वर्णकार समाज के लोगो ने पुलिस के प्रति आक्रोश हैं इसी कड़ी में स्वर्णकार समाज के सैकड़ो लोगो ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की और आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार करने की अपील की , नौ अगस्त को हुई इस घटना को लेकर बालोतरा बालोतरा , आसोतरा , पचपदरा , सिवाना , समदडी , मोकलसर सहित बाड़मेर के कई ईलाको के स्वर्ण व्यवसायी जिनका अक्सर अपने व्यवसाय को लेकर बालोतरा आना जाना रहता हैं उनमे काफी भी व्याप्त हैं एस स्थिति में अगर पुलिस ने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तार नहीं किया तो स्वर्ण व्यवसाय भी खासा प्रभावित होगा
ज्ञापन सौंपने आये लोगो में स्वर्णकार समाज समदडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी , बालोतरा के उपाध्यक्ष ओम मथुरिया , बाड़मेर समाज के संरक्षक पेमाराम सोनी , अध्यक्ष रतनलाल सोनी , मेढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी , श्री स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी , उपाध्यक्ष प्रभुलाल सोनी , महामंत्री श्यामलाल सोनी , पीरचंद सोनी , रामेश्वरलाल सोनी , मदनलाल सोनी , शिवलाल सोनी बालोतरा , घमडीराम सोनी असाडा , बाबूलाल सोनी आसोतरा , भागीरथ सोनी , पुरुषोतम सोनी सिवाना, कन्हैया लाल सोनी , मनोहरलाल सोनी , घनश्याम दस सोनी , अमृत लाल सोनी , राजेंद्र सोनी , करण सोनी , महेश सोनी , जगदीश सोनी बाड़मेर , श्रवण कुमार सोनी पचपदरा , पुरुषोतम सोनी समदडी सहित सैकड़ो मेढ़ और ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के लोग शामिल थे
बैठक हुई आयोजित
बाड़मेर जिले के समस्त स्वर्णकार समाज के लोगो ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने के पश्चात राय कालोनी स्थित न्याति भवन में बैठक आयोजित कर घटना की निंदा की और इस घटना पर चर्चा की और अपने अपने विचार रखते हुए पुलिस की कार्यवाही पर नाराजगी जताई , साथ ही उपस्थित सभी स्वर्णकार बंधुओं ने निर्णय लिया कि शीघ्र ही पुलिस घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती हैं तो आगामी दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी रणनीति आगामी बैठक में तय करने का निर्णय लिया गया
घायल नारायणलाल का आज भी जोधपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा हैं , घटना के बाद जीवराज सोनी ने पुलिस थाना सिवाना में मामला भी दर्ज़ करवाया मगर करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी आज तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं ऐसे में जिले के समस्त स्वर्णकार समाज के लोगो ने पुलिस के प्रति आक्रोश हैं इसी कड़ी में स्वर्णकार समाज के सैकड़ो लोगो ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की और आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार करने की अपील की , नौ अगस्त को हुई इस घटना को लेकर बालोतरा बालोतरा , आसोतरा , पचपदरा , सिवाना , समदडी , मोकलसर सहित बाड़मेर के कई ईलाको के स्वर्ण व्यवसायी जिनका अक्सर अपने व्यवसाय को लेकर बालोतरा आना जाना रहता हैं उनमे काफी भी व्याप्त हैं एस स्थिति में अगर पुलिस ने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तार नहीं किया तो स्वर्ण व्यवसाय भी खासा प्रभावित होगा
ज्ञापन सौंपने आये लोगो में स्वर्णकार समाज समदडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी , बालोतरा के उपाध्यक्ष ओम मथुरिया , बाड़मेर समाज के संरक्षक पेमाराम सोनी , अध्यक्ष रतनलाल सोनी , मेढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी , श्री स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी , उपाध्यक्ष प्रभुलाल सोनी , महामंत्री श्यामलाल सोनी , पीरचंद सोनी , रामेश्वरलाल सोनी , मदनलाल सोनी , शिवलाल सोनी बालोतरा , घमडीराम सोनी असाडा , बाबूलाल सोनी आसोतरा , भागीरथ सोनी , पुरुषोतम सोनी सिवाना, कन्हैया लाल सोनी , मनोहरलाल सोनी , घनश्याम दस सोनी , अमृत लाल सोनी , राजेंद्र सोनी , करण सोनी , महेश सोनी , जगदीश सोनी बाड़मेर , श्रवण कुमार सोनी पचपदरा , पुरुषोतम सोनी समदडी सहित सैकड़ो मेढ़ और ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के लोग शामिल थे
बैठक हुई आयोजित
बाड़मेर जिले के समस्त स्वर्णकार समाज के लोगो ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने के पश्चात राय कालोनी स्थित न्याति भवन में बैठक आयोजित कर घटना की निंदा की और इस घटना पर चर्चा की और अपने अपने विचार रखते हुए पुलिस की कार्यवाही पर नाराजगी जताई , साथ ही उपस्थित सभी स्वर्णकार बंधुओं ने निर्णय लिया कि शीघ्र ही पुलिस घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती हैं तो आगामी दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी रणनीति आगामी बैठक में तय करने का निर्णय लिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें