गुरुवार, 9 अगस्त 2012

साथ खेलने वालों ने कर दिया रेप

साथ खेलने वालों ने कर दिया रेप
जयपुर। राजस्थान में 9 और 13 साल के दो लड़कों की साथ खेलने वाली 6 साल की बच्ची से रेप करने की सनसनीखेज करतूत सामने आई है। मामला राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र का है। मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म की इस घटना से स्थानीय लोग हैरान है क्योंकि रेपिस्ट कोई और नहीं पड़ोस में रहने और बच्ची के साथ खेलने वाले ही हैं।

पुलिस ने आरोपी दोनों लड़कों को पकड़ लिया और गुरूवार बाल न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें किशोर सुधार गृह भेज दिया गया।

करधनी थाना प्रभारी कैलाशचंद जिंदल के अनुसार घटना के वक्त लड़की के माता-पिता फैक्ट्री में काम पर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी। शाम को जब वह पड़ोसी घर खेलने गई तो वहां पर पड़ोसी का बेटे (आयु 9 वर्ष) ने रेप की कोशिश की और उसी कॉलोनी का अन्य लड़के(आयु 13 वर्ष) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बालिका व किशोर का मेडिकल करवाया है।


ऎसे हुआ खुलासा

शाम को पीडित लड़की के माता-पिता जब घर लौटे और उसके बेटी केकपड़ों पर खून लगा देखा तो उनको शक हुआ। बेटी से पूछताछ करने पर उसने दोनों लड़कों के नाम बताए और मामला सामने आ गया। माता-पिता ने पुलिस में बालक व किशोर के खिलाफ जातिसूचक बालिका से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया और पुलिस ने दोनोें आरोपियों को पकड़ लिया।

अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
बालेश्वर। भारत ने गुरूवार को मध्यम दूरी की परमाणु क्षमता सम्पन्न अग्नि-2 मिसाइल का ओडिशा के व्हीलर आईलैंड से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण समन्वित परीक्षण रेंज (आईटीआर)से गुरूवार सुबह आठ बजकर 48 मिनट पर सचल प्रक्षेपक से किया गया। प्रक्षेपण को पूरी तरह सफल बताते हुए आईटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने कहा कि स्वदेश निर्मित मिसाइल के परीक्षण के दौरान सभी मिशन मानकों को पूरा किया गया।

इंटरमीडिएट रेंज बैलीस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम)अग्नि-2 को सेवा में पहले ही शामिल कर लिया गया है। गुरूवार का परीक्षण सेना की रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) ने किया जबकि इसके लिए साजो-सामान डीआरडीओ ने मुहैया कराया। डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने कहा कि 2000 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइल को सैन्य बल प्रशिक्षण अभ्यास के तौर पर पहले ही शामिल कर चुके हैं।

दो चरणों वाली मिसाइल उन्नत उच्च नौवहन प्रणाली से सुसज्जित है,जो भू-कमांड एवं नियंत्रण प्रणाली से निर्देशित होगा। परीक्षण के पूरे पथ पर अत्याधुनिक राडारों,टेलीमेट्री निरीक्षक स्टेशन,इलेक्ट्रो ऑप्टिक उपकरणों और प्रभाव स्थल के नजदीक लगे नौसेना के जहाजों ने निगाह रखी। 20 मीटर लंबी अग्नि-2 दो चरणों वाला ठोस प्रणोदक बैलीस्टिक मिसाइल है। इसका भार 17 टन है और यह 2000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक 1000 किलोग्राम भार ले जाने में सक्षम होगा।

सूत्रों ने कहा कि अग्नि-2 का विकास उन्नत प्रणाली प्रयोगशाला ने डीआरडीओ की अन्य प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर किया था। भारत डाइनामिक्स लिमिटेड हैदराबाद ने इसमें सहयोग किया। अग्नि-2 अग्नि सीरीज की मिसाइलों का हिस्सा है। जिसमें 700 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-1,3000 किलोमीटर वाली अग्नि-3,अग्नि-4 और अग्नि-5 शामिल हैं।

अग्नि-2 मिसाइल का पहला प्रारूप 11 अप्रैल 1999 को तैयार हुआ था। व्हीलर आईलैंड से 19 मई 2009 को हुए पहले परीक्षण और 23 नवंबर 2009 को हुए रात्रि परीक्षण में यह सभी मानकों पर खरा नहीं उतरी थी। इसके बाद 30 सितम्बर2011 सहित इसी जगह से हुए अन्य सभी परीक्षण सफल रहे थे।

पुलिस एवं एटीएस की संयुक्त कार्यवाही में 8 किलो हेरोईन एवं नकदी

पुलिस एवं एटीएस की संयुक्त कार्यवाही में 8 किलो हेरोईन एवं नकदी 
बरामद, 04 तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर  जैसलमेर पुलिस तथा ऐ टी   एस  ने बड़ी कार्यवाही  करते हुए  बड़ी मात्र  में हेरोइन बरामद कर चार जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की महेश हुक्कु पुलिस उप अधीक्षक ए.टी.एस. चौकी जोधपुर की सूचना पर दिनांक 08.08.2012 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशन में सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस व विरेन्द्रसिंह निपु के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कि गई जिसमें उप निरीक्षक चिमनाराम, जेठाराम, सहायक उप निरीक्षक पुलिस भगवानसिंह, हैड कानि0 रमेश कुमार, प्रेमशंकर कानि0 चिमनसिंह, बालेन्द्रसिंह, माधोसिंह, जोरावरसिंह, सुनिल कुमार, को शामिल कर महेश हुक्कु पुलिस उप अधीक्षक ए.टी.एस. चौकी जोधपुर मय एटीएस टीम के साथ वास्ते कार्यवाही हेतु रवाना किया जाकर बहुत ही सावधानी से होटल आस्ट्रेलिया ब्लू इन्टरनेशनल भाटिया बगेची के सामने जैसलमेर पहुंचे तथा होटल के रूम नम्बर 307 पहुंच कर दबीश दी गई तो रूम के अंदर से एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला व पुनः पलंग पर बैठ गया, रूम के अन्दर उक्त व्यक्ति के अलावा तीन व्यक्ति ओर बैठे थे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त शख्सों को नाम पते पुछे तो उन्होने अपने नाम जामखां पुत्र श्री आचारखां जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि0 करमावाली पुलिस थाना शाहग़ जिला जैसलमेर होना बताया, तथा अन्य तीन ने क्रमशः अपने नाम परमजीसिंह पुत्र श्री कश्मीरसिंह जाति जट सिक्ख उम्र 46 साल नि0 नागोके पुलिस थाना बेरोवल जिला तरनतारन (पंजाब), गुरदीपसिंह उर्फ जोगेन्द्रसिंह पुत्र श्री बुटासिंह जाति जट सिक्ख उम्र 69 साल नि0 जिमालीवाला पु.था. मक्खु जिला फिरोजपुर (पंजाब), कमरकपलजीत उर्फ कमरपालसिंह पुत्र सरदुलसिंह जाति जट सिख उम्र 27 साल नि0 रखशोखपता पुलिस थाना सदर तरनतारन जिला तरनतारन (पंजाब) बताया तथा ईतला मिलने के अनुसार उक्त चारो की तलाशी ली गई तो चारो के पास अलगअलग पैकेट प्राप्त कर परखा तो अनुभव से हेरोईन (मादक पदार्थ) एवं नगदी बरामद की गई। उक्त चारों व्यक्तियों को अपने कब्जे में मादक पदार्थ हेरोईन रखने, परिवहन कर लाने तथा खरीद फरोख्त करने बाबत वैद्य लाईसेंस या परमीट का पुछा गया तो उक्त चारों ने अपने पास उक्त मादक पदार्थ के सम्बन्ध में कोई लाईसेंस या परमीट नहीं होना बताया। इस प्रकार उक्त चारों के पास अलगअलग पेकेटो में लगभग 8 किलो हेरोईन बरामद होने का कृत्य जुर्म धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त पैकेटस को कब्जा पुलिस लिया जाकर अपराधी जामखां, परमजीतसिंह, गुरदीपसिंह उर्फ जोगेन्द्रसिंह, कमरकपलजीत उर्फ कमरपालसिंह को जुर्म धारा 8/21,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने व उक्त अपराध काबिले गिरफ्तारी किया जाकर परिवहन में उपयोग ली गई जीप नम्बर आर.जे. 19 यूए 3575 एवं कार नम्बर पी.बी. 02 ए डब्लू 9500 जब्त कि गई। पुलिस थाना जैसलमेर पर प्रकरण दर्ज कर उक्त चारो तस्करो को गिरफतार कर अनुसंधान किया जा रहा है तथा इन चारो से ओर भी अन्य महत्वपूर्ण सुचनाऐं मिलने की उम्मीद है।

बाड़मेर पिता ने पुत्री के साथ किया बलात्कार ...पिता गिरफ्तार

बाड़मेर पिता ने पुत्री के साथ किया बलात्कार ...पिता गिरफ्तार
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी ठाणे बिज्राद में एक कलयुगी पिटा ने अपनी ही पुत्री के साथ बलात्कार कर दिया .पुत्री के साथ बलात्कार के इस आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जिले के बिजराद थाना क्षेत्र दिनांक 03.07.12 को पुलिस थाना बिजराड़ पर प्राथी श्री कृष्णराम मेगवाल नि. देदूसर ने मुलजिम रतनाराम जाट नि. मगने की ाणी हाल ईन्द्रा नगर बाड़मेर के विरूद्व अपनी पुत्री के साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज करवाया जिसपर वृताधिकारी वृत चौहटन द्वारा दोराने अनुसंधान गुरूवार को मुलजिम रतनाराम पुत्र उमाराम जाट उम्र 38 साल नि.मगने की ाणी हाल ईन्द्रानगर बाड़मेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। उल्लेखनीय हें की बिजराड के एक गाँव में मागने की ढाणी निवासी रतनाराम ने अपनी ही पुत्री के साथ बलात्कार किया था जिसका मुक़दमा ठाणे में गत माह दर्ज किया गया था ,पुलिस बलात्कारी पिता की तलाश में थी ,गत एक माह से छिपे बलात्कारी पिता को गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित इद्रा नगर से गिरफ्तार किया गया ,

प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे ने ने कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी

प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे ने ने कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी
विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे ने ने कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। शेखावत ने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने तत्कालीन समाज में व्याप्त भय और आतंक के वातावरण से आमजन को मुक्त कर उनमें समन्वय, सहयोग और प्रेमरस घोला। उन्होंने सत्य का साथ देकर धर्म और राजनीति में मूल्यों की महत्ता प्रतिपादित की और कर्म को प्रधान माना ।

सताईस अगस्त को प्रधानमंत्री के बाड़मेर आने की संभावना

सताईस अगस्त को प्रधानमंत्री के बाड़मेर आने की संभावना


लिफ्ट केनल प्रोजेक्ट का करेंगे उदघाटन


बाड़मेर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सताईस अगस्त को बाड़मेर आ सकते हें .जहां वे लिफ्ट केनाल प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे .सूत्रों ने बताया की मोहनगढ़ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का कार्य पूर्ण हो जाने के साथ इसके उदघाटन के लिए जनप्रतिनिधि श्रीमती सोनिया गाँधी तथा प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को लाने का प्रयास कर रहे थे .सूत्रों ने बताया की प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिल गई हें वहीं श्रीमती सोनिया गाँधी की स्वीकृति का इंतज़ार हें

इंडिया गेट से ताजमहल सिर्फ दो घंटे में

इंडिया गेट से ताजमहल सिर्फ दो घंटे मेंइंडिया गेट से ताजमहल सिर्फ दो घंटे में
लखनऊ। 'यमुना एक्सप्रेस-वे' पर कार-जीप से सफर करने के लिए 320 रुपए का टोल टैक्स देना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा से आगरा के बीच 165 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे गुरुवार से खुल गया है।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास से सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिय इसका उद्घाटन किया। इससे ग्रेटर नोएडा से आगरा के बीच की दूरी 100 मिनट में पूरी हो सकेगी। अभी यह सफर चार घंटे का है।
एक्सप्रेस-वे के लिए टोल टैक्स की जो दरें तय की गई हैं वह काफी ज्यादा हैं। मिनी बस के लिए यहां 500 रुपए और बस-ट्रक के लिए 1,050रुपए टोल टैक्स देना होगा।
इस एक्सप्रेस-वे को बनाने वाली कंपनी जेपी ग्रुप को 36 वर्ष तक टोल टैक्स वसूलने का अधिकार मिला है। इस एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों की अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 65 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है।
 15 अगस्‍त तक बिना टोल टैक्‍स दिए यमुना एक्‍सप्रेस वे से सफर किया जा सकता है। इसके बाद यदि आप बाइक से सफर करेंगे तो अलीगढ़ तक 50 रुपये, मथुरा तक 100 और आगरा तक 150 रुपये टोल टैक्स देना होगा। कार से सफर करते हुए अलीगढ़ तक 100, मथुरा तक 220 और आगरा तक 320 रुपये का टोल चुकाना होगा। हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह दर अलीगढ़ तक 150, मथुरा तक 350 और आगरा तक 500 रुपये रखी गई है। वहीं बस के लिए अलीगढ़ तक 300 रुपये, मथुरा तक 700 रुपये और आगरा तक 1050 रुपये का टोल टैक्स निर्धारित किया गया है। 3 से 6 एक्सल वाले वाहनों के लिए अलीगढ़ तक 450 रुपये, मथुरा तक 1050 रुपये और आगरा तक 1600 रुपये का टोल टैक्स होगा। एक्सप्रेस-वे टूरिज्म के लिहाज से भी अहम होगा। एक्सप्रेस-वे से मथुरा, वृंदावन, आगरा, जयपुर, उदयपुर का टूर आसानी से किया जा सकेगा। आगरा में एक्सप्रेस-वे तीन हाइवे को जोड़ेगा। यहां से इटावा, कानपुर, इलाहाबाद, जयपुर और ग्वालियर आसानी से पहुंचा जा सकेगा। ग्वालियर-मुंबई हाइवे को भी एक्सप्रेस-वे कनेक्ट कर रहा है। वहीं गाजियाबाद और नोयडा से आगरा जाने वाले लोगों के लिए भी फरीदाबाद से होकर गुजरने की मजबूरी खत्म हो गई है।

पाठ्यक्रम से विवादित अंशो को निकालने की मांग

मीरा बाई के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर दिया ज्ञापन
पाठ्यक्रम से विवादित अंशो को निकालने की मांग

बाड़मेर राजस्थानी भक्ति साहित्य की पुरोधा मीरा बाई के बारे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की इतिहास की किताब में मीरा के जीवन के बारे में कथित अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने गुरूवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया .। समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की भक्त शिरोमणि मीरा बाई के बारे में राजस्थान के छात्रो को गलत तथा भ्रामक जानकारियॉ पाठ्यक्रम के माध्यम से दी जा रही हैं। मेड़ता सिटी 'राणा जी मेवाड़ी म्हारो कांई करसी, म्हैं तो गोबिंद रा गुण गास्यां...' जैसे कई पद गाकर विश्व में अमर प्रेम की मिसाल कायम करने वाली भक्त शिरोमणि मीराबाई का नाम प्रेम और भक्ति का पर्याय बना हुआ है। लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की इतिहास की किताब में मीरा के जीवन के बारे में कथित अशोभनीय टिप्पणी से मीरा के भक्त लज्जित महसूस कर रहे हैं। इसमें मीराबाई को 'घुमक्कड़, 'पति की आज्ञा की अवहेलना करने वाली' बताया गया है। इतिहास की पुस्तक 'भारतीय इतिहास के कुछ विषय' में पृष्ठ संख्या 163 पर लिखा है 'मीरा बाई का विवाह उनकी इच्छा के विरुद्ध सिसोदिया कुल में कर दिया। उन्होंने अपने पति की आज्ञा की अवहेलना करते हुए पत्नी और मां के परंपरागत दायित्व को निभाने से इनकार कर दिया और विष्णु के अवतार कृष्ण को अपना एकमात्र पति स्वीकार किया।' इसी पुस्तक के पृष्ठ संख्या 164 पर लिखा है 'मीरा बाई के पद आज भी स्त्रियों और पुरुषों द्वारा गाए जाते हैं। खासतौर से गुजरात व राजस्थान के गरीब लोगों द्वारा 'जिन्हें नीच जाति' का समझा जाता है। मीरा बाई के बारे में अशोभनीय टिप्पणी को लेकर थार नगरी के लोगों में रोष है। इस पुस्तक में प्रकाशित आपतिजनक अनसो को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये .मीरा बाई राजस्थानी भाषा की प्रेरणास्रोत हें उन पर इस तरह की अपमानजनक अंशों को बर्दास्त नहीं किया जायेगा . ज्ञापन में लिखा हें की .इस पुस्तक के अनसो से राजस्थानी भाषा प्रेमियों और धर से जुड़े व्यक्तियों की भावनाए आहात हुई हें .आपत्तिजनक बातों को पाठ्यक्रम से तुरंत प्रभाव से हटाया जाये .इस अवसर पर समिति के महासचिव एडवोकेट विजय कुमार ,फकीरा खान ,रमेश सिंह इन्दा ,ओम्म प्रकाश दवेदी.दिग्विजय सिंह ,तेजाराम हुड्डा ,सुल्तान सिंह रेडाना सहित समिति के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे .

सेक्स सीडी की आड़ में लूटता रहा इज्जत

सेक्स सीडी की आड़ में लूटता रहा इज्जत
जयपुर। राजस्थान की राजधानी में मालवीय नगर थाना इलाके में अश्लील सीडी बनाकर सावर्जनिक करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने गुरूवार को पीडिता का मेडिकल कराते हुए मामले से जुड़े विभिन्न साक्ष्य एकत्र किए।

जानकारी के अनुसार मालवीय नगर थाना इलाके के झालाना निवासी बीस वष्ाीüय युवती ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी रामधन मीणा नाम के युवक से करीब 6-7 साल से जान-पहचान थी। रामधन ने पीडिता को बहला-फुसलाकर पहले उससे दोस्ती की। इस दौरान उसने शारीरिक संबंध स्थापित करके अश्लील सीडी बना ली। पीडिता का आरोप है कि रामधन सीडी को सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करता रहता था। इसी बीच रामधन ने दबाब बनाते हुए अपने साले राकेश से भी पीडिता के साथ दुष्कर्म के लिए दबाब बनाया।

इस बार कांग्रेस पर मेहरबान दिखे बाबा

इस बार कांग्रेस पर मेहरबान दिखे बाबा

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में योग गुरू बाबा रामदेव का आंदोलन शुरू हो गया है। बाबा और उनके समर्थक अगले तीन दिन तक रामलीला मैदान में सांकेतिक उपवास करेंगे। बाबा ने कहा कि इस बार न आमरण अनशन होगा,न बेमियादी अनशन होगा। सिर्फ तीन दिन का सांकेतिक उपवास होगा। अगर सरकार ने तीन दिन के अंदर मांगे नहीं मानी तो अगला फैसला 12 अगस्त को लिया जाएगा। बाबा ने पिछले साल इसी ग्राउंड पर आंदोलन किया था जब उन्हें पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।

सोनिया गांधी से बातचीत को तैयार
पिछले साल की तरह बाबा रामदेव इस बार आक्रामक दिखाई नहीं दिए बल्कि उन्होंने संयम और नरमी दिखाते हुए कहा कि वह किसी को सत्ता से हटाने या बैठाने नहीं आए हैं। न ही उनका किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति से कोई वैर या विरोध है। उनके दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं। बाबा इस बार कांग्रेस पर मेहरबान दिखे। बाबा ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति,वर्ग और मजहब विशेष के लिए नहीं है। वह देश के 121 लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।

योग गुरू ने कहा कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं। बाबा ने कहा कि उनके दरवाजे हरेक के लिए खुले हैं। वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बातचीत के लिए भी तैयार हैं। वह राहुल गांधी से भी बातचीत को तैयार हैं। बाबा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी नरम रूख दिखाया। बाबा ने कहा कि प्रधानमंत्री की व्यक्तिक ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। योग गुरू ने कहा कि हमने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर भी कोई सवाल नहीं उठाया और न आगे भी उठाएंगे।

अन्ना के सामाजिक आंदोलन के साथ
योग गुरू ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वह अन्ना हजारे के राजनीतिक एजेंडे के साथ नहीं है। बाबा ने कहा कि वह अन्ना के सामाजिक आंदोलन के साथ है और आगे भी रहेंगे। बाबा ने इशारों ही इशारों में टीम अन्ना पर भी निशाना साधा। बाबा ने कहा कि वह टीम अन्ना पर कोई बयान नहीं देंगे क्योंकि इससे अनावश्यक विवाद पैदा हो सकता है।

लोकपाल पर दिखाया लचीला रूख
बाबा ने लोकपाल के मसले पर अन्ना हजारे और उनकी टीम के कड़े रूख से अलग नरम रूख दिखाया। बाबा ने कहा कि लोकपाल पर अडियल रूख नहीं अपनाना चाहिए। यह कहना गलत है कि जैसा हम चाहते हैं वैसा ही विधेयक पारित हो। अगर लोकपाल पर शत प्रतिशत सहमति नहीं बन पाती है तो भी विधेयक पारित होना चाहिए। 99 फीसदी लोकपाल भी चलेगा। जरूरत पड़ने पर आगे संशोधन किया जा सकता है।


देश के संविधान में भी एक सौ संशोधन हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए देश को मजबूत लोकपाल चाहिए..मजबूर या सरकारी लोकपाल नहीं। बाबा ने केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सरकार सितंबर तक लोकपाल बिल संसद में पेश कर सकती है। बाबा ने कहा कि लोकपाल बिल इसी सत्र में पारित किया जाए। मजबूत लोकपाल किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है। मजबूत लोकपाल से भ्रष्टाचारियों को दंड मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकपाल की लड़ाई खत्म नहीं हुई है। लोकपाल के पूरे होने का वक्त आया है।


बाबा की प्रमुख मांगे
1.शिक्षा में बच्चों को सदाचार सिखाएं
4.केन्द्र और राज्य सिटीजन चार्टर लागू करें
5.सीवीसी,सीईसी,सीबीआई,कैग की नियुक्ति में विपक्ष साथ हो

बापू को किया नमन
बाबा रामदेव अहमदाबाद से गुरूवार सुबह दिल्ली पहुंचे। बाबा सबसे पहले राजघाट गए। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजघाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। इस कारण बाबा को कुछ समर्थकों के साथ ही अंदर जाने दिया गया।

सड़क हादसे में पालिका अध्यक्ष उषा जैन घायल

सड़क हादसे में पालिका अध्यक्ष उषा जैन घायल

बाड़मेर बाड़मेर नगर परिषद् की अध्यक्षा गुरूवार प्रातः एक सड़क हादसे में घायल हो गई .हालांकि उन्हें ज्यादा छोटे नहीं आई मगर उनका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया .सूत्रानुसार गुरूवार प्रातः सड़क मार्ग से जोधपुर जा रही पालिका अध्यक्षा उषा जैन अपने परिवार सहित जोधपुर जा रही थी .बाड़मेर ससे बीस किलोमीटर दूर कवास के पास उनका वहां असंतुलित होकर पलती खा गया जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ,इस दुर्घटना में उषा जैन को भी चोटें आई हें .उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया .

पिता ने की बेटी से अश्लीलता!

पिता ने की बेटी से अश्लीलता!
जयपुर। राजस्थान में एक पिता पर अपनी ही जवान बेटी के साथ अश्लील छेड़खानी का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके की इस घटना में पीडित 21 वष्ाीüया युवती ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में मारपीट और अश्लील हरकत करने जैसा संगीन मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार युवती का आरोप है कि उसका पिता उससे वेश्यावृति भी कराना चाहता था। उसने पिता की हरकतों की शिकायत मां से की, तो उसने भी बेटी का साथ नहीं दिया। इस्तगासे के जरिये दर्ज हुई रिपोर्ट में युवती ने मां-बाप दोनों को आरोपी बनाया है।

उधर, छह वष्ाीüय बच्ची के साथ दुष्कर्म

जयपुर के करधनी थाना इलाके में छह वष्ाीüय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला भी प्रकाश में आया है। दुष्कर्म का आरोप बच्ची के पड़ोस में रहने वाले दस व तेरह वष्ाीüय दो बालकों पर है। बच्ची का मेडिकल कराने के बाद आरोपी दोनों बच्चों को पकड़ लिया गया है। बच्ची के माता-पिता दौसा के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी जब उसके साथ यह हादसा हुआ। मां-बाप मजदूरी के लिए घर से बाहर गए हुए थे। बताया जाता है कि अक्सर ऎसा ही होता था। बच्ची के मां-बाप पड़ोसियों के भरोसे बच्ची को छोड़ कर चले जाते थे। इस हादसे से पड़ोसी भी सकते में है।

शादी से इनकार पर पंजाब में न्यूड परेड

शादी से इनकार पर पंजाब में न्यूड परेड
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक गांव में कथित तौर पर दो अधेड़ महिलाओं को बिना कपड़ों के परेड करने को मजबूर किया गया। लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर मुजफ्फ रगढ़ जिले के खान घर पुलिस थाने में दोनों महिलाओं ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है।

पीडित महिलाओं के अनुसार इरफ ान अहमद और उसके साथियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और सड़क पर निर्वस्त्र परेड करने के लिए मजबूर किया। उनका कसूर बस इतना था कि दोनों महिलाएं यह पूछने के लिए अहमद के घर गई थीं कि क्या वह अपनी बेटी नबीला का विवाह दोनों महिलाएं में से एक के बेटे शोएब से करेंगे?

जया बच्चन ने गृह मंत्री से मंगवाई माफी

जया बच्चन ने गृह मंत्री से मंगवाई माफी
नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के एक बयान से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भड़क गई थी। हंगामे के बाद आडवाणी को अपने शब्द वापस लेने पड़े थे। गुरूवार को राज्यसभा में भी कुछ ऎसा ही हुआ। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन भड़क गई। विपक्ष भी जया के साथ हो गया। विपक्ष के हंगामे के चलते शिंदे को माफी मांगते हुए अपने शब्द वापस लेने पड़े।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे जब असम हिंसा पर एक लिखित रिपोर्ट के जरिए जवाब दे रहे थे तभी जया बच्चन ने आपत्ति जताई। जया ने कहा कि सरकार यह बताए कि उसने असम हिंसा पर अब तक क्या कार्रवाई की है? जया की आपत्ति पर शिंदे ने कहा कि मेरी बहन यह गंभीर विषय है। यह फिल्म का विषय नहीं है। शिंदे के यह कहते ही विपक्ष के सदस्य उग्र हो गए। उन्होंने शिंदे से अपने शब्द वापस लेने की मांग की।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि यह ऎसा सदन हैं जहां अलग अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाले लोग आते हैं। ऎसे लोगों के अचीवमेंट पर टिप्पणी करना सही नहीं है। विपक्ष के हंगामे के चलते शिंदे को माफी मांगनी पड़ी और अपने शब्द वापस लेने पड़े। शिंदे ने कहा कि अगर जया जी मेरे शब्दों से आहत हुई है तो मैं सॉरी कहता हूं। वह मेरी बहन जैसी है।

राजघाट पहुंचे बाबा रामदेव, बापू को दी श्रद्धांजलि

LIVE: राजघाट पहुंचे बाबा रामदेव, बापू को दी श्रद्धांजलि 

नई दिल्ली।विदेशों में मौजूद काले धन को भारत में लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव का आंदोलन आज से दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू हो रहा है। बाबा रामदेव आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए आज सुबह अहमदाबाद से दिल्ली पहुंच चुके हैं। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वह देश के जल, जंगल और जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। रामदेव के मुताबिक इन्हें लूटा जा रहा है। योग गुरु ने कहा कि वह भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। अन्ना हजारे के न आने पर बाबा रामदेव ने कहा कि उनके साथ देश और उसकी जनता है। एयरपोर्ट से योग गुरु राजघाट के लिए रवाना हो चुके हैं। वहां से शहीद पार्क होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे। बाबा रामदेव ने अभी साफ नहीं किया है कि वे अनशन करेंगे या फिर धरना प्रदर्शन। उन्होंने कहा है कि इस बारे में फैसला रामलीला मैदान पहुंचकर लिया जाएगा। इस बीच, उनके समर्थक बड़ी तादाद में रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं।


दूसरी तरफ, करीब 14 महीने बाद एक बार फिर बाबा रामदेव के आंदोलन के लिए रामलीला मैदान सजधज कर तैयार है। काले धन की वापसी के लिए गुरुवार से शुरू होने वाले आंदोलन के लिए मैदान में एक लाख वर्गमीटर का वाटरप्रूफ पंडाल खड़ा किया गया है। पिछले साल जून में लगे पंडाल की तुलना में इस बार पंडाल में सादगी नजर आती है। मैदान में समर्थकों के प्रवेश के लिए छह द्वार बनाए गए हैं, जिनमें से पांच चालू रहेंगे और एक आपातकाल के लिए सुरक्षित रहेगा। हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए मैदान में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मैदान में तीस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
बुधवार दोपहर आई बारिश की वजह से मैदान की खाली जमीन पर जमा पानी व कीचड़ बाबा के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। हालांकि नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों को मैदान में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए वाटर पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैदान में निगम की ओर से साफ-सफाई रखने के लिए50 सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं।
* 25 अगस्त तक चलेगा आंदोलन, 30 अगस्त तक की मिली है अनुमति * एक लाख वर्गमीटर कवर एरिया * 30 हजार लोग लेंगे भाग लेंगे * 300 स्नान घर * 500 शौचालय * 30 डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात
बाबा रामदेव के आंदोलन के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को मैदान में मीडिया की टीम भी अपनी तैयारियां करने में जुटी रही।